Ad

Tag: TransferOfPoliceOfficersInUP

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

[लखनउ,यूपी]उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
सी एम अखिलेश यादव ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 50 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात शिवशंकर यादव को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह राजूबाबू सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 30वीं वाहिनी पीएसी[गोण्डा]में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक [क्षेत्रीय]अभिसूचना स्वप्निल को अमेठी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक को बलिया का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आर्थिक अपराध शाखा [कानपुर]में पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि को कानपुर देहात के पुलिस प्रमुख पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
औरैया के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को इसी पद पर बहराइच भेजा गया है। वह सालिकराम का स्थान लेंगे जिन्हें क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
सीबीसीआईडी लखनउ में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह बालेन्दु भूषण सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है। चौंतीसवीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक प्रतीप कुमार मिश्र को भदोही के पुलिस कप्तान पद पर तैनाती दी गयी है।LawAndOrderInUP
बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में उपसेनानायक बाबूराम को आर्थिक अपराध शाखा कानपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शाखा मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह को आर्थिक अपराध शाखा लखनउ में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गयी है।
महिला शिकायत प्रकोष्ठ सीआईडी लखनउ में तैनात पुलिस अधीक्षक गीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनउ के पद पर भेजा गया है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को पुलिस प्रशिक्षण स्कूल गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा सरकार ने फर्रखाबाद, एटा, कुशीनगर, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, सीतापुर, मउ समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिये हैं।