Ad

Tag: UPGOVT

सी पी एम टी पेपर लीक हुआ कैंडिडेट्स परेशान हुए और अखिलेश यादव ने जाँच के आदेश दे दिए

सी पी एम टी पेपर लीक हुआ कैंडिडेट्स परेशान हुए और अखिलेश यादव ने जाँच के आदेश दे दिए|अब यह प्रवेश परीक्षा २० जुलाई को होगी |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने सी पी एम टी पेपर लीकेज की जाँच के आदेश दे दिए हैं |
सी एम ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव अलोक रंजन को उच्चस्तरीय समिति का गठन करने के आदेश दिए हैं |शासन प्रवकता के अनुसार मुख्य मंत्री ने सी पी एम टी पेपर लीक होने के प्रकरण को गंभीरता से लिया है और परीक्षाओं की पवित्रता बनाये रखने के लिए निर्देश दिए हैं|छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निबटने के भी आदेश जारी किये गए हैं |
गौरतलब है केआज होने वाली उत्तरप्रदेश संयुक्त प्रीमेडिकल परीक्षा यूपीसीपीएमटी को रद्द कर दिया गया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में दो बक्सों के सील से छेड़छाड़ किये जाने की बात सामने आई इन्ही बक्सों में परीक्षा के प्रश्नपत्र रखे हुए थे। प्रदेश में सी पी एम टी के अभियार्थी परेशान रहे |

अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ :समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को ,अपराधों को लेकर, बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया|
सपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह उनके नियंत्रण में है उसके बावजूद बसपा अध्यक्षा मायावती की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बोली मिला रही है। साध्वी उमा भारती को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जब तब चेतावनी देने का रोग लग गया है। जाने कौन से विकल्प के पत्ते वे छुपाए हुए है?
उन्होंने आकंड़े प्रस्तुत करते हुए बताया राष्ट्रीय स्तर पर अपराध के आंकड़ों में 21 राज्य उत्तर प्रदेश से आगे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कड़े रूख के चलते कर्तव्य पालन में ढिलाई बरतनेवाले अधिकारी निलम्बित या स्थानान्तरित किए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो स्वयं भी उस स्थल पर जाएं। तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने स्वंय भी जनपदो में औचक निरीक्षण कर प्रशासनतंत्र को चुस्त दुरूस्त होने का संदेश दे रहे हैं। वह प्रदेश के पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी से अराजक तत्वो की गतिविधियों पर निगाह रखे हैं।
विडंबना है कि इसके बावजूद भी कुछ विपक्षी समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री जी की छवि पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। इसमें सबसे आगे बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती हैं जिनकी सत्ता ही कानून व्यवस्था बिगड़ने से गई। जनता उनके शासनकाल में हुई लूट और अपहरण, बलात्कार की घटनाओं से त्राहि-त्राहि करने लगी थी। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी किसी पीड़ित दलित के आंसू पोंछने तो दूर उसको अपने दरवाजे की चौखट तक आने की इजाजत भी नहीं दी।समझ में नहीं आता है कि बसपा अध्यक्षा की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बांली क्यों मिला रही है।
जो लोग आज उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं वस्तुतः वे प्रदेश में बहुमत की सरकार बनानेवाले लाखों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। यह जनादेश का खुला उल्लंघन है।
लोकतंत्र में बहुमत की सरकार के काम में रोड़ा अटकाना पूर्णतया असंवैधानिक है। प्रधानमंत्री देश में राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी विकास कार्यो में अपने साथ जोड़कर संघीय व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात करते हैं और उनकी पार्टी तथा सरकार के लोग ही उससे उलट राज्य में अस्थिरता पैदा करने का अल्टीमेटम देते धूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के सपने का आदर्श प्रदेश बनाने का अथक प्रयास कर रहे है। उनके सामने गम्भीर चुनौतियां हैं, जिनसे दृढ़संकल्प शक्ति के साथ निबटा जा रहा हैं। प्रदेष में पिछली सरकार ने एक यूनिट बिजली नहीं पैदा की। अवस्थापना सुविधाओं का बंटाधार कर दिया। उद्योग लगे नहीं, रोजगार बढ़े नही। नौजवान, किसान, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्ग परेशान रहे। अब इन सबके कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। समाजवादी सरकार प्रदेश का कायाकल्प करने को संकल्पित है।

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के लिए दीपक सिंघल को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था में सुधर के लिए अब दीपक सिंघल को उत्तर प्रद्देश के गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया|श्री दीपक सिंघल का प्रदेश में मीडिया घरानों से भी अच्छे सम्बन्ध हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव 1982 बैच के दीपक सिंघल का तबादला करते हुए उन्हें गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। सिंघल की नियुक्ति अनिल कुमार गुप्ता के स्थान पर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में दो बहनों की बलात्कार बाद हत्या काण्ड के बाद कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्षी हमलों का शिकार रही प्रदेश सरकार ने गुप्ता को कल उनके पद से हटा दिया था और फिलहाल उन्हें नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दीपक सिंघल अभी तक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव थे। सिंघल को गृह विभाग के साथ ही गोपन+कारागार+ वीजा-पासपोर्ट + सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थिति में उन पर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें गृह जिलों के करीब तैनात आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को दूर स्थानांतरित कराने के फैसले को लागू कराना रहेगा।

अखिलेश जी इलेक्शंस हारते समय क्यूँ नहीं सोचा कि हारने के बाद तो और ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी फरमा दिया है कि अगर केंद्र सरकार डेढ साल के लिए बिजली उधार दे दे तो जनता को पूरी बिजली मिल जाएगीउसके बाद तो यारा हम लोग खुद ही बिजली बनाने लग जायेंगे और अगर ये कहेंगे तो तभी इनकी उधारी भी चुकता कर देंगेयार विपक्षियों ने तो ख्वाहमखाः बात का बतंगड़ बना रखा है अब केंद्र सरकार बिजली देगी तो हम भी शहरों में २२ घंटे और गावों में १८ घंटे तक बिजली दे देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी अब फिर से ऊँट पहाड़ के नीचे आ ही गया| बिजली पैदा करने के बजाय लैप टॉप बाँटने में ही लुटाया गया पैसा किसी काम नहीं आया और चुनाव जीतने के लिए बिजली खरीदनी पड़ ही गई|झल्लेविचारानुसार इलेक्शंस से पहले एक्स्ट्रा बिजली खरीदते समयये क्यों नहीं सोचा था कि इलेक्शन हारने के बाद ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ेगी

अखिलेश यादव ने अपने ही ३६ का आंकड़ा फिट करके अपनी सरकार का आंकड़ा दुरुस्त करना शुरू किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

समाजवादी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे यूवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने एक झटके में अपने ३६ अकर्मण्य मंत्रियों का सफाया कर दिया |ओये हुन ते खुश हो जा हुंण ते सरकार के सर से सालाना लगभग पांच करोड़ रुपये का खर्चा भार उतर जाएगा और इन मंत्रियों की वजह से जो स्टिंग ऑपरेशंस+ट्रैफिक+सुरक्षा गार्ड आदि की अव्यवस्था फ़ैल रही थी वोह भी दुरुस्त हो जाएगी

झल्ला

पहलवान जी आप जी के सी एम साहब ने दूसरों की तरह इस्तीफा पुराण पढ़ने में समय बर्बाद करने के बजाय पांच दर्जा प्राप्त मंत्री और ३१ राज्य मंत्रियों द्वारा इलेक्शंस में अपनी पार्टी के कैंडिडेट के प्रति उदासीनता दिखाने वाले अपने ही ३६ का आंकड़ा फिट करके अपनी सरकार का आंकड़ा ठीक कर लिया है

यूं पी में शर्मनाक हार के बाद सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने आज अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए

उत्तर प्रदेश में शर्मनाक हार के बाद सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने आज अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए | एक निर्णय के अंतर्गत प्रदेश के नागर स्थानीय निकायों में सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित सफाई कार्मिकों को २५० रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा | इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम १९४८ के अंतर्गत परिवर्तनीय महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज लखनऊ में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गईइस बैठक में यूरिया उर्वरकों भंडारण + खरीफ विपणन २०१३-१४ में समर्थन मूल्य+खाद्य सुरक्षा अपील अधिकरण मुख्यालय का चित्रकूट से झांसी स्थानांतरण+ ग्रीन टैक्सआदि से सम्बंधित अनेकों निर्णय लिए गए

यूं पी के मंत्री सतई राम यादव, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर, ट्रैन की चपेट में आये:सी एम ने दुःख व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री सतई राम यादव का एक दुर्घटना में देहांत हो गया | मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार ट्रैन से टकरा गई जिसके फलस्वरूप अंग रक्षक श्री विक्रम वर्मा और वाहन चालक श्री रोहित दीक्षित भी मारे गए|समाजवादी पार्टी के जनपदीय स्तम्भ रहे सतई राम राज्य भूमि उपयोग परिषद के उपाध्यक्ष थे|
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री+अंगरक्षक+वाहन चालक की इस आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है |मुख्य मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की
आज सुबह लगभग सवा दस बजे जनपद जौनपुर में श्री सतई राम का इंनोवा वाहन अचानक ट्रैन की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके फलस्वरूप उनके साथ वाहन चालक और अंगरक्षक की मृत्यु हो गई|

आजम खान को भी अमित शाह की तरह ही बोलने की आजादी की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के समर्थन में मेरठ की महिला यूनिट भी सामने आ गई है |घृणा स्पीच के अपराध में चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध झेल रहे नगर विकास मंत्री आजम खान को बोलने की आजादी दिए जाने की मांग उठी है |
समाज वादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती इशरत जहाँ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेज कर निवेदन किया है कि जिसप्रकार भाजपा के अमित शाह को बोलने की आजादी दी गई है उसी प्रकार आजम खान को भी छूट दी जानी चाहिए |इसकी प्रति नगर विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है|
गौरतलब है कि घृणा स्पीच के आरोप में आजम खान और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन मीटिंग्स में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी कुछ समय पहले अमित शाह पर से यह पाबंदी हटा ली गई है| श्रीमती इशरत जहाँ ने डॉ राजेश+ अख्तरी बेगम+सरोज शर्मा+रीतामुद्गल आदि के साथ ऐ डी एम को शांति पूर्वक यह ज्ञापन सौंपा

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पीड़ित आम नागरिक

ओये झल्लेया ये समाज वादी हुकमरानों की बची खुची अक्ल भी चारा चरने चली गई है क्या ?देख तो प्रदेश में एक से बढ़ कर एक अपराधिक वारदातें हो रही है और सपा सरकार अपने खासुलखास कद्दावर मंत्री आजम खां की सात भैंसे ढूढ़ने में २४ घंटे मस्त रही ओये ऐसे चलती है सरकार कभी? पोलिस वाले भी खुनी बाघिन +बलात्कारी+डकैत+लुटेरों को पकड़ने के बजाय भैसों की अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर दौड़ते रहे

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ला

भोले बाबू समाजवादी हुकुमनराणों ने अपनी अक्ल तो अपनी सरकार बचाने और केंद्र की कुर्सी कब्जाने के लिए बचा कर रखी है जहाँ तक बात पोलिस की है तो उन्होंने पुराणी कहावत से फायदा उठाने के लिए भैसों के पीछे भागना शुरू कर दिया है ताकि भैसों के आगे आकर बीण बजा सकें और मन वंचित लाभ प्राप्त कर सकें |रही बात जनाब आजम खान साहब की तो अब उनकी भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का इंतेजाम कराने का रास्ता साफ़ हो गया है