Ad

Tag: UNHCR

मोदीभापे !पुरुषार्थी हैं सो हमे हमारे हक से भी महरूम कर दिया

#विभाजनपश्चातविभीषिका

#दिलकेफफोले

#मोदीभापे !

रिफ्यूजी बनाया मुल्कों की सियासत ने हमे

हमारे जुनून ने हमे पुरुषार्थी ही रहने दिया

शिवभक्त पी गए गरल जो मिला जमाने से

सो हमे हमारे हक से भी महरूम कर दिया

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

 

भारत ने शरणार्थियों की पीड़ा के प्रति जागरूकता के लिए विश्व शरणार्थी दिवस मनाया

[नयी दिल्ली]भारत ने शरणार्थियों की पीड़ा के प्रति जागरूकता के लिए विश्व शरणार्थी दिवस मनाया
शरणार्थियों की पीड़ा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी आयुक्त[UNHCR] [यूएनएचसीआर]ने विश्व शरणार्थी दिवस के मौके पर भारत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
यूएनएचसीआर ने एक बयान में कहा, ‘‘आज विश्व शरणार्थी दिवस है। इस दिन हम शरणार्थियों के साहस और संयम का जश्न मनाते हैं तथा दुनिया भर में विस्थापित हुए लोगों का समर्थन के लिए साथ आते हैं।’’ मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता और यूएनएचसीआर के समर्थक जॉन अब्राहम ने अफगानिस्तान+म्यामांर+श्रीलंका +सोमालिया के युवा शरणार्थियों से बातचीत की। उन्होंने ‘सार्थक जीवन जीने और शिक्षा के महत्व और सशक्तीकरण के बारे में बात की।’ दिल्ली में मशहूर फोटोग्राफर रघु राय की ओर से ली गई तस्वीरों की प्रदर्शनी के साथ शरणार्थी दिवस मनाया गया। इसका आयोजन दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सहयोग से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर किया गया।