Ad

Tag: UPElections

भूआ+बबुआ ने योगी बाबा का “गोरखपुर” में दशकों से मजबूत”भगवा”गढ़ ढाया

[गोरखपुर,यूपी] भूआ और बबुआ की जोड़ी ने योगी बाबा का “गोरखपुर” में दशकों से मजबूत “भगवा” गढ़ ढाया |हाथी पर सवार साईकिल ने कमल को रौंदा
सपा ने बसपा के सहयोग से गोरखपुर +फूलपुर में हुए उपचुनावों में दोनों सीटों पर जीत दर्ज की |इन दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हार गए हैं और भाजपा के ग्रह में सपा की ऐतिहासिक एंट्री हो गई है
|ये सीटें सी एम योगी आदित्यनाथ[गोरखपुर] और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य[फूलपुर] द्वारा रिक्त की गई थी |
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतगणना का काम सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ।शुरुआत से ही दोनों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही थी |इसीबीच समाजवादी पार्टी ने मतगणना में गड़बड़ का आरोप लगाते हुए गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हल्ला बोल दिया यहां तक के असेंबली के प्रश्नकाल को भी बाधित किया |इसके पश्चात् सपा उम्मीदवार की बढ़त लगातार बढ़ती गई २५वें चक्र तक फूलपुर में ३८ ,४९८ वोट्स की बढ़त दर्ज की जा चुकी थी
वहीं गोरखपुर में २१ वे चक्र की गणना के अनुसार सपा के निषाद २६४४६ वोट की बढ़त दर्ज कर चुके थे
उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे। गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर से और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है।
गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिये गये त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई हैं।

“जैटली” ने अंतिम दिन “योगी” की अनुपस्थिति में राज्य सभा का पर्चा भरा

[लखनऊ,यूपी],जैटली ने योगी की अनुपस्थिति में राज्य सभा का पर्चा भरा |२३ को होंगे चुनाव
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जैटली ने राज्य सभा के लिए आज लखनऊ असेंबली के टंडन हाल में नामांकन भरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी एम् महंत आदित्य नाथ योगी वाराणसी में पीएम् मोदी और फ्रेंच प्रेजिडेंट मैक्रॉन की अगुवाई में पहुंचे हुए हैं ||वहां उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,दिनेश शर्मा,महेंद्र नाथ पांडे
अशोक बाजपाई , विजय पाल सिंह तोमर , सकल दीप राजभर , काँ. कर्दम , अनिल जैन , हरनाथ सिंह यादव एंड जी वी एल नरसिम्हा राओ भी राज्य सभा के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं

मुलायमसिंह यादव घर में नजर बंद :असन्तुष्ट लोक दल का आरोप

[नई दिल्ली]मुलायम सिंह यादव घर में नजर बंद हैं :असन्तुष्ट लोक दल
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने सपा सुप्रीमो की सुरक्षा की मांग करते हुए यह आरोप लगाया के मुलायम सिंह को उनके घर में नजर बंद करके रखा जा रहा है|सुनील सिंह के अनुसार यूपी असेंबली के लिए होने जा रहे चुनावों में सपा और लोक दल में समझौता हो चूका था लेकिन मुख्य मंत्री अखिलेश यादव नेअपने पिता मुलायम सिंह द्वारा किये गए इस समझौते को रद्द कर दिया|स्वर्गीय जयललिता और कांशी राम की तरह ही मुलायम सिंह से भी उनके घर में किसी को मिलने तक नहीं दिया जा रहा|इस विषय में लोक दल द्वारा गृह मंत्री राज नाथ सिंह को भी पत्र लिखा गया है

मुजफ्फरनगर जिले में डेढ़ सौ पोलिंग बूथ्स संवेदशील[सेंसिटिव] घोषित

[मुजफ्फरनगर,यूपी]जिले में डेढ़ सौ पोलिंग बूथ्स संवेदशील[सेंसिटिव] घोषित
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डी के सिंह के अनुसार मुजफ्फरनगर के १५ से अधिक बूथ सेंसिटिव चिन्हित किये जा चुके हैं | इन बूथों पर पैरामिलिटरी फोर्सेज तैनात की जाएंगी |पुरकाजी में २७ और बुद्दन [Bhudhan ]में २६ बूथ सेंसिटिव घोषित किये गए हैं| चर्थवाल में १६+मुजफ्फरनगर में २४+खतौली १५ जबकि मीरानपुर के ४८ बूथ चिन्हित किये जा चुके हैं

महिला कांग्रेस ने थाली बजा कर नोटबंदी का विरोध दर्ज कराया

[मेरठ ,यूपी ]महिला कांग्रेस ने थाली बजा कर नोटबंदी का विरोध दर्ज कराया |आचारसंहिता के चलते कार्यालय में बढे नेता इससे दूररहे
लगता है के कांग्रेस यूपी में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए नोटबंदी को ही सहारा बनाएगी
क्योंकि नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस महिला मोर्चा ने आज थाली बजाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । बीते दिन कांग्रेस के बढे नेता ग़ुलाम नबी आजाद भी मेरठ में मौजूद थे लेकिन अचार संहिता के लागू होजाने के फ़लस्वरू कोई भी बढ़ा नेता राजनितिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ
सम्भवत इसीलिए महिला कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में ही थाली बजाकर विरोध दर्ज करा दिया ।

भाजपा ने सत्तारूढ़ सपा को झटका देते हुए मुरादाबाद के मेयर की सीट बचाई

[मुरादाबाद,यूपी] भाजपा ने सत्तारूढ़ सपा को झटका देते हुए मुरादाबाद के मेयर की सीट बचाई
भाजपा ने मुरादाबाद के मेयर की सीट पर विजय दर्ज की|भाजपा के विनोद अग्रवाल ने अपने मेयर के लिए हुए उपचुनाव में सपा के राज कुमार प्रजापति को ३६ हजार वोटों से हराया
विनोद अग्रवाल की पत्नी बीना अग्रवाल के देहांत के पश्चात खाली हुई इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता केवल ६,८३० वोट ही हासिल कर सका|
दूसरे स्थान पर रहे प्रजापति को ३०७६० वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहे इंडिपेंडेंट केंडिडेट को १८७५० वोट मिले
३ अगस्त को हुए इस चुनाव में २४.५%वोट ही डाले गए थे|विजेता को १३६००० वोटों में से ६६५३५ वोट मिले

कांग्रेस ने यूपी में शीला दीक्षित पर लगाया राजनितिक दावं

[नई दिल्ली]कांग्रेस ने यूपी में शीला दीक्षित पर लगाया राजनितिक दावं कांग्रेस ने शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर ही दिया |
आईऍनसी की वेबसाइट पर बधाई देते हुए लिखा गया है के ”
उम्मीद है आपके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश भी दिल्ली की तरह विकास के पथ पर दौड़ेगा”
श्रीमती शीला दीक्षित उप्र विधानसभा चुनाव में होंगी कांग्रेस का चेहरा
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सिफारिश रंग ले ही आई |
वह एक प्रमुख ब्राह्मण हस्ती हैं और मतदाताओं के लिहाज से काफी बड़ी संख्या रखने वाले तबके का खोया समर्थन कांग्रेस के पक्ष में लौटाने में मदद कर सकती हैं ।
दीक्षित उत्तर प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता उमाशंकर दीक्षित की पुत्रवधू हैं जो स्वयं एक ब्राह्मण चेहरा थे और लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल भी रहे थे ।
इस महीने की शुरूआत में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की पुत्रवधू होने के नाते वह राज्य में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं ।
दीक्षित ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिस दौरान समझा जाता है कि उन्हें संकेत दे दिया गया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रमुख भूमिका निभानी है ।
भारत का पारंपरिक वोट बैंक रहा ब्राह्मण समुदाय मंदिर. मंडल की राजनीति के बाद भाजपा की ओर खिसक गया था और कांग्रेस में एक तबके का मानना था कि उसे इस समुदाय का समर्थन दोबारा हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।
ब्राह्मण मतों का एक बड़ा हिस्सा पूर्व में मायावती की बसपा के पास चला गया था । उस समय उन्होंने इस समुदाय के कई उम्मीदवारों को टिकट दिए थे ।
मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई सीटों के चुनावी नतीजे इस समुदाय के समर्थन पर निर्भर करते हैं।

मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????

[मेरठ,यूपी]मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????
विधान परिषद के लिए मेरठ से भी सपा ने अपने उम्मीदवार को जीता लिया,केवल जीता ही नहीं लिया वरन निर्विरोध जितवा लिया|इससे आश्चर्य होना स्वाभविक है क्योंकि मेरठ भाजपा का सियासी गढ़ है यहाँ सपा का कोई विशेष जनाधार नही रहा ऐसे में मेरठ गाजियाबाद की सीट से प्रदेश में सत्तारूढ़ मगर अलोकप्रिय पार्टी का उम्मीदवार जीतना अपने आप में आश्चर्य है और भाजपा +कांग्रेस +रालोद+बसप जैसे पार्टियों के लिंक्स को उजागर करने के लिए पर्याप्त है |
मेरठ में विकास के नाम पर एयरपोर्ट+हाईकोर्टकी बेंच+आई आई टी पार्क+जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं केवल फाइलों में ही दबी हैं |यहां तक के साइकिल ट्रेक में भी अनेकों छेद दिखाई देने लगे हैं| सफाई के नाम पर ३०० करोड़ सालाना के बजट वाले नगर निगम के इस ऐतिहासिक शहर को सबसे गंदे शहर में शुमार किया गया है
बताया जा रहा है के राकेश यादव सपा के कद्दावर रणनीति कारों में से एक प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव के परिचित हैं |शायद इसीलिए राकेश यादव के लिए मैदान साफ करवाने के लिए मंत्री शाहिद मंजूर स्वयं भाजपा के उम्मीदवार का नाम वापिस करवाने के लिए उम्मीदवार के साथ कलेक्टरेट पहुंचे थे |
जिसके फलस्वरूप राकेश यादव विधान परिषद में निर्विरोध पहुँच गए हैं| यह जान कर आश्चर्य थोड़ा कम होजाता है के विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की ३६ सीटों में से सपा ने ८ पर निर्विरोध कब्जा जमा लिया है |राजधानी लखनऊ उन्नाव से भी सुनील साजन को भी निर्विरोध चुनवा गया है |में इस लिए कह रहा हूँ के “चुनवा लिया गया”क्योंकि मुख्य विपक्षी और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के भी अनेको उम्मीदवारों ने अंतिम समय में नाम वापिस लेकर सपाइयों के लिए रास्ता साफ़ कर दिया|ऐसे चुनावों में साम+ दाम+ दंड +भेद का प्रयोग होता रहा है और व्यवस्था में परिवर्तन होने तक होता ही रहेगा लेकिन यह प्रश्न तो स्वाभाविक रूप से उठताहै के इन चुनावों में कौन से भेद का प्रयोग या दुरूपयोग हुआ तो ये तो तभी पता चलेगा जब इनमे से कोई बागी हो जाएगा |