झल्लेदीगल्लां
पंजाबीचिंतक
ओए झल्लेया! ये लाफिंग जट्ट नवजोतसिंह सिद्धू को कौन से दिल/हृदय/हार्ट का वरदान मिला हुआ है।एक के बाद दूसरी असफलता मिलने के बावजूद पंजाब की राजनीति में मजबूती से खड़ा हुआ है।पहले बादलों से पंगा,फिर आप के केजरीवाल को ना फिर भजपा के मोदी को टाटा बाय बाय । कैप्टेन अमरिन्दर से अदावत फिर कांग्रेस से बगावत।ये सिलसिला कब खत्म होगा।
झल्ला
ओ भापा जी! सिद्धू के दिल मे ब्रिटेन के प्रधान मंत्री रहे विंस्टन चर्चिल की मजबूत आत्मा ने डेरा डाल लिया होणा है।तभी विफलताओं में भी सफलता तलाशने में लगे हुए हैं।अरे भाई !चर्चिल ने भी कभी कहा था कि सफलता की परिभाषा है , एक विफलता से दूसरी विफलता इसीलिए अपने लक्ष्य की और लगातार अग्रसर सिद्धू को विफल कहना प्रतिभाओं का अपमान होगा।
Recent Comments