Ad

Tag: Tripura

त्रिपुरा के पश्चात् मूर्ति विखंडन की घटनाओं की निंदा करते हुए केंद्र से तत्काल कार्यवाही के आदेश

[नई दिल्ली]|त्रिपुरा के पश्चात् मूर्ति विखंडन की घटनाओं की निंदा करते हुए केंद्र से तत्काल कार्यवाही के आदेश
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इनकी रोकथाम के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से परामर्श किया |
गृह मंत्रालय ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए राज्‍यों से कहा है कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाएं। ऐसी घटनाओं में लिप्‍त लोगों के खिलाफ संबंधित नियमों के अंतर्गत मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
देश के कुछ इलाकों से मूर्तियों की तोड़-फोड़ की घटनाओं की शिकायत मिली है।
मालूम हो के त्रिपुरा में वाम दलों का गढ़ ध्वस्त होने के पश्चात् वहां लेनिन की मूर्ति को ढा दिया गया ,जिसे लेकर वामपथियों के साथ ही समूचा विपक्ष भाजपा सरकार के विरुद्ध एकजुट हो गया है| लेनिन रूस के वामपथि विचारधारा के कट्टर नेता थे| भाजपा नेताओं का कहना है के अभी भी त्रिपुरा में वामपंथी केयरटेकर सरकार है इसके बावजूद घटना पर तत्काल नोटिस लेते हुए कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं |गौरतलब हे के जिस क्रेन से लेलिन की मूर्ति को गिराया गया उसका ड्राईवर गिरफ्तार कर लिया गया है चूँकि यह जमानती अपराध था सो उसे जमानत मिल चुकी है |

Rahul Respect Mandate And Encourage Congressmen To Win Back Trust

[New Delhi] Rahul Respect Mandate And Encourage Congressmen To Win Back Trust
Breaking his silence on the party’s defeat in three northeast states, Congress president Rahul Gandhi today said he respected the mandate of people in the region and was committed to winning back their trust.
Results for assembly elections in Tripura, Meghalaya and Nagaland were declared on Saturday.
The Congress lost Meghalaya and failed to score a single seat in Tripura and Nagaland.
The party won 21 seats in Meghalaya, where it was in power, and could not garner the support of regional outfits to cobble together a coalition government.
Top party leaders Ahmed Patel and Kamal Nath rushed to Shillong to talk to regional parties but to no avail.
Gandhi had announced on Thursday that he would visit his 93-year-old grandmother in Italy over the Holi weekend.
Top party leaders had refrained from making any comment on the results
Gandhi Tweeted
“The Congress party respects the mandate of the people of Tripura, Nagaland and Meghalaya.
We are committed to strengthening our party across the North East and to winning back the trust of the people.
My sincere thanks to each and every Congress worker who toiled for the party”.

PM Greets 3 Northern States on their Statehood Day

Prime Minister greets the people of 3 Northern State Sisters on their Statehood Day
The Prime Minister also tweeted his greetings in local languages of these states.
Prime Minister Sh Narendra Modi greets the people of [1] Meghalaya[2]Tripura [3]Manipur on their Statehood Day
[1]Greeting People of Meghalaya, the Prime Minister said
“My dear sisters and brothers of Meghalaya,
My greetings on your Statehood Day. I extend my best wishes for Meghalaya’s development journey.
During my recent visit to the Northeast, I was fortunate to have inaugurated the first train that brought Meghalaya on India’s railway map. This will add tremendous impetus to Meghalaya’s progress.
I am committed to leaving no stone unturned to ensure that the dreams of Meghalaya’s youngsters are fulfilled and they get opportunities to shine.”
[2]Greeting the people of Tripura,Shri Modi said
“My fellow citizens of Tripura,
Warm greetings on your Statehood Day.
I have very fond memories of my visit to Tripura in December last year. I will always remember your warm nature and the excellent hospitality.
[3]Greeting People of Manipur, the PM said
“Dear Friends,
On the Statehood Day of Manipur, I convey my greetings. I hope Manipur scales newer heights of progress in the years to come.
I can never forget the enthusiasm with which I was welcomed to Manipur during my recent visit. I was fortunate to join the Sangai Festival, which showcases Manipur’s rich culture.
We are very proud of the hardwork and dynamism of the people of Manipur. We are committed to doing everything possible that will give an impetus to Manipur’s all-round development.”

७बहनों के नाम से विख्यात”अनन्वेषित स्वर्ग”से लोकसभा की२४सीटों के लिए पौने तीनकरोड़ मतदाता वोट डालेंगे

सात बहनों के नाम से विख्यात अनन्वेषित स्वर्ग [ Paradise Unexplored ]की सात स्टेटस से दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता कुल २४ सांसदों को चुन कर भेजेंगे[२,७०,००,२ ० ६] दूरस्थ इलाकों में शामिल अरुणाचल प्रदेश+असाम+मेघालय +मणिपुर+मिजोरम+ नगालैंड+त्रिपुरा में मतदान के प्रति पर्याप्त जागरूकता हैयहाँ भारत के कुल छेत्रफल का ७% एरिआ ही है जबकि आबादी केवल ३.७%लगभग है| १५ वी लोक सभा के लिए यहाँ पर ८९.९९% [नगालैंड] तक वोट डाले गए थे| १८ से २५ वर्ष तक की आयु वाले मतदाता भी ३४.६८% [मिजोरम]तक हैं| चार राज्यों में केवल दो दो सीटें हैं और दो राज्यों में तो केवल एक एक सीट ही है असाम में १४ सीटें हैं | महिला मतदाताओं की संख्या ५०.९५%[मणिपुर]तक है| अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों के प्रत्याशियों को खर्च सीमा ५४ लाख रुपये प्रति दी गई है जबकि शेष २२ उम्मीदवारों के लिए यह सीमा ७० लाख रुपये हैं |
क्र स .स्टेट कैपिटल === संसदीय छेत्र == मतदान केंद्र ========मतदाता महिलायें ====आयु १८-२५======२००९का मतदान खर्च
[1]अरुणाचल प्रदेश ==ईटानगर======२ ==========२१५८============७३५१९६ ====५०.०९%=====१७% =======६८.१६%==== ५४लाख
[२]असाम=========दिसपुर======14 ===========२४२७५ १८७२२३२५ ४८.२% १६.६% ६९.५३%==== ७०
[३] मेघालय =======शिलोंग ======२============२५६२===========१५५३०२८====५०.४३%======२२.६२%======६४.३८%==== ७०
[४]मणिपुर========इम्फाल ===== २============२६६२============१७३९००५====५०.९५%======१८.८६%======७७.१४%=== ७०
[५]मिजोरम=======ऐज़ौल ====== १==============११२५===========६९६४४८=====५०.७%======३४.६८%=====५१.८%==== =७०
[६]नगालैंड=======कोहिमा===== १============= २०५९============११७४६६३=====५०.६१%=====१५.८७%=====८९.९९%== =७०
[७]त्रिपुरा========अगरतल्ला== २==============[३०९५+=============२३७९५४१== ४९.४%=== १७.९% ====८४.४५%== ==७०
+२२८३] चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव केलिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 प्रतिशत की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 प्रतिशत है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।== 2 सीटों में से में १सीट पर 50%मतदान हुआ|
[2] असम ,[दिसपुर]14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा। यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे। राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 प्रतिशत 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 प्रतिशत है। सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर रुपए 70 लाख कर दी गई है।
[3] मेघालय ,[शिलोंग ] दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। यह मतदान 2,562 केंद्रों पर होगा जो 2,165 स्‍थानों पर है। राज्‍य में कुल 15,53,028 मतदाता हैं जिनमें 28 फरवरी 2014 को 22.62 प्रतिशत 18 से 25 आयु-वर्ग से हैं, 50.43 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। प्रति उम्मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।मेघालय
[4]मणिपुर ,[इम्फाल ]दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 प्रतिशत है। प्रति उम्‍मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।
[5]मिजोरम ,[ ऐज़ौल [एकमात्र] संसदीय क्षेत्र] में 9 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 1,032 मतदान स्‍थलों में स्थित 1,125 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 6,96,448 मतदाताओं में से 34.68 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 50.7 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है।
[6] नागालैंड [कोहिमा ]नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 09 अप्रैल 2014 को होगा। इसके लिए मतदान 1,856 मतदान स्थलों पर स्थित 2,059 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा। 10 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 11,74,663 मतदाताओं में से 15.87 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 50.61 प्रतिशत है। राज्य में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।
[7]त्रिपुरा [अगरतला ]त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है
[ब्यूरो]

असम और त्रिपुरा की १८ सीटों के लिए ३ दिनों में २१ करोड़ मतदाता वोट डालेंगें

16वीं लोकसभा के चुनाव के लिए [1]असम+ [२]त्रिपुरा राज्यों से सम्बंधित तथ्‍य पत्र के अनुसार [अ]असम के 14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा।इस राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 % 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 %है
यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे।
[आ]त्रिपुरा की २ सीटों के लिए ७ और १२ अप्रैल को चुनाव होंगे जिसके लिए २२८३लोकेशनों पर ३०९५ पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे २३७९५४१ मतदाता हैं जिनमे 49.04% महिलाएं हैं और 17.9% १८ से २५ आयु वर्ग में हैं