Ad

Tag: Union Minister Harsimrat Kaur Badal

Shiromani Akali Dal Seeks Production Subsidy For Farmers

[Bathinda,Pb]Shiromani Akali Dal[ SAD] Seeks Production Subsidy For Farmers
Shiromani Akali Dal (SAD) chief Sukhbir Singh Badal Wednesday sought production subsidy for farmers on the pattern of investment subsidy being given to the industry.
Former Punjab deputy chief minister said he had already requested Prime Minister Narendra Modi to introduce production subsidy concept for farmers.
“Production subsidy should be given to farmers on the pattern of investment subsidy given to the industry,” he said after interacting with party workers at Goniana
.Badal also accused Punjab Chief Minister Amarinder Singh of committing a fraud with farmers, claiming he had given “a signed affidavit” to farmers that the Congress government would wave their entire debt.
Meanwhile, Union Minister Harsimrat Kaur Badal alleged that Amarinder Singh was trying to “befool” the people of Punjab by stating that central funds had not been received to initiate work on the Kartarpur corridor.
On Kartarpur She said Punjab government does not acquire land, but blame the Centre for its failure,
file photo

“डोप टेस्ट” में नेताओं को छूट पर नेताओं ने कैप्टेन पर हमला बोला

[अमृतसर,चंडीगढ़] “डोप टेस्ट” में नेताओं को छूट पर नेताओं ने कैप्टेन पर हमला बोला
कैप्टेन को “डोप टेस्ट” के निर्णय पर विभिन्न नेताओं ने अपने अंदाज में घेरा |अकाली दल के सर्वोच्च नेता और पूर्व उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्र में उनकी पत्नी हरसिमरत कौर ने नेताओं पर डोप टेस्ट अनिवार्य किये जाने की मांग की है|
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार द्वारा डोप टेस्ट की घोषणा का स्वागत किया गया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नेताओं के डोप टेस्ट की भी मांग की है|
सुखबीर की पत्नी और केंद्र सरकार में कद्दावर मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर ने मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा हे के डोप टेस्ट का पालन सबसे पहले उन नेताओं को करना चाहिए जिन्होंने ७०% पंजाबियों को नशेड़ी कहा था|
गौरतलब हे के नशे पर बादलों के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में सत्ता तो हथिया ली लेकिन नशे के कारोबारियों के लिए फांसी की मांग की और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख करके इतिश्री कर ली |अब पोलिस और कर्मियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया है लेकिन मंत्री+विधायक को इससे छूट दी गई है जिसे लेकर वे आजकल सभी के निशाने पर हैं| आम आदमी पार्टी के नेता एच एस फुल्का ने भी अपने अंदाज में सरकार को घेरते हुए कहा के वह भी डोप टेस्ट करवाने को तैयार हैं उन्हें इसके लिए निर्धारित लेबोरेटरी का पता बताया जाय

प्रधानमंत्री “मोदी” ने दी नववर्ष २०१७ की बधाई

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री मोदी ने दी नववर्ष की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष २०१७ पर आज देशवासियों को बधाई दी।
मोदी ने नए साल में सभी के स्वस्थ रहने और जीवन में समृद्धि की कामना की।
मोदी ने ट्वीट किया ‘‘वर्ष 2017 की शुरूआत पर बधाई। यह वर्ष सभी को बेहतर स्वास्थ्य दे और सबके जीवन में खुशियां तथा समृद्धि लाए।
’Greetings on the start of 2017. May this year bring good health, happiness and prosperity in everyone’s lives.
पंजाब के मंत्रियों ने भी नव वर्ष की बधाइयां ट्वीट की है |
विपक्ष के निशाने पर आये कद्दावर मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर स्थित दरबार साहेब की फोटो के साथ ट्वीट किया
May the New Year bring warmth of love and a light to guide your path towards a positive destination. Happy New Year
मजीठिया की बहन औरउपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी केंद्रीय मन्तरी हरसिमरत कौर बादल ने विडियो अपलोड करके नववर्ष की बधाइयां दी है

SAD Moves Privilege Motion Against Congress Leaders Jairam And Renuka

[New Delhi]SAD Moves Privilege Motion Against Congress Leaders Jairam And Renuka, For Misbehaving With Their Leader Harsimrat Kaur
Shiromani Akali Dal (SAD) today moved a privilege motion in Rajya Sabha against Congress leaders Jairam Ramesh and Renuka Chowdhury for allegedly misbehaving with SAD member and union minister Harsimrat Kaur Badal.
Raising the issue of an alleged spat between the Congress leaders and the Food Processing Minister after Rajya Sabha was adjourned on Friday afternoon due to ruckus over AAP MP Bhagwant Mann’s controversial filming of Parliament House, Sukhdev Singh Dhindsa (SAD) demanded that the two should apologise for their behaviour or face privilege motion.
A minister, he said, has the right to speak in any House and the permission for the same was strictly between the Chair and minister.
Badal had sought permission of the Chair to speak on Mann’s act, he said and asked “What right do they have to obstruct.” Dhindsa also alleged that the two had misbehaved with Badal outside the House.
As the Congress members including the two in question strongly contested Dhindsa’s remarks, Deputy Chairman P K Kurien said a minister or a member can speak only with the permission of the Chair.
“That day, the Minister stood up requesting she be allowed to speak,” he said, adding the House was in pandemonium at that time.
Kurien, who was in the Chair on Friday, said he first allowed introduction of a private member bills and “so did not allow the minister to speak.”
The Minister, he said, had a valid point to make and if a discussion comes up again, she will be free to express herself.
Kurien said Chairman Hamid Ansari was seized of the matter and if he desired, the concerned parties will be called.
The alleged incident happened soon after Rajya Sabha was adjourned on Friday afternoon over ruckus created by the treasury benches on Mann’s actions.
Anand Sharma (Cong) said the minister has every right to speak in either House of Parliament on a bill or a discussion.

PM Greets His Power Partner Harsimrat Kaur Badal On Her Birthday

[New Delhi] PM Of India Greets His Power Partner Smt Harsimrat Kaur Badal On Her Birthday
Smt Badal Is Shiromani Akali Dal (SAD) Aggresive Parliamentarian +Wife Of Dy CM Punjab And Union Food Processing Minister
Prime Minister Of India Tweeted
“greetings to my colleague @HarsimratBadal_ ji. Praying for her long and healthy life”.

बी एस हुड्डा नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसका झंडा होगा गुलाबी और नाम गुलाबी गैंग:अनिल विज

[नई दिल्ली]किसान रैली में रीलांच किये गए राहुल गांधी ने आज जम कर मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाने साधे और पीएम नरेंद्र मोदी को पूंजीपतियों का एजेंट तक बता डाला लेकिन भाजपा ने रैली और कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष की उपयोगिता पर ही सवाल उठा दिए|
अपनी तल्ख टिपण्णियों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करके लगातार चर्चा में बने हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज भी रैली को वर्चस्व की लड़ाई बता कर इसका मजाक उड़ाया|विज ने ट्वीट किया है :
“कांग्रेस की रैली टोपी ओर पगड़ी के वर्चस्व की लड़ाई थी हुड्डा जी भी नई पार्टी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं झंडा होगा गुलाबी तथा नाम गुलाबी गैंग” गौरतलब है कि गौरतलब है कि रैली में हरियाणा के पूर्व सीएम बी एस हुड्डा के समर्थकों ने हरियाणा के ही अशोक तंवर को हूट किया |
भाजपा ने भी आज भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस द्वारा उसकी सरकार पर किये गये जोरदार हमले पर पलटवार करते हुए विपक्षी दल से कहा कि वह विकास और भूमि अधिग्रहण के वाड्रा माडल के बारे में स्पष्ट करे और साथ ही मांग की कि पार्टी को मिले लोकप्रिय जनादेश का ‘अपमान’ करने के लिए राहुल गांधी जनता से माफी मांगें ।
भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से ही कांग्रेस को किसानों को गुमराह करने वाली पार्टी बताने में देर नहीं लगाईं उन्होंने अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस की रैली को ‘फ्लॉप शो और महज ड्रामा’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह कर रही है। ये केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी हैं

केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब सरकार के मंत्री को ड्रग्स स्मगलिंग में समन तामील कराया

[चंडीगढ़] केंद्र सरकार के आधीन प्रवर्तन निदेशालय[ED] से सम्मन पाने वाले पंजाब में भाजपा के सहयोगी अकाली राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने ६ हजार करोड़ रूपए के मादक पदार्थ रैकेट मामले में धनशोधन की शिकायतों की जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया लेकिन अकाली दल बादल ने अपने मंत्री का इस्तीफा लेने से इंकार किया|गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों पकड़े किये गए एक मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अकाली दल के वित्त मंत्री श्री मजीठिया और एक अन्य का नाम लिया है जिसके आधार पर ई डी ने समन भेजा है | जिसका पालन करने के लिए मजीठिया को २६ दिसंबर को जालंधर कार्यालय में पहुंचना है |कांग्रेस ने ई डी कि कार्यवाही को असक्षम बताते हुए सी बी आई से जांच की मांग की है |जबकि अकाली दल ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है
पंजाब के वयोवृद्ध मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह [बादल] ने राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के बाद कांग्रेस और “आप” पार्टी के दबाव के बावजूद मजीठिया से त्यागपत्र मांगने से इनकार किया। सीएम के अनुसार केवल समन के आधार पर किसी से इस्तीफा लेना उचित नही होगा|श्री मजीठिया उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी के भाई हैं|श्रीमती हरसिमरत कौर स्वयं भी केंद्र में फ़ूड मंत्री हैं |