Ad

Tag: UnrestInMeerutCourtsOfLaw

रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा

[मेरठ]रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण विरोध का सामना करना पढ़ा
जनाधार बढ़ाने निकले रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण आन्दोलनरत वकीलों के विरोध का सामना करना पढ़ा
उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की महापंचायत में आये रालोद के राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी का मंच पर विरोध हो गया।
हंगामे के बीच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्थिति संभाली। पूर्व सांसद जयंत ने भी आनन-फानन में अपना संबोधन पूरा किया।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे वकीलों के द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर आहूत सर्वदलीय महापंचायत के मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव व पूर्व सांसद जयन्त चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंच गये। रालोद से जुडे वकीलों ने अपने नेता को मंच पर खडा कराकर उनसे राजनीति रैली की तरफ कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर स्वागत भी करवा दिया | इस पर विरोध जताते हुए अनेको लोगों द्वारा कहा गया कि मंच के नीचे कई राजनीतिक विराजमान है तथा यह मंच अराजनैतिक है इसलिये यह सब ठीक नही है। इसके बाद तो वहां पर हंगामा हो गया
इससे पूर्व आज करीब साढ़े ग्यारह बजे कमिश्नरी पार्क में अधिवक्ताओं की शुरू हुई महापंचायत में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक डीडी शर्मा ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस मंच से हम सभी को संकल्प लेना होगा कि जब तक हाईकोर्ट बेंच का गठन नहीं कर दिया जाता वकील अपना आंदोलन और तेजी से जारी रखेंगे। काफी समय तक पदाधिकारी ही मौजूद वकीलों और लोगों को संबोधित करते रहे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रालोद नेता जयंत चौधरी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत में पहुंचे। जयंत ने सबसे पहले वहां स्थापित अपने दादा और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जैसे ही वह मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद मेरठ जिला बार एसोसिएशन के एक पूर्व कोषाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ उनका मंच पर आने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आरोप लगाया गया कि वर्ष 2001 का बेंच आंदोलन जयंत के पिता और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कारण टूटा था। उस समय कई वकीलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।मंच को अराजनैतिक मंच बता कर राजनीतिक जयंत का अपने समर्थकों के साथ मंच पर आना अनेकों को अखरा जिसके चलते जयंत का मंच पर ही विरोध हो गया। अफरा-तफरी के बीच एक अधिवक्ता मंच से गिरकर जख्मी भी हो गया।

इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

[मेरठ]इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बैंच के लिए आज वकीलों ने आंदोलन तेज किया +ताले जड़े और किया + हंगामा+तोडफोड | मुख्य न्यायाधीश का पुतला भी फूंका गया |
इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की जिसके फलस्वरूप वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर मेरठ में वकीलों ने आंदोलन तेज करते हुए कचहरी परिसर में ताला बंदी +हंगामा व तोडफोड की। आक्रोशित वकीलों ने कलक्ट्रेट के दफ्तर बंद कराए।इस दौरान कमिश्नरी गेट पर महिला वकीलों की पोलिस अधिकारियों के साथ नोकझोक भी हुई। अपर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली कौशिक के कार्यालय में भी हंगामा हुआ |
Meerut courts uNREST

Meerut courts uNREST


वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट की बेंच को लेकर चल रहे आंदोलन में इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गठित कमेटी को भंग करने का फैसला दे दिया |इसके लिए तर्क दिया गया है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है इसीलिए कमिटी गठन का कोई औचित्य नहीं हैं |इसके साथ मुकदद्मों को मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया|इस निर्णय ने मेरठ में चल रहे आंदोलन में घी का काम किया और वकीलों ने नई ऊर्जा के साथ विरोध दर्ज कराया

जिसके बाद मेरठ के सभी मुकदमों को मुरादाबाद जिले में ट्रांसफर किये जाने के भी आदेश पारित कर दिए गए |
इसे तानाशाही निर्णय बता कर मेरठ बार एसोसिएशन के वकीलों ने आंदोलन में तेजी ला दी है।
तालाबंदी के कारण कलक्ट्रेट में सभी दफ्तर बंद कराए |
शनिवार को केंद्रीय संघर्ष समिति की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमे आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Unrest In meerut Courts

Unrest In meerut Courts

कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के विरोध में तोड़फोड़+हंगामा किया

Jamos unrest in courts[मेरठ] कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने कल होने वाली “राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत” का बहिष्कार करने के निर्णय को आज फिर दोहराया |आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन किया+नारे बाजी की और कमिश्नरी कार्यालय में तोड़ फोड़ भी कर दी |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों की केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हडताल कर रहे मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज भी इस क्रम को जारी रखा ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र दत्त शर्मा + जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी ने ऐलान करते हुए कहा कि कल होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा | उन्होने एलान किया कि कल [६ दिसंबर] प्रातः 7 बजे से ही कचहरी परिसर के सभी गेटों पर ताला जड दिया जायेगा +परिसर के बाहर धरना दिया जायेगा। Jamos unrest in Meerut Courts
यूपी में हाईकोर्ट बेंच की माग +कल ६ दिसंबर को मेगा लोक अदालत का विरोध कर रहे वकील आज शुक्रवार को कमिश्नर के मेगा लोक अदालत से सम्बंधित एक बयान से आक्रोशित हो गए जिसके फलस्वरुप कमिश्नरी कार्यालय पर पोलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ ।