Ad

Tag: UP Crime in Lok Sabha

संसद में वाहन कमेला उठा:स्वार्थसिद्धि का केंद्र योगी सरकार है या कमेला

झल्लीगल्लां
मेरठीभजपाई
jamos cartoonओए झल्लेया!ये सोतीगंज में चल रहे कुख्यात वाहन कमेले से ,मेरठ पोलिस को क्या मिलता है जो इस जघन्य अपराध में आकंठ डूबे वाहन कमेले का जड़मूल नाश नही कर रहे।कभी नया ऑफिसर आता है तो छापे की ओपचारिकता जरूर निभा ली जाती है।अखबारों में फोटो छपवा कर अपनी छवि का प्रदर्शन कर लिया जाता है।अब तो इसकी जड़े सोतीगंज से बाहर भी फैल चुकी हैं।ओए इसीलिए हसाडे कर्मठ+ईमानदार सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी को इस मामले को संसद में उठाना पड़ गया।माननीय सांसद जी ने राज्य स्तर पर विशेष पोलिस टीम बनाने की मांग भी की है।
झल्ला
Jhallaa Cartoonचतुर सेठ जी!संसद में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रद्रोह जैसे विषय को राज्यों की जिम्मेदारी बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। पैट्रोलमंत्री धर्मेंद्रप्रधान और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मलासीतारमण जी ने महंगाई का ठीकरा राज्यों के सर् फोड़ दिया । सर्वविदित है कि कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है ।इसीलिए कहा जाता है कि सोती गंजं वाहन कमेले के मामले में राज्य सरकार सोई हुई है और इसकी शिकायत सांसद जी ने संसद में की है
प्रदेश में अपनी सरकार की शिकायत के पीछे कुछ राजनीतिक स्वार्थ जरूर होंगे लेकिन इसका उत्तर आना जरूरी है कि इस स्वार्थ सिद्धि का केंद्र बिंदु राज्य सरकार है या फिर सोतीगंज के वाहन कमेले