Ad

Tag: Union Minister for Micro

“सूक्ष्‍म+लघु+मझौला उद्यम बना ,आईएसओ ९००१सर्टिफिकेट पाने वाला, भारत सरकार का पहला मंत्रालय

“सूक्ष्‍म+लघु+मझौले उद्यम बना आईएसओ ९००१ सर्टिफिकेट पाने वाला भारत सरकार का पहला मंत्रालय
सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय को आईएसओ 9001
सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय को आईएसओ 9001: 2008 प्रमाण पत्र दिया गया है इससे विकास और तरक्‍की को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ बढ़ावा मिलने की आशा बढ़ी है |
केंद्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र ने इस मौके पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि पहली बार भारत सरकार के किसी मंत्रालय को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया। उन्‍होंने आईएसओ मानकों के अनुरूप पद्धति और प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए अधिकारियों और स्‍टॉफ की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्‍होंने वायदा किया कि आईएसओ मानकों को लागू करके मंत्रालय सुधार के क्षेत्रों की पहचान करवाएगा और इससे कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही भी आएगी।
कैबिनेट सचिवालय ने आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने के लिए सभी मंत्रालय/विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके अनुसार ही इस मंत्रालय ने दिसंबर, 2013 में अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra showing the ISO 9001:2008 certificate, demonstrating the Ministry’s mission of promoting the growth and development of Micro, Small and Medium Enterprises with dedication and commitment, in New Delhi on October 22, 2014.
The Secretary, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Madhav Lal is also seen.

पीएम ने कमसरकार+अधिकशासन के नारे को चरित्रार्थ करते हुए श्रममुद्दों को सुलझाने के लिए५नईपहलों को लांच किया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने श्रम योगी’ को राष्‍ट्र योगी’ और ‘राष्‍ट्र निर्माता’ बनाने के लिए कम सरकार और अधिक शासन के अपने चुनावी नारे को चरित्रार्थ करते हुए श्रमिकों की नजर से श्रम मुद्दों को सुलझाने के लिए पांच नई पहलों की शुरुआत की |१६ फार्मो के स्थान पर केवल एक फ़ार्म बनाया गया |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज श्रमिकों की नजर से श्रम मुद्दों को समझने की पुरजोर वकालत की, ताकि उन्‍हें संजीदगी के साथ सुलझाया जा सके।
नई दिल्‍ली में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय श्रमेव जयते कार्यक्रम में पांच नई पहलों की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह का सम्‍मानजनक नजरिया अपनाने से ‘श्रम योगी’ (श्रमिक) पहले ‘राष्‍ट्र योगी’ और फिर ‘राष्‍ट्र निर्माता’ बन जायेंगे।उद्घाटन की लीक से हटते हुए दीप प्रज्वलनं नहीं हुआ फीता भी नहीं काटा गया वरन ऑन लाइन लाखों एस एम एस भेज कर इस समारोह की शुरुआत की गई|
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्‍ट्र के विकास में ‘श्रमेव जयते’ की उतनी ही अहमियत है जितनी ‘सत्‍यमेव जयते’ की है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार को अपने नागरिकों पर अवश्‍य भरोसा करना चाहिए और दस्‍तावेजों के स्‍व-प्रमाणन की इजाजत देकर इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्‍होंने कहा कि श्रमेव जयते कार्यक्रम के तहत आज जिन विभिन्‍न पहलों की शुरुआत की गई है, वे भी इस दिशा में अहम कदम हैं।
प्रधानमंत्री ने एक साथ अनेक योजनाओं का शुभारंभ करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की जिनके अंतर्गत श्रमिकों के साथ-साथ नियोजकों के हितों का भी ख्‍याल रखा गया है। उ
उन्होंने बताया कि श्रम सुविधा पोर्टल ने महज एक ऑनलाइन फॉर्म के जरिये 16 श्रम कानूनों का अनुपालन आसान कर दिया है।
उन्‍होंने कहा कि निरीक्षण के लिए यूनिटों का अनियमित चयन करने की पारदर्शी ‘श्रम निरीक्षण योजना’ से इंसपेक्‍टर राज की बुराइयों से निजात मिलेगी और इसके साथ ही कानूनों का बेहतर ढंग से पालन भी सुनिश्चित होगा।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर चिंता व्‍यक्‍त की कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में 27,000 करोड़ रुपये की विशाल राशि बगैर दावे के पड़ी है।
उन्‍होंने कहा कि यह रकम भारत के गरीब श्रमिकों के पसीने की कमाई है जो उन्हें लौटाई जाएगी
उन्‍होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सल एकाउंट नम्‍बर के जरिये कर्मचारी भविष्‍य निधि में सुनिश्चित की गई पोर्टेबिलिटी से इस तरह की रकम के फंस जाने और वास्‍तविक लाभार्थियों तक उसके न पहुंच पाने की समस्‍या से निजात मिल जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि व्‍यावसायिक प्रशिक्षण के राष्‍ट्रीय ब्रांड अम्‍बेसडर नियुक्‍त करने की पहल से आईटीआई विद्यार्थियों का गौरव और विश्‍वास बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर चुनिंदा ब्रांड अम्‍बेसडरों को सम्‍मानित भी किया।
प्रशिक्षु प्रोत्‍साहन योजना और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पुनर्गठित राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना (आरएसबीवाई) के कारगर क्रियान्‍वयन का भी आज शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘श्रमेव जयते’ कार्यक्रम दरअसल ‘मेक इन इंडिया’ विजन का ही एक अहम हिस्‍सा है, क्‍योंकि इससे बड़ी संख्‍या में युवाओं का कौशल विकास करने का रास्‍ता साफ होगा और इसके साथ ही भारत को आने वाले वर्षों में काबिल कर्मचारियों की वैश्विक जरूरत को पूरा करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, श्री कलराज मिश्र, श्री अनंत गीते तथा डॉ. हर्षवर्धन और केन्‍द्रीय श्रम राज्‍य मंत्री श्री विष्‍णु देव साय भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the launch of the Pandit Deen Dayal Upadhyay Shramev Jayate Karyakram, in New Delhi on October 16, 2014.
The Union Minister for Mines, Steel and Labour & Employment, Shri Narendra Singh Tomar, the Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra, the Union Minister for Heavy Industries and Public Enterprises, Shri Anant Geete, the Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan, the Minister of State for Mines, Steel and Labour & Employment, Shri Vishnu Deo Sai and the Secretary, Ministry of Labour and Employment, Smt. Gauri Kumar are also seen.

·
·
·