Ad

Tag: UdhavThackeray

Udhav Govt Brings Bonded Doctors On Par With Docs on Contract

(Mumbai) Udhav Govt Brings Bonded Doctors On Par With Docs on Contract
Maharashtra Chief Minister Uddhav
Thackeray said the decision will help intensify the fight against COVID-19 and provide a morale booster to the medical workers.
As per the revised salaries, bonded doctors working in
tribal belts will get Rs 75,000 instead of Rs 60,000
Specialist doctors on bond in the tribal belts will now get Rs 85,000 instead of Rs 70,000,
In other parts of the state, MBBS doctors will get Rs 70,000 instead of Rs 55,000,
while specialists will get Rs 80,000 instead of Rs 65,000
In Maharashtra, all MBBS, MS, MD, diploma and super specialty doctors graduating from government and municipal medical colleges have to render mandatory service to the government for a stipulated period.

Devgan’s 100th Film TanhaJi Tax Free in Maharashtra

(Mumbai )Ajay Devgan’s 100th Film TanhaJi Tax Free in Maharashtra
The Maharashtra Cabinet on Wednesday approved a proposal to make Ajay Devgn-starrer “Tanhaji: The Unsung Warrior” tax-free in the state.
The film based on Chhatrapati Shivaji Maharaj’s trusted lieutenant Tanaji Malusare, who played a pivotal role in capturing the Kondana fort, now known as Sinhagad Fort located near Pune, has grossed over Rs 150 crore since it its release on January
Last week, the chief minister himself Uddhav Thackeray brought up the topic about the film in the Cabinet.
The film, starring Ajay Devgn, Saif Ali Khan and Kajol, has been directed by Om Raut.

उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार

(मुंबई)उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार
#उद्धवसरकार ने #विश्वासमत हासिल किया जबकि भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया पूर्व सी एम #देवेंद्रफडणवीस ने
सदन की कार्यवाही को वन्देमातरम से शुरू नही किये जाने
प्रोटेम स्पीकर को रात 1 बजे बदले जाने
शपथ नेताओं के नाम पर लिए जाने के विरोध में भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित किया। यह गठबंधन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है।
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
रविवार को #विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद #राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया ,था
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
फोटो अजित पवार