Ad

Tag: Tourism

BJP Carry Bedi ‘s Line & Opposed Casinos in Puducherry

(Puducherry)BJP Carry Bedi ‘s Line & Opposed Casinos in Puducherry
The Puducherry unit of the Bharathiya Janata party (BJP) presented a memorandum to the territorial Lieutenant Governor Kiran Bedi on Tuesday in protest against the ruling Congress government to introduce casinos here.
A delegation of the party unit led by V Saminathan, an MLA, submitted the memorandum to Bedi at Raj Niwas, her official residence.
Later, a statement from her office said the memorandum referred to the possibility of the cultural base of Puducherry getting affected if casinos were permitted and hence approval for them must not be given.
In the statement, Bedi assured the BJP delegation that she would go through the petition and initiate appropriate action.
On Saturday, Bedi had rejected the government’s proposal to open casinos, lotteries and breweries to earn more revenue, saying they are considered against the spiritual ethos and social fabric of Puducherry.

86 Lac Bhakts Sought Blessings Of Mata Vaishno Devi:Highest in 5 Yrs

[Jammu]86 Lac Devotees Sought Blessings Of Vaishno Devi Shrine
The Vaishno Devi shrine in Jammu and Kashmir has recorded the highest arrival of pilgrims in the past five years, with nearly 86-lakh devotees visiting the temple in 2018.
There has been an increase of more than four-lakh pilgrims last year when as many as 85,86,541 pilgrims visited the cave shrine as compared to 81.78 lakh the preceding year. The number of pilgrims in 2016 was 81.73 lakh, officials of the Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board said.
The arrival of pilgrims in the shrine, located in Reasi district, is the highest in the past five years. It had dropped from 93.24 lakh in 2013 to 78.03 lakh in 2014, and further to 77.77 lakh in 2015 and 77.24 lakh in 2016,
In 1986, when the board took over the affairs of the shrine for better management, the annual footfall was around 14 lakh. Since then, there has been a steady increase every year, with the number of pilgrims touching an all-time high of 1.05 crore in 2012,

जापान में ४० मिलियन पर्यटकों को आकर्षित करने को २० देशों से ३० ब्लॉगर आमत्रित

[टोक्यो] जापान में ४० मिलियन पर्यटकों को आकर्षित करने को २० देशों से एक सप्ताह के लिए ३० ब्लॉगर आमत्रित
जापान ने 2020 में 40 मिलियन पर्यटकों को अपने यहां आकर्षित करने के प्रयास के तहत 20 देशों एवं प्रांतों के 30 ताकतवर प्रभावशाली व्यक्तियों को आमंत्रित किया
जापान नेशनल टूरिज्म आर्गेनाइजेशन (जेएनटीओ) ने एक विशेष परियोजना शुरू की है जिसके तहत 20 देशों एवं प्रांतों के 30 ताकतवर प्रभावशाली व्यक्तियों (ब्लागरों) को आमंत्रित किया जा रहा है |मार्च 2018 में देश के विभिन्न हिस्सों में इन्हें घुमाया जायेगा और प्रत्येक क्षेत्रा में विदेशी पर्यटन संसाधनों से उन्हें अवगत कराया जायेगा ।

Centre Opens Restricted Areas For TOURISM

[New Delhi] Centre Opens Restricted Areas For TOURISM
Under the Foreigners (Protected Areas) Order, 1958 and the Foreigners (Restricted Areas) Order, 1963, some areas have been declared as Protected and Restricted Areas for entry and stay of foreigners. However, with a view to promote tourism, some areas within the Protected/ Restricted Areas have been opened for tourism purpose, from time to time, which can be visited by foreign tourists, either in groups of two or more or as a couple in the case of husband and wife, or by individuals, after obtaining a special permit from the designated competent authority.
The entire area of the States of Manipur, Mizoram and Nagaland is excluded from the Protected Area Regime and this relaxation is presently valid till 31.12.2017.
This was stated by the Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju in a written reply to question by Shri Dhananjay Mahadik in the Lok Sabha today.

आईटीडीसी की गंभीर रूप से बीमार इकाइयों/होटलों को पट्टे[लीज]पर दिया जाएगा :डॉ.महेश शर्मा

[नई दिल्ली]आईटीडीसी की गंभीर रूप से बीमार इकाइयों/होटलों को पट्टे[लीज]पर दिया जाएगा :डॉ. महेश शर्मा
डॉ. महेश शर्मा ने ‘आईटीडीसी की बीमार इकाइयों के पुनरुद्धार के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव को भी जरूरी बताया |
केन्‍द्रीय पर्यटन (स्‍वतंत्र प्रभार), संस्‍कृति (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं नागरिक विमानन राज्‍यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने नई दिल्‍ली स्थित जनपथ होटल में भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के कामकाज की समीक्षा की
इस अवसर पर आईटीडीसी के वरिष्‍ठ अधिकारियों को सम्‍बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि अब से आईटीडीसी की बीमार इकाइयों/होटलों के पुनरुद्धार के लिए कार्य संस्‍कृति में व्‍यापक बदलाव लाना होगा।
समस्‍याओं की पहचान करने+जवाबदेही तय करने +समस्‍यानिवारण की समय सीमा तय करने और प्रगति पर लगातार नजर रखने के आदेश भी मंत्री द्वारा दिए गए |
मंत्री ने पुनरद्धार का फार्मूला बताते हुए कहा कि
ऐसे होटलों का पुनरुद्धार करने का प्रयास करेंगे जहां थोड़ी-बहुत प्रबंधकीय समस्‍याएं हैं। वहीं, दूसरी ओर उन होटलों को पट्टे (लीज) पर देना होगा जिनमें समस्‍याएं काफी गंभीर हैं। उन्‍होंने इस संबंध में जम्‍मू स्थित होटल अशोक का उदाहरण दिया। उन्‍होंने कहा कि विनिवेश अंतिम विकल्‍प होना चाहिए।
कर्मचारियों के साथ एक अलग बैठक में मंत्री ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि उनकी समस्‍याएं तीन माह के भीतर सुलझा ली जायेंगी। यही नहीं, कर्मचारियों के साथ बाकायदा विचार-विमर्श के बाद ही सभी मुद्दे सुलझाये जायेंगे।
पर्यटन मंत्रालय में अपर सचिव एवं आईटीडीसी के सीएमडी श्री गिरीश शंकर +पर्यटन मंत्रालय में सचिव डॉ. ललित पंवार, मंत्रालय के अधिकारीगण एवं आईटीडीसी के कर्मचारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

FM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also

[New DelhiFM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
]Finance Minister Arun Jaitley,Promising Growth to 8-8.5 % Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
The Union Finance Minister Shri Arun Jaitley has said that the facilities at India’s 25 Cultural World Heritage Sites are still deficient and require restoration.
While presenting the General Budget 2015-16 in the Parliament today, the Finance Minister Shri Jaitley has stated that the facilities like landscaping restoration, signage and interpretation centres, parking, access for differently abled, amenities for visitors including securities and toilets, illumination and plans for benefiting communities around them would be restored. The Union Finance Minister Shri Jaitley has proposed to provide resources to start work along these lines for the following Heritage Sites:
1] Churches & Convents of Old Goa
2]Hampi, Karnataka
3]Kumbalgarh and other Hill Forts of Rajasthan
4] Rani ki Vav, Patan, Gujarat
5] Leh Palace, Ladakh, J&K
6]Varanasi Temple town, UP
7]Jalianwala bagh, Amritsar, Punjab
8]Qutub Shahi Tombs, Hyderabad, Telangana
Shri Jaitley proposed to extend the Visas on arrival facility to 150 countries, in stages, after the success of the same issued to travelers of 43 countries.
Central Schemes Among Others Schemes Under Tourist Infrastructure Is delinked from Central support.
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley arrives Parliament House to present the General Budget 2015-16, in New Delhi on February 28, 2015.

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने नोएडा में रखी आधारशिला

[नई दिल्ली]दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने रखी आधारशिला
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान और भारतीय पाक संस्थान के परिसर भवनों की आधारशिला रखी
और संस्थानों से रोजगार सृजन, भारतीय संस्कृति और पाक कला को बढ़ावा मिलने का आशा भी व्यक्त की|
पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने आज नोएडा में कला के इतिहास, संरक्षण और संग्रहालय विज्ञान के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (एनएमआई) और भारतीय पाक संस्थान (आईसीआई) के परिसर भवनों की आधारशिला रखी। एनएमआई संस्कृति मंत्रालय का अंग है जबकि आईसीआई पर्यटन मंत्रालय के अधीन है।
इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं एक दशक से भी ज्यादा समय से अटके हुए थे परंतु दोनों मंत्रालयों ने कड़ी मेहनत से कम समय में ही इनकी निर्माण प्रक्रिया शुरू करना संभव कर दिया। उन्होंने कहा कि ये संस्थान युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने में मददगार होंगे।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि आईसीआई के पहले सत्र की शुरूआत 2017 में हो सकेगी और यह संस्थान अपने तरह के ही विदेशी संस्थानों से भी समझौता करेगा।
संस्कृति सचिव श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि एनएमआई अपना रजत जयंती मना रहा है और इसे छोड़कर देश में कोई दूसरा संस्थान नहीं है जो युवाओं को कला संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा हो। यह आगे चलकर देश में पर्यटन को बढ़ावा देगा।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma laying the Foundation Stone of the National Museum Institute, Ministry of Culture, in Noida, Uttar Pradesh on January 31, 2015.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh and the Secretary Ministry of Tourism, Dr. Lalit K. Panwar are also seen.

Foreign Tourist Arrival Compilation Grows Over Previous 2 Years

[New Delhi]Foreign Tourist Arrival Compilation Grows@ 6.8% Over Previous 2 Years
Ministry of Tourism Compilation Of Foreign Tourist Arrivals Shows a Growth of 6.8% in December 2014 over Previous Two Years And during the month of December 2014 Foreign Exchange Earnings From 15 Countries were Rs.12,875 crore
. FTAs during the Month of December 2014 was 8.77 lakh as compared to FTAs of
8.22 lakh during the month of December 2013 and
7.53 lakh in December 2012.
There has been a growth of 6.8% in December 2014 over December 2013.
FTAs during the period January- December 2014 were 74.62 lakh with a growth of 7.1%, as compared to the FTAs of 69.68 lakh with a growth of 5.9% during January- December 2013 over the corresponding period of 2012.
· The percentage share of Foreign Tourist Arrivals (FTAs) in India during December 2014 among the top 15 source countries was highest from USA (17.62%), followed by UK (11.44%), Bangladesh (10.22%), Canada (4.81%), Australia (4.75%), Russian Federation (3.91%), Malaysia (3.65%), Germany (2.58%), Sri Lanka (2.54%), China (2.25%), Japan (2.21%), France (2.19%), Singapore (2.11%), Pakistan (1.94%) and Thailand(1.62%).
Foreign Exchange Earnings [FEEs] during the month of December 2014 were Rs.12,875 crore as compared to Rs.11,994 crore in December 2013 and Rs.10,549 crore in December 2012.
The growth rate in FEEs in rupee terms in December 2014 over December 2013 was 7.3%.
· FEE from tourism in terms of US$ during January- December 2014 were US$ 19.657 billion with a growth of 6.6%, as compared to US$ 18.445 billion with a growth of 4.0% during January- December 2013 over the corresponding period of 2012.
file photo

बर्ड फ्लू की आशंका में सुखना लेक की सभी बत्तखें मारी और दस दिनों के लिए पर्यटन भी बंद

[चंडीगढ़]सुखना झील में बर्ड फ्लू की आशंका में पिछले चार दिनों में लगभग १०० बत्तखों को मार कर दफनाया जा चुका है |इससे पर्यटन उद्योग को आर्थिक हानि के साथ ही प्रशासन पर भी ऊँगली उठ रही हैं |शुरुआती दौर में मरी बत्तखों को पोस्टमार्टम के लिए जालंधर स्थित वन्य प्राणी रोग एवं जांच प्रयोगशाला ले जाया गया है जहां एक बत्तख में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है |जिसके फलस्वरूप लेक की सभी बत्तखों को मारने के आदेश दे दिए गए |इसके साथ ही लेक रोड पर पर्यटकों के आवागमन को भी दस दिनों के लिए सील कर दिया गया|जिससे लगभग २ लाख रूपये प्रतिदिन का नुक्सान हो रहा है |
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में पर्यटकों की पहली पसंद इस झील में और इसके आस पास रहने वाली बत्तखों को कुछ भी खाने के लिए न देने की पर्यटकों पर कड़ी पाबंदी है जिसका पालन कराने के लिए हर समय गार्ड की तैनाती हैलेकिन पर्यावरण सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन पक्षियों को प्राकृतिक भोजन का सर्वथा अभाव है |