Ad

Tag: UnrestInSaharanpur

“आप” ने लगाया भाजपा+सपा+कांग्रेस पर यूं पी में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी ने भाजपा+सपा+कांग्रेस पर उत्तरप्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया
और भारतीय़ जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की इस साजिश की कडे शब्दों में भर्त्सना की|
आप पार्टी का कहना है के पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम से स्पष्ट है कि मुरादाबाद के कांठ इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाने में भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के धरने पर बैठने और पांच सांसदों के संवेदनशील इलाके में गिरफ्तारी देने से प्रदेश में सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ा है।
कांग्रेस ने इस मौके पर शांति मार्च के नाम पर जो राजनीति की है उसने आग में घी डालने का ही काम किया है। सांप्रदायिक आधार पर मतों के बंटवारे की कुत्सित राजनीति में पहले प्रदेश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ही शामिल थी। पर अब कांग्रेस भी इसमें शामिल हो गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप पार्टी ने कांग्रेस पर विभाजन की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए कहा के कांग्रेस ने अपने एक वरिष्ठ नेता की अगुवाई में शांतिमार्च के नाम पर विभाजन और घृणा की राजनीति की शुरूआत की है जिससे सांप्रादायिक माहौल तो बिगड़ा ही साथ ही शांति मार्च के नाम पर जमा हुए हुड़दंगियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को भी जाम कर दिया जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उत्तरप्रदेश में पिछले एक साल में प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के मामलों को रोकने व उनपर नियंत्रित करने में बुरी तरह असफल रही है।
आज सहारणपुर में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसा इसका सबसे ताजा सबूत है। पर ज्यादा खेदजनक बात यह है कि ज्यादातर घटनाओं में समाजवादी पार्टी के नेता खुद भी शामिल रहे हैं। सांप्रदायिक राजनीति के भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रयोग ने मुज्फ्फरनगर में बड़ी तादाद में निर्दोष लोगों की जाने ली थी। अब, कांग्रेस पार्टी भी इस खेल में शामिल हो गई है। मुरादाबाद समेत पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश में ये राजनैतिक दल सांप्रदायिक राजनीति का भयानक प्रयोग को दुहराने की तैयारी में हैं।
आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश के लोंगों से अपील की है कि वे नफरत व खूनखराबे की राजनीति के शिकार न हों।

इमरान की मोदी को धमकी वाली सी डीको चुनावी माहौल में रिलीज करने से यूं पी में वोटों का ध्रुवीकरण शुरू?

धर्म आधारित वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास यूं पी में एक बार फिरशुरू हो गया है |कांग्रेस के इमरान मसूद की सी डी को इस समय रिलीज किया जाना और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा मसूद के प्रचार के लिए रैली को सम्बोधित करने से तो कमोबेश यही सन्देश आ रहा है|
कांग्रेस भी मानती है कि इमरान मसूद ने जो भावनाएं भडकाई हैं वोह उनकी पार्टी की सोच नहीं हैं|इसके बावजूद भी दागी का टिकट जारी रखना और उसपर सी डी को पुराणी बता कर पल्ला झाड़ना, अपने आप में एक कहानी कह रहा है|इस ध्रुवीकरण से हो सकता है कि मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण फिर से कांग्रेस की तरफ लौट जाये लेकिन इसके साथ ही हिन्दू भावनाओं का मोह कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद से भंग हो सकता है | कांग्रेस के दिग्गज नेता आपत्तिजनक सी डी को पुराणी सी डी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही सवाल यह भी उभर कर आता है कि सपा से कांग्रेस में आने वाले मसूद कि यह सी डी ही क्या कांग्रेस के टिकट के लिए यूं एस पी मानी गई थी अगर ऐसा हुआ है तो यह अपने आप में लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है |चौ.अजित सिंह के प्रयास और जाट आरक्षण की संजीवनी भी बेकार साबित हो सकती हैं|
कांग्रेस के सहारनपुर से लोकसभा के उम्मीदवार इमरान मसूद को नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया । अपने इस भाषण में मसूद ने नरेंद्र मोदी की ‘‘बोटी..बोटी कर देने’’ की बात कही थी । इस बयान के लिए मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है| राहुल गांधी ने यधपि अपने प्रत्याशी की सोच को अनुचित बताया मगर सहारनपुर में इमरान के समर्थन में रैली को भी सम्बोधित किया |
चुनाव आयोग की पहल पर मसूद को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया है ।
इमरान मसूद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे मे दिये गये अपने आपत्तिजनक बयान पर स्प्ष्टीकरण देते हुए कहा कि टीवी पर दिखायी जा रही उनकी रिकार्डिंग 6 माह पुरानी है । वह इस देश के कानून और लोकतंत्र मे पूरा विश्वास करते है । रिकाडिर्ंग मे दिखाये जा रहे उनके बयान का आशय नरेन्द्र मोदी को राजनैतिक सबक सिखाने से है ।मसूद को लेकर अचानक बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस ने अपनी लाज रखने के लिए कहा है कि उस वक्त मसूद सपा में ‌थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री 8 मार्च, 2014 को हुई है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मसूद मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अब कोई प्रत्याशी बदला जाएगा।
कांग्रेस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा है कि इमरान की जो सीडी लीक हुई है, वो हाल की नहीं बल्कि 18 सितंबर 2013 की है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आयोग से भी समय मांगा है। गौरतलब है कि इमरान मसूद को शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पार्टी बयान की निंदा और कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।