Ad

Tag: UnionCabinetMeeting

केंद्र ने दिल्ली में ३सरा मास्टर स्ट्रोक लगाया :सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने का निर्णय

[नई दिल्ली]दिल्ली की सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने का निर्णय आज केबिनेट की मीटिंग में लिया गया|
भाजपा शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली प्रदेश में भी सियासी पैर ज़माने के लिए एक और लोक लुभावन कार्ड खेल दिया है |इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र सरकार की सीजीएचएस डिस्पेंसरियों में वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी की निशुल्क सेवा दी जा चुकी हैं|सात महीने की सरकार का दिल्ली में यह तीसरा मास्टर स्ट्रोक है |
इससे पूर्व १९८४ के कत्लेआम के पीड़ितों को पांच लाख रुपयों का मुआवजा दिए जाने पर भी विपक्ष द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाये गए थे|
दावा किया जा रहा है कि इससे लगभग १७०० अनधिकृत कलिनियों के ६० लाख लोगों को फायदा होगा |अब इसका श्रेय लेने के लिए कांग्रेस कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी दावा ठोक दिया है |पूर्व सीएम के अनुसारइसकी स्वीकृति उनके शासन काल में दी गई थी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रि‍मंडल की बैठक में 01 जून 2014 तक बसी हुईं सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने संबंधी वर्तमान दि‍शा-नि‍र्देशों में संशोधन को मंजूरी दे दी गई ।
कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने के लि‍ए कट-ऑफ ति‍थि‍ 31 मार्च 2002 से 01 जून 2014 है|दावा किया जा रहा है कि इससे लगभग १७०० अनधिकृत कलिनियों के ६० लाख लोगों को फायदा होगा |
31 मार्च, 2014 और 01 जून, 2014 के बीच अस्‍ति‍त्‍व में आईं अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों में बड़ी संख्‍या में लोगों को लाभ होगा।

चौधरी चरण सिंह स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले के हठ को केंद्र सरकार ने ठुकराया

[नई दिल्ली]चौधरी चरण सिंह के स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले के हठ को केंद्र सरकार ने ठुकराया
केंद्र सरकार ने पूर्व पी एम और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के स्मारक के लिए चौधरी अजित सिंह की बंगले की मांग को स्वीकार नहीं किया |
नरेंद्र मोदी नीत एन डी ऐ की सरकार ने कांग्रेस के सहयोगी रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की हठ के आगे झुकने से इंकार कर दियाऔर चौधरी चरण सिंह की स्मृति में स्मारक के लिए बँगला या भूमि देने से इंकार कर दिया|गौरतलब है कि लोक सभा के चुनाव हारने के पश्चात अपनी सियासी जमीन पुनः पाने के लिए पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह अपने पिता कि स्मृति में स्मारक बनवाने के लिए १२ तुगलक रोड की मांग कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है| यूनियन कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली में अब किसी भी सरकारी बंगले में किसी का भी स्मारक नहीं बनाया जाएगा | ,