Ad

Tag: UnrestInUP

उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए “सपा” ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा

उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए “सपा” ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा
उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए सत्ता रुड सपा सरकार ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनावो के बाद हुए सत्ता परिवर्तन के साथ केन्द्र सरकार की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टेढ़ी हो चली है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम चलाई है, इससे धर्मनिरपेक्षता के विरोधी परेशान हैं और किसी न किसी तरह राज्य में अराजकता पैदा करना चाहते हैं। इसके लिए वे कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए वह उसमें रोड़ा बननेवालों को कतई छूट नहीं मिल सकती है। प्रदेश में कानून का राज है और हर हाल में वह कायम रखा जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश की समाजवादी सरकार पर आक्षेप लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि शांति और विकास का विरोध करनेवालों की दाल उत्तर प्रदेश में गलनेवाली नहीं है।

कांठ में लाठी+गोली+आंसू गैस और पथराव की महारत दिखा कर कप्तान साहब ने आज राजनीतिक पैंतरे दिखाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने तो नाक में दम करके रखा हुआ है|देख तो खुदा खुदा करके मुजफ्फर नगर दंगों की ज्वालाओं को शांत किया ही था कि अब इन निट्ठल्ले भाजपाइयों ने मुरादाबाद के कांठ में शुक्रवार को नाशुक्रा बवाल करा दिया और तो और हसाडे डी एम चंद्रकांत साहब की आँख ही फोड़ दी |भाई जब महा पंचायत पर रोक लगा दी गई तो क्या जरुरत थी इन्हें वहां महापंचायत करने की ?हम बोलेंगे तो बोलोगे की बोलते हैं लेकिन अब तो मुरादाबाद के पोलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में साफ कह दिया है कि कांठ बवाल के लिए ये भाजपाई ही जिम्मेदार हैं| कप्तान साहब ने तो यहाँ तक कह दिया है कि ठाकुरद्वारा में होने वाले उपचुनावों में बढ़त कब्जाने के लिए सांसद सर्वेश सिंह ये बवाल करा रहे हैं अब जब पोलिस अपनी लाठियों का प्रयोग कर रही है तो सारा दोष हसाडे मत्थे ही मढ़ा जा रहा है

झल्ला

अरे मेरे चतुर पहलवान जी बिना किसी बवाल के मंदिर से माइक उतरवाने की क्याआफत आ पढ़ी थी| महा पंचायत को हव्वा बना कर उसे रुकवाने की क्या जरुरत थी|झल्लेविचारनुसार थोड़ी सुरक्षा बढ़ा देते और निकल जाने देते महापंचायत का गुबार लेकिन बकौल कप्तान साहब उन्हें मालूम था कि सांसद सर्वेश ये फसाद करवा रहे हैं इसके बावजूद भी लाठी+गोली+आंसू गैस और यहाँ तक कि पथराव में माहिर कप्तान साहब बवाल को होने से नहोी रोक पाये अब आपजी के साथ साथ प्रेस में राजनीतिक ब्यान दिया जा रहा है |नौकरशाहों द्वारा ऐसे राजनितिक बयानबाजी को एक नए युग की शुरुआत कहा जा सकता है और भविष्य में यह खतरनाक साबित हो सकता है|

कांठ में महापंचायत की पड़ी गाँठ को उलझाने वाले अब भाजपा के सर दोष मढ़ने के प्रयास में लगे

मुरादाबाद के कांठ में महापंचायत की पड़ी गाँठ को और उलझाकर बवाल बढ़ाने के दोषी शासन + प्रशासन अब हमेशा की तरह भाजपा के सर दोष मढ़ने का प्रयास करनेलग गए है| यहांतक कि कांग्रेस और बसपा भी सपा के साथ ही खड़ी नजर आ रहीं हैं |फ़िलहाल वहां स्थिति सामान्य मगर तनाव पूर्ण बताई जा रही हैं |घायल डी एम को चेन्नई रेफेर किया गया है| उत्तर प्रदेश में जहाँ केवल १०० रुपयों के लेन देन या फिर मजाक मजाक में ही साम्प्रदाइक दंगे भड़क जाते हैंउस प्रदेश में दलितों के मंदिर से माइक उतरवाना और फिर बुलाई गई महा पंचायत को हलके में लेने से ये प्रतिक्रिया/ रिएक्शन होने स्वाभाविक थे|
सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने कांठ काण्ड का सारा ठीकरा भाजपा और आर एस एस के सर फोड़ा है पार्टी प्रवक्ता राजेंदर चौधरी ने कहा है कि भाजपा और आर एस एस ने मुजफ्फर नगर की तर्ज पर यहाँ भी सुनियोजित तरीके से साम्प्रदाइकता का जहर फ़ैलाने का कार्य किया है|ऐसे में पोलिस कीदमनकारी कार्यवाही को उन्होंने उचित कदम बताया|
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुप्पी साधे रखने और भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है|
धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी ने शुक्रवार को कांठ इलाके में ना केवल महापंचायत की, बल्कि छेत्र वासियों ने घंटों रेलवे ट्रैक भी जाम रखा।
इस दौरान भीड़ और पोलिस में जमकर पथराव भी हुआ और मुरादाबाद के कलेक्टर की आँख में चोट आई है। हालत को काबू पाने के नाम पर सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया+ आंसू गैस के गोले दागे + एक दर्जन सांसदों-विधायक + दो सौ लोगों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ भी दिया गया।घायल डी एम को चेन्नई रेफेर किया गया है|
यद्धपि शुक्रवार दोपहर से बंद हरिद्वार-मुरादाबाद रेल मार्ग को फिलहाल मालगाड़ियों के लिए खोल दिया गया है लेकिन पसेंजेर ट्रेन अभी भी बदले रूट से चल रही हैं। जम्मू+लुधियाना+ पंजाब को आने-जाने वाली ट्रेनों मेरठ रूट से गुजारा जा रहा है

दीपक सिंघल ने प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का धीरज से सामना किया+समयायें सुनी+आश्वासन दिया

[मेरठ]वेस्ट यूं पी में क़ानून व्यवस्था सुधारने निकले कुशल प्रशासक प्रमुख गृह सचिव दीपक सिंघल ने आज प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का बड़े धीरज से सामना किया और गर्म लू के थपेड़ों में आक्रोशित जनता की समस्याएं सुनी| आज दोपहर लगभग सवा बजे पहुंचे अधिकारियों को भारी भीड़ को देखते हुए बाहर टेंट में भी बैठ कर समस्याएं सुननी पड़ी|आज कि दोपहर भी गर्म लू के थपेड़े बरसा रही थी ऐसे में जनता के आक्रोश का सामना बड़े धैर्य से किया गया |अधिकांश समस्याएं अपराध+पोलिस की नाकामी +गन्ना बकाया भुगतान और बिजली से सम्बंधित थीं|
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को मेरठ आए डीजीपी एलए बनर्जी और दीपक सिंघल का पूर्व घोषणा के अनुसार लोगों ने भारी विरोध किया। लोगों ने मुजफ्फरनगर +बागपत में उचित कार्रवाई नहीं होने पर राज्य शासन के खिलाफ जम कर नारे लगाए।
अपराध के बढ़ते ग्राफ से त्रस्त लोगों ने डीजीपी से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की मेरठ के लिसाड़ी गेट की एक महिला तो खुल कर यह आरोप लगाया कि रेप के मामले में मेरठ पुलिस काम नहीं करती है।
मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हरी टोपी पहने भाकियू का भी सामना करना पड़ा|
deepak singhal In Meerutशास्त्रीनगर दुष्कर्म कांड की पीड़ित लड़की के परिजनों ने केस दोबारा खोले जाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी।
सभी से ज्ञापन लेने के बाद इन सर्वोच्च अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल व डीजीपी एएल बनर्जी गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहा पहले से ही मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली+बकाया गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी |
प्रमुख सचिव ने ज्ञापन लेते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
डीजीपी ने डीआइजी के सत्यनारायण को शाम तक कुछ अपराधिक मामलों में उचित कार्रवाई के आदेश दिए। बिजली समस्या व बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपाई भी दोनों अफसरों से मिले।

प्रदेश सरकार जेल का डर दिखा रही है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है:धरने का ७वा दिन

[मेरठ]अगर प्रदेश सरकार जेल का डर दिखाना चाहती है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है|मुजफ्फर नगर में हिंसा को लेकर सरकार की तुष्ठी कारन की निति के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के सातवें दिन आज भारतीय जनता पार्टी के सहारनपुर से विधायक राघव लखन पाल ने अपने कार्यकर्ताओं का यह हौंसला दिखाया|
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सम्मान करना जानते हैं तो अपमान का बदला भी लेना जानते हैं| खेडा में हुई हिंसा को उन्होंने जलियांवाला बाग़ कि पुनरावर्ती बताया|
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने अपराधियों के भय मुक्त होने के पीछे मुलायम सिंह यादव की पी एम् बनाने की महत्वकांक्षा बताया |मीडिया प्रभारी अलोक सिशोदिया ने बताया कि आज २२३६ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी |
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रविन्द्र भडाना +विमल शर्मा+राखी त्यागी+जसवंत सैनी+जैपाल सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये|धरने का आज अंतिम दिन होने के कारण कमिश्नरी के आस पास पर्याप्त पोलिस व्यवस्था थी