Ad

Tag: UP Govt

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानी

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानीधर्मांतरण पर बनी बहुभाषी फिल्म केरला स्टोरी ने पूर्व की कश्मीर फ़ाइल की भांति बॉक्स ऑफिस नंबरों पर कब्जा कर लिया ,अब फिल्म की कहानी के बजाए कहानी के पीछे की कहानी पर चर्चा होनी चाहिए ,क्योंकी फिल्म को प्रतिबन्धित करने या टैक्स फ्री करने से सरकारी खजाने का नुक्सान होता है, केरलमें फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही है मगर

लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म उनके राज्य में कर मुक्त होगी। शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित फिल्म देखेंगे।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कर मुक्त कर दिया गया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन किया

Vice President Of India

(मेरठ)उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व और ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया , अनहोने अपने संक्षित और सधे भाषन में विनोदपूर्ण भाषा से श्रृंगार कवि बिहारी के सत्सैया की याद करा दी ,कानून विशेषज्ञ ने प्रधान मंत्री की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ,विपक्ष पर भी इशारे किए
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी आदि के साथ
ODOP प्रदर्शनी के प्रतिभागियो का उत्साह भी बड़ाया

योगी जी! भ्र्ष्टाचार के खात्मे और लोकतंत्र के सशक्तिकरण को पोर्टल नही मंत्रालय बनाईये

झल्ली गल्लां

भजपाई चेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ मुख्यमंत्री  पूजनीय महंत आदित्यनाथ योगी जी ने भ्र्ष्टाचार के खात्मे और लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए नया शक्तिशाली पोर्टल up.mygov.in लांच किया है। ओए पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी के mygov.in के सात साल की सफलता के स्थापना दिवस पर लांच किया गया यह पोर्टल भी सफलता के झंडे गाडेगा।

झल्ला

चतुर सेठ जी!ये झल्ला भी दशकों से यही कहता आ रहा है कि भ्र्ष्टाचार की जड़ों में प्रहार करने के लिए evacuee प्रॉपर्टी (1947 में पाक गए मुस्लिमो की )को ऑनलाइन करके Grievance Solution पोर्टल/मंत्रालय/थाना/ बनाया जाना चाहिए ।वैसे ऐसे महंगे 163 करोड़ ₹ के IT पोर्टल जैसों की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए है!

कोरोना के भमबड़भूसे से त्रस्त सियासतदां मुल्क को लॉक डाउन की गदिघेड़ में डाल रहे

झल्लीगल्लां
चिन्तितनागरिक
Corona Lock Downओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? सियासतदां तो हसाडे सोण मुल्क को किस गदिगेड़ में डाले जा रहे हैं??
पहले कहते तो कि लॉकडाउन नही लगेगा ,और अब दिल्ली,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,पंजाब ,राजस्थान आदि में किसी न किसी छद्म नाम से 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया।ओये मजदूर बेचारे फिर पलायन को मजबूर होने लग गए
झल्ला
भापाझल्ला जी! कोरोना किसी के भी काबू में नही आ रहा शायद इसीलिए भम्भडभूसे में डाले रखना चाहते हैं।

सुरेशखन्ना जी !फिर तो धर्म से राजनीति होनी चाहिए ,राजनीति से धर्म नही

झल्लीगल्लां
पंजाबीखत्री

UP Budget

UP Budget

ओए झल्लेया! मुबारकां!ओये हसाडे धाकड़ वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने विधान सभा के बजट सत्र में यूपी के विकास वाला साढ़े पांच लाख करोड़ ₹ ,का भारी भरकम बजट मात्र दो मिनट्स में पास करा लिया। और तो और खन्ना साहब ने विपक्ष को राजनीति को धर्म से अलग ना करने का उपदेश भी पिलाते हुए कहा दिया कि ईश्वर की कृपा से हम पुरुषार्थ में विश्वास करते हैं।
झल्ला
UP Budget

UP Budget

भापा जी !फिर तो धर्म से राजनीति होनी चाहिए ,राजनीति से धर्म नही ।वैसे बजट में धर्म नही ओनली राजनीति ही झलक रही है

करप्शन पर जीरो टोलरेंस वाली योगी राज में खर्चे का ऑडिट नही

झल्लीगल्लां
दुःखीलखनवीसपाई
My Paintings SP ओए झल्लेया!हसाडे उत्तरप्रदेश में क्या नई परिपाटी शुरू हो गई।ओए एक तरफ बाबा योगी की सरकार ने असेंबली में 550000 करोड़ ₹ के बजट तो सुरेशखन्ना जी से पढ़वा दिया लेकिन पिछले खर्चे का कोई ऑडिट कराने को तैयार नही। भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस का नारा देने वाली भजपाई सरकार भ्र्ष्टाचार पर कब तक पर्दा डाले रहेगी ?अखबारों की माने तो अभी तक 23832 करोड़ ₹ का हिसाब नही दिया गया इन्हें उपभोग प्रमाणपत्र देने में भी परेशानी हो रही हैं।और तो और सरकारी कर्मियों को बेची गई पेंशन की एवज में वसूले गए साढ़े पांच सौ करोड़ ₹ के अंशदान का भी कही अता पता नही है
झल्लाकरप्शन पर जीरो टोलरेंस वाली योगी राज में खर्चे का ऑडिट नही
भापा जी !इसबगोल ते कुछ न फ्लोल।पुराणेयां दा अखाण है कि ” ना गिण ते ना घाटा पा” हुक्मरां कहन्दे
“हिसाब दित्ता ते करप्शन खुला”

रब्बा! यूपी में विकास के बजटिये लहरों से हमे तो कृपया बचा कर ही रखना

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया !मुबारकां!!ओये हसाडे योगी बाबा ने इस बजट में खजाना लुटा दिया
शाहजहाँपुरिये वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लैपटॉप पर ही 550000 करोड़ ₹ का बजट प्रस्तुत कर दिया।ओये अब प्रदेश में ढांचागत विकास की गंगा नही बल्कि विकास का समुद्र बहेगा।
झल्ला
चतुर सेठ जी!यह पांचवा बजट भी तुम्हे ही मुबारक। क्योंकि इसमें भी स्थानीय पर्यटन को जगह नही ।आम आदमी तक पहुंच नही। सुरसा सरीखे बढ़ रहे टैक्स से कोई राहत नही।समस्यायों का कोई उल्लेख नही।तिजोरी की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही।
हाँ एयरपोर्ट+मेट्रोरेल+स्पोर्ट्सविश्वविद्यालय सरीखे दूर के ढोलों पर आयातित चमड़ा बदलने की कवायद जरूर दिखती है।सो विकास के इस समुद्र की लहरों से हमे तो कृपया बचा कर ही रखना।

कोरोना नियमो के अपराधियों के पश्चात आंदोलनकारी किसानों को भी अभयदान मिलेगा ?

झल्लीगल्लां
दिल्लीनिवासी
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? ओए कोरोना और किसानों को लेकर वैसै ही आटा गिला है ऊपर से हुक्मरानों ने ट्रैफिक और कोरोना के नाम पर पौने दो सौ करोड़ ₹ का जुर्माना थोप कर गरीबों को आटा गूंथने लायक भी नही छोड़ा ।
झल्ला
झल्लाभापा जी! कोरोना नियमो के अपराधियों के पश्चात आंदोलनकारी किसानों को भी अभयदान मिलेगा ?
इसीको तो कहते है बनाना रिपब्लिक यानि अपनी ढपली अपना राग। नहीं समझे अरे दिल्ली के कानून यूपी में नही चलते ।नही समझे? अरे कोरोना नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूलना तो दूर अब उनके खिलाफ दर्ज हजारों मुकद्दमे वापिस लेने का फरमान योगी जी महाराज निकाल चुके है।अब शायद कुछ समय पश्चात आंदोलनकारी किसानों को भी अभयदान मिल ही जाना है

Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs

(New Delhi)Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs
Social Justice and Empowerment Minister Ramdas Athawale Responding to a question in the Lok Sabha,shared data on the number of such deaths reported by states and UTs in the last five years.
According to the data, the highest number of deaths have been reported from
Uttar Pradesh at 52 followed by
Tamil Nadu at 43,
Delhi at 36,
Maharashtra at 34 and
Gujarat and Haryana each at 31.

1947 से कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी

#मोदीभापे
हमे वक्त के साथ चलना ना आया
लुटेरों को”जी हुज़ूर”कहना ना भाया
कश्ती हमारी भंवर में ही रही
कोई मांझी बन कर सियासत ना आया
Polish_20210124_133318173#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी
1947 में मुल्क के बंटवारे के फलस्वरूप #जम्मूकश्मीर आ कर बसे हिन्दू+सिखों को 72 साल पश्चात नागरिकता तो दे दी गई लेकिन उनके कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से जारी 200 करोड़ ₹ की राशि को राज्य में खुर्दबुर्द कर लिया गया है । इसके लिए कागज़ात मांगे जा रहे है
उत्तरप्रदेश में बिजनोर में 1947 में आकर बसे हिन्दू सिखों को अब उनके द्वारा स्वर्ग बनाई गई भूमि को छोड़ने का दबाब बनाया जा रहा है।यह भूमि जंगल थी खादरथी बंजर पहाड़ी थी लेकिन अब सोना उगलने वाली बेशकीमती जमीन है
#पंजाब में तो लूट की हद हो चुकी है ।कागजात दिखाए जाने के उपरांत भी कंपनसेशनक्लेम नही दिए जा रहे। इस लूट को कवर करने के लिए 2005 में काला एक्ट थौपा गया।और अब तो #RTI के अंतर्गत सूचना भी नही दी जा रही।केंद्र के पत्राचार को डस्टबिन में फेंका जा रहा है
#PMOPG/E/2016/0125052