(कानपुर,यूपी) कुख्यात अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर
कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया।
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार‘‘ तेज बारिश हो रही थी । पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया। ’’
‘‘ तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
विकास दुबे को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफतार किया गया था।
Tag: UPPolice
कुख्यात अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर
गौ तस्कर मुठभेड़ में घायल ,अस्पताल में भर्ती
(मुजफ्फरनगर,उप्र) गौ तस्कर मुठभेड़ में घायल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के साथ हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है
स्थानीय पुलिस के अनुसार गाय लेकर जा रहे एक वाहन को रोका गया तो आरोपियों ने गोली चला दी जिसके बाद थोड़ी देर मुठभेड़ हुआ।
तस्कर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित
(कानपुर ,यूपी)नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित
संशोधित नागरिकता कानून (#सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामलों की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के अनुसार #एसआईटी का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) करेंगे। इसमें पांच पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।
एसआईटी को चार मामले हस्तांतरित कर दिये गये हैं, जिनमें तीन मामले बेकनगंज थाने के और एक मामला बाबूपुरवा थाने का है।
यूपी में रविशंकर छवि को वुमेनपावर लाइन १०९० में पुलिसअधीक्षक बनाया
(लखनऊ,यूपी) यूपी में रविशंकर छवि को वुमेनपावर लाइन १०९० में पुलिसअधीक्षक बनाया
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये।
कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी को कानपुर में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि
अर्पणा गुप्ता कानपुर दक्षिण की नयी पुलिस अधीक्षक होंगी।
सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर रवि शंकर छवि को पुलिस अधीक्षक वुमेन पावर लाइन 1090 बनाया गया है।
आलोक कुमार तृतीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है जबकि
आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकर नगर बनाया गया है।
अमित कुमार प्रथम को पुलिस अधीक्षक हरदोई तथा
विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है ।
बलात्कार के आरोपी पूर्व मंत्री चिन्मयानंद दिव्यधाम से गिरफ्तार
[शाहजहांपुर,यूपी]बलात्कार के आरोपी पूर्व मंत्री चिन्मयानंद अपने आवास से गिरफ्तार
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बलात्कार के मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को उनके आवास ‘दिव्य धाम’ से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
एसआईटी की एक टीम ने चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके दिव्य धाम से गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया गयाl
योगी ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये :अयोध्या का कप्तान भी बदला
[लखनऊ]योगी ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये :अयोध्या के एसएसपी जोगेन्द्र कुमार को आगरा का एसएसपी बनाया गया है ।
लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस महकमे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये । इनमें अयोध्या, आगरा, मथुरा और रामपुर सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं ।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित पाठक को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है । वह जे रविन्द्र कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें डीआईजी—एसआईटी बनाकर लखनऊ भेजा गया है ।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी अब अयोध्या के नये एसएसपी होंगे,
गोरखपुर पीएसी में तैनात शलभ माथुर अब मथुरा के एसएसपी होंगे ।
एलआईयू एसपी विपिन कुमार मिश्रा को जौनपुर का एसएसपी बनाया गया है ।
सोनभद्र पीएसी में तैनात रमेश को फतेहपुर का कप्तान बनाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक :कार्मिक: प्रयागराज, अजयपाल को रामपुर का एसपी,
बलरामपुर एसपी अनुराग आर्य को मऊ का एसपी, जीआरपी,
प्रयागराज के एसपी हिमांशु कुमार अब सुल्तानपुर के नये एसपी होंगे । वह अनुराग वत्स का स्थान लेंगे, जिन्हें कानपुर देहात का एसपी बनाकर भेजा गया है ।
पीएसी मिर्जापुर में तैनात अवधेश कुमार पाण्डेय को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।
एलआईयू लखनऊ में एसपी श्रीपति मिश्र को देवरिया का एसपी नियुक्त किया गया है । साइबर क्राइम लखनऊ में एसपी सुनीति अब औरैया की एसपी होंगी ।
एसटीएफ का बेहतर पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के इरादे से चार जोन में तीन और पुलिस अधीक्षक तैनात किये गये हैं, जो एसटीएफ का नेतृत्व संभालेंगे ।
वाराणसी और मेरठ में एसपी एसटीएफ तैनात किये गये हैं जबकि लखनऊ के दो जोन में एक-एक एसएसपी एसटीएफ होंगे । चारों जोनल एसटीएफ प्रमुख सीधे आईजी एसटीएफ को रिपोर्ट करेंगे ।
सत्यार्थ अनिरुद्ध को लखनऊ में एसटीएफ का एसएसपी नियुक्त किया गया है । मिर्जापुर के एसपी रहे अमित कुमार को वाराणसी में एसटीएफ का एसपी नियुक्त किया गया है । झांसी पीएसी में तैनात कुलदीप नारायण अब मेरठ में एसटीएफ की कमान संभालेंगे
९ माह की ब्याहता सना खान को दहेज लोभी ससुरालियों ने मार डाला
[मुजफ्फरनगर,यूपी]९ माह की ब्याहता सना खान को दहेज लोभियों ने मार डाला
शामली जिले के गढ़ी पुख्ता पुलिस थानाक्षेत्र के पक्की गढ़ी गांव में दहेज की मांग के चलते एक नवविवाहिता की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।२८ वर्षीय सना खान की नौ महीने पहले ही अरीज हसन से शादी हुई थी। उसके पति और पांच ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी फरार हैं।
सना के भाई हेहाद खान की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार सना को 10 लाख रुपए दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नवलती चौक के पास सड़क जाम कर दी है।
पश्चिमी यूपी के १८ पुलिस इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर
[मुनगर,लखनऊ,यूपी]पश्चिमी यूपी के १८ पुलिस इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर| चुनाव आयोग के आदेशानुसार पश्चिमी यूपी में १८ इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है | ये सभी तीन वर्षों से एक ही स्थान पर पोस्टेड थे|
मुजफ्फरनगर से नौ अधिकारियों को हटाया गया है|
सहारनपुर से आठ जबकि एक अधिकारी शामली से हटाया गया है|
“एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया
[लखनऊ,यूपी] “एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया|
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने वाले 38 वर्षीय विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई |तिवारी एप्पल में एरिया मैनेजर थे |
पोलिस की गोली विवेक तिवारी की कार के शीशे को छेदती हुई उसके सर में जा लगी।
अपनी सहयोगी सना को घर छोड़ने जा रहे तिवारी के वाहन ने सड़क के किनारे खड़ी पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। मामला है फ्रोफाइल होने के कारण पोलिस इसे एनकाउंटर की शक्ल देने में नाकम रही |
विवेक तिवारी की विधवा ने मुख्य मंत्री योगी के आने से पूर्व शव ा अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है |अब इसे हत्या का नाम दिया रहा है
सिपाही प्रशांत और संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पंचायत में पोलिस वाले को धमकाने पर अनीस और शाहनवाज़ नपे
[बागपत,यूपी] पंचायत में पोलिस वाले को धमकाने वाले अनीस शाहनवाज़ नपे
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौत में एक पंचायत के दौरान शाहनवाज़ और उसके पिता अनीस पर सर्किल अफसर रामानंद कुशवाहा को धमकाने का आरोप है | शाकिब की मौत को लेकर यह पंचायत बुलाई गई थी|
Recent Comments