[जालंधर,पंजाब]पंजाब उड़ाने भेजी गई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद |अब तक पाक सीमा से पंजाब में 143 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की जा चुकी है
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर से आज 21 पैकेट हेरोईन बरामद किया है।
एक विदेशी शाटगन तथा तीन कारतूस भी बरामद किया गया है।
नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 105 करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनील पालीवाल के अनुसार अमृतसर सेक्टर के नारली सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों को भारतीय सीमा में कुछ पैकेट फैंकते देखा
इस पर जवानों ने ललकारा तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की इस पर तस्कर मौके से भाग गए।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को गुरदासपुर सेक्टर के दरिया मंसूर इलाके में बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।
file photo
Tag: UdtaPunjab
पंजाब उड़ाने आई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद
सलमान ने ‘उड़ता पंजाब’ की तरह महिलाओं को गाली नहीं दी
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओऐ झल्लेया ये क्या हो रहा है ?सलमान खान अब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन पर भी दबंगई दिखाने लग गए| पहले तो महिलाओं के बलात्कार सम्बन्धी घिनौना ब्यान दे दिया फिर माफ़ी मांगने कमीशन के सामने भी नहीं पहुंचे|ओऐ अब महिलाओं ने सलमान की निकाल के रख देनी है सारी दबंगई+शबंगई
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजान!आपलोगों ने महिलाओं को अपमानित करने वाली गालियों से भरी फिल्म “उड़ता पंजाब” के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला ,अब सलमान के पीछे पढ़े हो|अरे भापा जी सलमान ने अपनी थकन+दर्द को ब्यान करने को उत्तर दिया है किया है |उड़ता पंजाब की तरह महिलाओं को गालियां नहीं दी |
मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं
[लखनऊयूपी] मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं केजरीवाल और राहुल के बाद अब मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूद पढ़ी हैं |यूपी की पूर्व मुख्य मंत्री ‘माया’ ने पंजाब के हालत पर बनी फिल्म “उड़ता पंजाब” में किसी भी “माया” से इंकार किया है| गौरतलब हे के पंजाब में कथित ड्रग के काळा धंदे पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर को सेंसर बोर्ड ने एक राज्य को बदनाम किये जाने की आशंका से ८९ कट्स का सुझाव दिया है| इस फिल्म को लेकर प्रोडूसर अनुराग कश्यप और पहलाज निहलानी ने एक दूसरे पर तलवारे खींची हुई हैं जिसके परिपेक्ष्य में अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा हुआ है|
Adding’Masala’In UdtaPunjab Row,Kashyap Calls CBFC a ‘Blackmailer’
[Mumbai]Adding ‘Masala’ In Udta Punjab Row, Kashyap Calls CBFC a Blackmailer
Filmmaker Anurag Kashyap has said that he felt blackmailed throughout his battle with the Censor Board over the certification for his upcoming movie “Udta Punjab”.
Kashyap said in all his previous run-ins with either the board or the government, he never felt he was being silenced, but this particular case was different.
“… I never felt that I was being silenced or blackmailed into doing something against my will. All those battles were a fair fight of belief systems, all those fights were not being lost, not knowing what’s going on.
“All those battles we knew who and what the enemy was, be it a person, a thought or just the understanding of the board.
He posted on Facebook,This one is different. This was blackmail, this has been a wall of lies.
We got the official letter in a day after going to press and immediately after the first hearing of the court,”
.Kashyap’s fresh post came hours after he along with other leading Bollywood celebrities held a joint press meet to express their anger towards board’s objections to certain portions of the film, which is based on substance abuse in North Punjab and its effect on youth.
The “Bombay Velvet” director said Pahlaj Nihalani has been lying and pressuring them to delay the release of the film, slated to hit theatres on June 17.
Kashyap Said His accusing me of taking money from AAP is not just a lie, is a diversion from the real issue to make the fight for a filmmaker’s right into a political battle.
And in this he is being helped by all the trolls to make sure that the real issue somewhere is lost in the political blame game.”
Kashyap requested his fans to not believe in the gossip being spread online while also making it clear that he had no political affiliation.
“No I am not a member of AAP or Congress not do I associate with any other political party.
I have made more films without a fees than anyone else and I don’t take money that is not earned from anyone.” .
Recent Comments