Ad

Tag: Transparency In vacant seats

घरेलू हवाई यात्रा के सस्ते टिकटों के लिए जेटएयरवेज की भारी सेल: यह ऍफ़ डी आई आकर्षित करने के लिए है क्या ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

निजी विमानन कंपनी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा |देख अब हवाई यात्रा कितनी सस्ती हो गई |आम आदमी को हवाई यात्रा करवाने का सपना पूरा हो रहा है |२२५०/=में हवाई जहाज़ की यात्रा करने का मौका सभी को मिलेगा बोले तो आने वाले फेस्टिवल्स का मज़ा दोगुना हो जायेगा| |हसाडी जेट एयरवेज ने यह कमाल करके सबको बेहाल कर दिया है |देखना कुछ दिनों में बाकी एयर लाइन्स भी हमारा अनुसरण करने लगेंगी|

झल्ला

हाँ जी ये सेल लगा कर जो आप जी ने टिकटों के दामो में भारी छूट एनाउंस की है उससे कम से कम देश में ५० से अधिक शहरों के दर्शन करने की लाखों लोगों की हसरत पूरी हो सकेगी|इसके साथ यह कहना भी लाज़मी है | अक्सर देखा जाता है के जब लाभार्थियों मेरा मतलब है यात्रियों की भारी भीड़ आने लगती है तब सीटों के कमी का रोना शुरू कर दिया जाता है |इसीलिए झल्लेविचारानुसार पारदर्शिता के लिए प्लेन्स में खाली सीटों का विवरण रोजाना नेट पर डालना जरुरी किया जाना चाहिए|वैसे एक बात बताओ के ये टिकटों के दामो में भारी कटौती का एलान किस कारण किया गया है?[१]सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर?[२]डी जी सी ऐ के सर्कुलर पर ?[३]या फिर विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ?