Ad

Tag: TollProblem

गडकरी जी! टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई अभी भी कायम है

[मेरठ]केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावों के उपरान्त टोल प्लाजाओं पर मनमानी+लूट+और दबंगई कायम है जिसके फलस्वरूप अक्सर कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होती रहती हैं ऐसा ही एक टोल प्लाजा मेरठ में भी है|यहाँ से गुजरने वाले अधिकतर स्थानीय लोगों से मन मानी वसूली की जाती है|नवीनतम उदाहरण ६ जून का है |स्थानीय घरेलू छोटे वाहन संख्या १०८१ से पत्रकारों द्वारा इस प्लाजा का उपयोग किया गया सम्पूर्ण यात्रा १० किलोमीटर से कम थी इसके बावजूद छावनी से आईएचएम कालेज तक जाने के लिए ८०/=वसूले गए जबकि उसी मार्ग से आने के समय १५/=लिए गए |इस बाबत कोई बात करने को या सुणने को भी तैयार नहीं था |
एक तरफ सरकार स्थानीय लोगों को टोल से मुक्ति देने की घोषणा कर रही है तो दूसरी तरफ लगातार स्थानीय लोगों का ही शोषण हो रहा है |
टोल प्लाजा द्वारा दी गई रसीदों के कुछ रोचक निम्न तथ्य जाँच का विषय हो सकते हैं
अपराह्न ११.३८ बजे रसीद की क्रम संख्या ३२८०६३२ जबकि इसी दिन
अपराह्न २.५६ बजे दी गई रसीद पर क्रम संख्या २७३०२२९ हैं