Ad

Tag: TourismMinistry

लालकिले का रखरखाव डालमिया को ही क्यों दे दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पर्यटन मंत्रालय के चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? हमने इतनी मेहनत करके लाल किले की धरोहर को सहेजने के लिए डालमिया जैसे देश सेवक ढूढ़ निकाले लेकिन ये कांग्रेसी हुए उनके सहयोगी वामपंथी बात का बतंगड़ बनाने पे तुले हुए हैं| औए २५ करोड़ रु लगा कर डालमिया साहिब लालकिले में पांच साल तक स्वच्छ पेयजल+बैठने के लिए बेंच+गाइड मेप+और ना जाने क्या क्या सुविधाएँ देने जा रहे हैं |इस पर भी लालकिले पे झंडा तो हमने ही फहराना है |इससे हसाड़े मुल्क का नाम विश्व भर में रौशन होगा के नहीं होगा?

झल्ला

ओ मेरे चतुर बादशाहो!बेशक यह अच्छा प्रयास है हो सकता है के कांग्रेस का झुकाव दूसरे बिडर इंडिगो की तरफ हो लेकिन इसके साथ ही अपने ऑफिस के डस्टबिन में भी झांक लो उसमे न जाने कितने ऐसे ही प्रपोजल डंप पढ़े हुए हैं |

भारत पर्यटन विकास निगम अथिति को स्‍वर्ण जयंती पर देगा एलीट कार्ड

itdc[नई दिल्ली]भारत पर्यटन विकास निगम ने स्‍वर्ण जयंती का “लोगो” किया जारी
पर्यटन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) 1 अक्‍टूबर, 2016 को अपनी स्‍थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्‍य में निगम की स्‍वर्ण जयंती को रोखांकित करने वाला एक लोगो को पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने जारी किया।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री विनोद जुत्‍शी और पर्यटन मंत्रालय तथा भारत पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार स्‍वर्ण जयंती समारोहों के मद्देनजर 24 सितंबर, 2016 से 8 अक्‍टूबर, 2016 तक के पखवाड़े के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस दौरान आईटीडीसी के सभी होटलों में रूम टैरिफ तथा खान-पान के संबंध में विशेष सुविधाएं दी जाएंगी,
इस दौरान प्रत्‍येक 50 वें अतिथि को एलीट कार्ड दिए जाएंगे,
आईटीडीसी के कुछ होटलों में 50 पौधे लगाए जाएंगे,
चित्रकारी एवं स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,
दिल्‍ली के होटलों को रोशनियों से सजाया जाएगा,
1 अक्‍टूबर, 2016 को आईटीडीसी के होटलों में आने वाले मेहमानों को स्‍मारिकाएं भी भेंट की जाएंगी,

मोदी भापे!कृष्णा सर्किट+गांधी थीम का अंजाम भी कहीं महाभारत सर्किट की तरह तो नहीं होगा

1jamosjhalla

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सेंट्रल टूरिज्म मिनिस्ट्री चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हसाडे मुल्क में अब कृष्णा सर्किट से राजस्थान+हरियाणा और महात्मा गांधी थीम से गुजरात में पर्यटकों की बाद आ जानी है|सरकार ने स्वदेश दर्शन स्कीम के अंतर्गत २७५ करोड़ रुपये सैंक्शन कर दिए हैं|ओऐ देखना अब हमारा मुल्क ४० पायदान से ऊपर उठ कर पर्यटन के छेत्र में शुरूआती पायदान पर आ जाना है

झल्ला

भापा जी!आप जी की ये गल तो सोलह आने सच है लेकिन भारतीय राजनीती का इतिहास डराता रहता है |यूपी में कभी महाभारत सर्किट की घोषणा की गई थी+शिलालेख लगाए गए+फोटुएं छपवाई गई+ एक विशेष छेत्र में दावतें उड़ाई गई लेकिन आज महाभारत तो दूर रहा इसका सर्किट और सर्किट के नामलेवा भी कहीं नजर नही आते |इसीलिए मोदी भापे!कृष्णा सर्किट+गांधी थीम का अंजाम भी कहीं महाभारत सर्किट की तरह तो नहीं होगा

अप्रैल२०१२ के बाद के होटलों में वर्षा जलसंचयन प्रणाली के लिए जारी हुए दिशा निर्देश

[नई दिल्ली]टूरिज्म मिनिस्ट्री ने होटल+गेस्ट हाउस में वर्षा जल संचयन प्रणाली के लिए दिशा निर्देश जारी किये
पर्यटन मंत्रालय ने होटल और गेस्ट हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट+अपशिष्ट प्रबंधन+वर्षा जल संचयन प्रणाली के लिए दिशा निर्देश जारी किये
स्टार होटलों, हेरिटेज होटलों, गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस अपार्टमेंट श्रेणी के होटलों में मलजल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली के संबंध में प्रावधान इस प्रकार होंगे –
[I]स्टार होटलः-
मलजल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली अनिवार्य होगी। हालांकि जिन होटलों ने निर्माण कार्य पूरा होने का प्रमाणपत्र एक अप्रैल, 2012 से पहले प्राप्त कर लिया है, उनके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का होना अनिवार्य शर्त नहीं है।
[II] हेरिटेज होटल एवं गेस्ट हाउसः- कचरा प्रबंधन प्रणाली अनिवार्य है।
III] अपार्टमेंट होटलः- अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, जल संचयन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार निपटान/पुनर्चक्रण (रीसाइकिलिंग) अनिवार्य है।

आगमन पर पर्यटक वीज़ा”(वीओए)योजना में दक्षिण कोरिया को भी शामिल किया

आगमन पर पर्यटक वीज़ा” (वीओए)योजना में दक्षिण कोरिया को भी शामिल किया
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार भारत में अब आगमन पर वीजा पाने वाले १२ देश हुए | इससे पूर्वयह स्टेटस पाने वाले ११ देशों में फिनलैंड+जापान+लग्‍जमबर्ग+न्‍यूजीलैंड + सिंगापुर + कम्‍बोडिया+ इंडोनेशिया+ वियतनाम+ फिलिपिन्‍स+लाओस +म्‍यांमार हैं |
भारत में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उपाय के रूप में सरकार ने जनवरी 2010 में पर्यटन के लिए भारत का दौरा करने वाले नागरिकों के लिए ”आगमन पर पर्यटक वीज़ा” (वीओए) योजना शुरू की थी। हाल ही में भारत सरकार ने दक्षिण कोरिया के लिए ”आगमन पर पर्यटक वीज़ा” (वीओए) योजना का विस्‍तार किया था जिसके लिए मंत्रालय ने 15 अप्रैल 2014 की प्रभावी तिथि से आंकड़े प्राप्‍त शुरू कर दिये हैं। मई 2014 माह के दौरान जारी किये गये ”आगमन पर पर्यटक वीज़ा” (वीओए) की महत्‍वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं:-
[1] मई 2014 माह के दौरान इस योजना के अंतर्गत 1833 वीओए जारी किये गये जबकि मई 2013 में वीओए की संख्‍या 1114 थी, जो 64.5 प्रतिशत वृद्धि का सूचक है।
[2]जनवरी-मई 2014 के दौरान इस योजना के अंतर्गत 9841 वीओए जारी किये गये जबकि 2013 में इस समयावधि के दौरान 8266 वीओए जारी किये गये जो 19.1 प्रतिशत वृद्धि का सूचक है।
[3]मई 2014 के दौरान इस योजना के अंतर्गत 12 देशों में दक्षिण कोरिया (369), जापान (329), सिंगापुर (286), फिलिपिन्‍स (274), न्‍यूजीलैंड (239), इंडोनेशिया (195), फिनलैंड (83) म्‍यांमार (26), वियतनाम (80), कम्‍बोडिया (11), लग्‍जमबर्ग (3) और लाओस (0) के नागरिकों को वीओए जारी किये गये।
[4]जनवरी-मई 2014 के दौरान इस योजना के अंतर्गत जापान (2303), न्‍यूजीलैंड (1866), फिलिपिन्‍स (1461), इंडोनेशिया (1375), सिंगापुर (1315), दक्षिण कोरिया (562), फिनलैंड (549), म्‍यांमार (190), वियतनाम (96), लग्‍जमबर्ग (61), कम्‍बोडिया (58) और लाओस (5) के नागरिकों को वीओए जारी किये गये।
[ 5[जनवरी-मई 2014 के दौरान सर्वाधिक वीओए नई दिल्‍ली एयरपोर्ट (4711), मुंबई (2001), चेन्‍नई (1249), बैंगलौर (620), कोलकाता (610), कोच्चि (293), हैदराबाद (258) और त्रिवेन्‍द्रम (99) जारी किये गये।