Ad

Tag: UPAssembly

यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहेशांत:गवर्नर भाषण बाधित

[लखनउ यूपी]यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहे शांत:गवर्नर का भाषण हुआ बाधित|
जैसी की आशंका व्यक्त की जा रही थी विधानमण्डल के बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई।सदन में सदस्यों के नारेबाजी की वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाये
राज्यपाल राम नाईक संयुक्त सदन में जैसे ही अपना अभिभाषण करने के लिये खड़े हुए,तो बसपा सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए वेल में प्रवेश किया ।बसपा को कांग्रेस +रालोद के सदस्यों का साथ मिला| ये सभी हाथों में प्रदेश सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते रहे
आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे।
सत्र की इस हंगामाखेज शुरुआत के दौरान सत्तारूढ़ सपा के साथ-साथ भाजपा के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे।
राज्यपाल ने लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा,लेकिन 109 पृष्ठ के अभिभाषण को वह पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का जिक्र किया और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करने की परम्परा का निर्वाह किया

यूंपी के सीएम सुरक्षा में भारी चूक,पत्नी सहित वीआईपी लिफ्ट में३०मिनट्स तक फंसे रहे

[लखनऊ,यूं पी ]यूंपी के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की सुरक्षा में भारी चूक दोनों विधान सभा की वीआईपी लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे |विधान सभा परिसर में आज उस समय हड़कम मच गया जब चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव और उनकी सांसद धर्म पत्नी डिम्पल यादव वी आई पी लिफ्ट में फंस गए इस दौरान गैस मास्क और एम्बुलेंस की व्यवस्था कराइ गई
लगभग आधे घंटे के पश्चात लिफ्ट को काट कर उन्हें बाहर निकाला जा सका |लिफ्ट में तकनिकी खामियां बताई जा रही हैं |

यूंपी में कांग्रेस के कड़े और भाजपाई हल्के विरोधी सुरों में उनके अपने ही समीकरण छुपे हुए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सोणे सी एम साहब ने उत्तर प्रदेश को विकसित करने में दिन रात एक किया हुआ है लेकिन ये कांग्रेसी+बसपाई+भाजपाई हाथ धो कर हसाडे पीछे पड़ गए हैं|ओये असेंबली के अंदर और बाहर हंगामा करके+प्ले कार्ड्स दिखा+काली पट्टीबाँध कर सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे |ओये कभी ऐसे भी चलता है लोक तंत्र कहींं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी आप जी ने ९० करोड़ रुपयों के विज्ञापन बजट से अपने सीएम साहब की छवि मीडिया में चमकाने में बेशक सफलता प्राप्त कर ली हो मगर आपजी की जमीनी हकीकत से कांग्रेसियों+बसपाइयों ने अवगत करा दिया है|ये और बात है कि कांग्रेस के कड़े विरोधी और भाजपाई हल्के सुरों में उनके अपने अपने ही समीकरण छुपे हुए

यूंपी में व्यवस्था से त्रस्त गन्नाकिसानो ने चक्काजाम किया और उपेक्षित गन्ने की होली जलाई

BKU TRAFFIC JAM[मेरठ] यूंपी में व्यवस्था से त्रस्त गन्ना किसानो ने आज पूर्व घोषणा के अनुसार चक्का जाम किया और गन्ने की होली जलाई |
चीनी मिलों को तुरंत चलवाने+गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी+आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन [BKU]ने आज शनिवार को पूर्व घोषित चक्का जाम आंदोलन के अंतर्गत पूर्वाह्न 11 बजे से वेस्ट के हर जिले में प्रमुख मार्ग ही नहीं वरन संपर्क मार्गों पर भी जाम लगाया अनेको स्थानों पर गन्ने की होली भी जलाई गई। ​
किसानों ने दिल्ली- देहरादून+दिल्ली -पौड़ी+नगरों को जोड़ने वाले मार्गों पर जाम लगाया | ट्रैक्टर-ट्राली +बुग्गियों को मुख्य मार्गों पर खड़ा करके अवरोध पैदा किये गए और अनेकों मार्गों के बीचों बीच दरी बिछाकर हुक्का भी गुडगुडाया गया |
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में ट्रेन रोके जाने के भी समाचार हैं|
गौरतलब है कि विधान सभा के शीत कालीन सत्र में विपक्ष ने गन्ना किसानो की समस्यायों को उठाने के लिए कमर कासी हुई थी लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित की गई सरकार और चीनी मिलों के दमनात्मक रवैय्ये से त्रस्त भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिनों शनिवार को चक्का जाम का ऐलान किया था ।प्रदेश सरकार ने २८० रुपयों को भी किश्तों में देने के आदेश दिए हैं |

यूंपी के शीतकालीन सत्र को सभी ने गरमाया लेकिन आज़मखान के निशाने पर”कमल”ही आया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये देख तो हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने प्रदेश के विकास के लिए जी जान लगा दी हैं और ये विपक्ष वालों के नखरे कम होने का नाम नहीं ले रहे |अब विधानसभा के शीत कालीन सत्र का भी बढ़ा गर्क करने पर तुल गए हैं |पहले इन्होने जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन की ख़ुशी में छुट्टी मांगी थी लेकिन फिर एक घंटे के प्रश्न काल पर राजी हो गए और विधान सभा में आते ही ना जाने कौन सा कीड़ा इन सबको काट गया कि ये सभी शुक्रवार को नाशुक्रे हो गए और लग गए हंगामा करने |
भाई हसाडे पास सदन की कार्यवाही सोम वार तक स्थगित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी ये तो आप जी को पहले ही इल्म हो गया था कि गन्ना मूल्य और अपराध वृद्धि को लेकर यह शीत कालीन सत्र गरम होगा इसीलिए आप जी के माता प्रसाद पाण्डेय ने सर्वदलीय बैठक में सबसे सहयोग के लिए हामी भरवा ली लेकिन सत्र के दौरान भाजपा+कांग्रेस+बसपा+रालोद आदि आदि ने वादा खिलाफी करते हुए सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी इसके बावजूद आप जी के जनाब आज़म खान साहब रोटी पानी लेकर ओनली भाजपा पर ही चढ़ बैठे

केंद्रीय संसद के दोनों सदनों में जो शर्मनाक हुआ उसका असर प्रदेशों की विधान सभाओं में तो होना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी आम आदमी

ओये झल्लेया ये राजनीती में कैसा नंगा नाच शुरू हो गया है|लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है देख तो जम्मू कश्मीर की विधान सभा में खुले आम थप्पड़ मारे जा रहे हैं तो हसाडे अपने उत्तर प्रदेश में कपडे उतारे जा रहे हैं|जम्मू कश्मीर में विस्थापित पंडितों के लिए राशन की मांग को लेकर विपक्षी पी डी पी के उग्र टोपी धारी विधायक ने स्टाफ पर ही थप्पड़ बरसा दिए तो यूं पी की विधान सभा में चीनी मिल मालिकों के खिलाफ बरसों से खुड्डे लाईन लगे हुए कांग्रेस+रालोद+बसपा+भाजपा आदि ने सारे नियम कानून ताक पर रख दिए कुछ ने तो अपने कमीज टी शर्ट तक उतार दिए और तो और ताजुलवक्त हुकुमरान जनाब आजम खान साहब ने फार्मा दिया कि बाकी के कपडे भी उतार दो ताकि मर्दानगी अच्छी तरह से देखी जा सके | ओये हसाडा लोक तंत्र अगली सदी में जा भी पायेगा ???

झल्ला

भापा जी काह गया है कि बाप पे पूत जात पे घोडा बहुत नहीं तो थोडा थोड़ा अब इस कहावत को राजनीती में फिट करो तो देश की संसद के दोनों सदनो में जो मिर्ची स्प्रे हुआ+महासचिव के साथ टी डी पी की धक्का मुक्की हुई फिर ब्लैक आउट हुआ ऐसे में इन बड़ों का असर इनके बच्चों यानि विधान सभाओं में पड़ना लाजमी ही है