23/7/2021
झल्ली गल्लां
टीएमसी ने पर्चा फाड़ने के लिए क्या नोटिस दिया था???व्यंग
टीएमसी का छुटभैय्या ;
ओये झल्लेया! देख संसद में लोकतंत्र का कैसा मजाक उड़ाया जा रहा है। ओये बिना सदन की कार्यसूची में शामिल किए बगैर हमारे माननीय सांसद शांतनु सेन जी को निलंबित कर दिया।ओये हमने भी कच्ची गोलियां नही खेली हैं।अगर हमारे सेन दादा को तुरन्त बहाल नही किया गया तो हमने संसद के दोनों सदनो की कार्यवाही ठप्प कर देनी है
झल्ला
दादा! बात तो आप खूब भालो बोला।आपको तो बीच दरिया से मछियां पकडने का हुनर भी मालूम है लेकिन इक गल दस्सो?
जासूसी मामले को भुनाने के चक्कर मे सेन दादा ने वरिष्ठ सदन(राज्यसभा )में जो मंत्री के हाथों से छीन कर वक्तव्य के पुर्जे पुर्जे करके चेयर की तरफ उछाल कर सीना चौड़ा किया,क्या यह टीएमसी के नोटिस में शामिल था?
——/——-/——/——/—–/
Recent Comments