Ad

Tag: TMC

शारदा चिट में काला करने वाले अब सँसद को भी काला करने पर तुले

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये ममता +माया+मुलायम सिंह+नितीश आदि आदिअपने दोनों हाथ धोकर हसाडे पीछे ही पढ़ गए |बंगाली ममता वाले तो कल काली छतरी लेकर संसद में आ गए तो आज काली शाल ही ओढ़ आये |शारदा चिट घोटाले में इनके एक आध काले सांसद क्या पकड़े गए इन्होने तो विदशी काले धन को लेकर पूरी सांसद ही काली करने की ठान ली है|प्रश्न काल की ऐसे की भी तैसी करके रख दी है |ओये इन्होने काले धन पर चर्चा की मांग की थी जब उसे मान लिया गया और हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरी प्रोग्रेस भी दे दी तो ये विपक्ष के लोग सदन से भाग खड़े हुए | ओये ऐसे चलते हैं राज पाठ क्या कभी?

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी इन्होने कहीं से सुन लिया होगा के काले कपडे वाले कभी दरवेश हुआ करते थे इसीलिए पहले शारदा चिट में काल धन बनाया और अब काली छतरी और काली शाल के प्रति प्रेम बढ़ा रहे हैं और विदेशों में काला धन जमा करने वाले कालों को बचा रहे हैं इसीलिए झल्लेविचारनुसार तो “काले इनके कपडे +काला इनका वेश +गुनाहों भरे ये फिरें और खुद को कहें दरवेश” अरे भापा जी विदेशों से धन काला आएगा तो मुल्क को भी काला ही करेगा इसीलिए बेशक धन काला है मगर उसे सफ़ेद करके लाओ +जल्द लाओ

शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया

[नई दिल्ली] शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया
शारदा चिट फंड घोटाले में फंसी टीएमसी ने आज संसदीय कार्यवाही में व्यवधान डाला और पार्लियामेंट के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट करने का प्रयास किया | इन्होने प्रश्नकाल को स्थगित करके विदेशों में ब्लैक मनी पर चर्चा करने की मांग की| इनके साथ जे डी यूं +सपा+कांग्रेस के सांसद भी दिखाई दिए |गौरतलब है के शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई टी एम सी सांसदों की संलिप्तता पाई गई है और ममता बनर्जी तक भी आंच पहुँच रही है |
आज सुबह [मंगलवार]संसद के दोनों [लोकसभा+राज्य सभा] सदनों की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस [TMC] के सांसदों ने कालाधन के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।
टीएमसी सांसदों ने काला धन वापिस लाने सम्बन्धी नारे लिखी काली [बढ़ी] छतरियों को खोल कर व्यवधान पैदा किया | टीएमसी सांसद प्रश्नकाल को स्थगित कर ब्लैक मनी पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे | लोकसभा की स्पीकर एस महाजन ने इनकी मांग को खारिज कर दिया।