Ad

Tag: UPPolice

कांग्रेस नेत्री मुन्नी बेगम की घर में गोली मार कर हत्या

[बागपत,यूपी]कांग्रेस नेत्री मुन्नी बेगम की घर में हत्या
मुन्नी बेगम ने पिछले साल पार्षद का चुनाव लड़ा था।
आज अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर महिला कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम की गोली मारकर हत्या कर दी।
बागपत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केतीपुरा मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेत्री मुन्नी बेगम (50) को दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गये।
पोलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला करके योगी सरकार को भी हौंसला दिखाया

[मथुरा.यूपी]खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला करके योगी सरकार को भी हौंसला दिखाया
खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला किया लगता है के इनके हौंसले इस सरकार में भी बुलंदी पर हैं |
नौझील पुलिस स्टेशन के अंतरगत बारौठ खादर यमुना रिवरबेड एरिया में अवैद्ध खनन करते हुए पकडे जाने पर खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर अटैक किया और एक सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने का दुस्साहस किया|
खाना माफिआ से अवैद्ध वसूली और उनके ऊपरी पहुँच के चलते इनके हौंसले बुलंद हैं |आये दिन पुलिस टीम पर इनके अटैक की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं
पिछली सरकार में तो इनके प्रभाव से ईमानदार अधिकारियों का भी तबादला होता रहा है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पुलिस टीम भी अपने उच्च अधिकारीयों को बताये बगैर ही खनन माफिआ को पकड़ने गई थी

योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी

[लखनऊ,यूपी]योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी | सी एम् ने कहा के कासगंज में हिंसा भड़काने वालों को बक्शा नहीं जाएगा | शुक्रवार को भड़काई हिंसा के पश्चात आज मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी ने अपनी चुप्पी तोड़ी |मोटर साइकिल रैली पर पथराव किये जाने से यह बवाल हुआ है| इस हिंसा में चन्दन नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं |२ बसों को आग के हवाले किया गया और ३ दुकानों में आग लगाईं गई |मीडिया के समक्ष बोलते हुए योगी ने हिंसा के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा के दोषियों को किसी भी हाल में बच कर निकलने नहीं दिया जाएगा |उन्हें ढूंढ कर कडा दंड दिया जाएगा |
गवर्नर राम नाइक ने कासगंज की हिंसा को उत्तर प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है |
मालूम हो के सरकार ने ११८ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है

कांसगंज के पुलिस सुपरिंडेंट पर गिरी गाज:ट्रेनिंग स्कूल में फेंका

[लखनऊ,यूपी] कांसगंज के पुलिस सुपरिंडेंट सुनील सिंह पर गिरी गाज |मेरठ के ट्रेनिंग स्कूल में भेजा| सुनील के स्थान पर पियूष श्रीवास्तव को लाया गया है|
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीत दिनों दंगा भड़कने के फलस्वरूप वहां के एसपी सुनील कुमार सिंह को सेमरैंक में ही बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है |सुनील को मेरठ के ट्रेनिंग स्कूल पोस्ट किया गया है |६९ वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कासगंज में निकाली जा रही मोटर साइकिल रैली के दौरान दंगाभड़क उठा |३ दुकानों सहित 2 बसों में आग लगाईं गई |एक की मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति की आँख में चोट आई है |
कासगंज में धारा १४४ के बावजूद आगजनी के समाचार हैं |
यद्पि सरकारी हलकों में इसे हादसा बताया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी की सरकार प्रशासनिक सफाई में लग गई है |इसी कढ़ी में एस पी को हटाया गया है

कासगंज में धारा१४४के बावजूद आगजनी करने वाले ९ असामाजिक तत्वों को पकड़ा

[कासगंज,उत्तर प्रदेश]कासगंज में तनाव उत्पन्न करने वाले ९ असामाजिक तत्वों को पकड़ा
जिले में गणतंत्र दिवस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली पर कल हुए पथराव के बाद असामाजिक तत्वों ने आज भी कुछ दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की।
जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पीएसी के जवानों ने चौकसी बढा दी है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने आज शहर के बाहर तीन शेड में एक छोटी दुकान में आग लगाने की कोशिश की। कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू किये। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार उपद्रवियों ने एक बस को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू किया।
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि घटना के सिलसिले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कासगंज में निषेधाज्ञा लागू है। हालांकि उन्होंने कर्फ्यू हटाये जाने के बारे में स्पष्ट नहीं किया।
विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर कल पथराव के बाद हिंसा भडक उठी थी। इसके बाद हुई आगजनी एवं फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
जिला प्रशासन ने हिंसाग्रस्त इलाके में कल कर्फ्यू लगा दिया था।
जिलाधिकारी आर पी सिंह के अनुसार फायरिंग में चंदन (16) की मौत हो गयी थी जबकि पथराव में दो अन्य घायल हुए।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने कल कहा था कि पथराव की घटना सुनियोजित नहीं लगती बल्कि ये सब कुछ अचानक हुआ है

यूपी पुलिस के नशे में धुत कांस्टेबिल ने ६ वर्षीय बच्ची से बलात्कार किया

[नोएडा,यूपी]यूपी पुलिस के नशे में धुत कांस्टेबिल ने ६ वर्षीय बच्ची से बलात्कार किया
नोएडा में पुलिस के एक सिपाही द्वारा नशे में धुत होकर छह साल की बच्ची से बलात्कार का घृणित मामला सामने आया है।
यह अपराध थाना सूरजपुर छेत्र में हुआ है |बताया गया है के सिपाही सुभाष सेल्स टैक्स विभाग में डेपुटेशन पर आया हुआ है
स्थानीय पुलिस के अनुसार सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म करके शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा। बच्ची को अकेला पाकर उसने उससे बलात्कार किया।
बच्ची के शोर मचाने पर पड़ौसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया |
बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला

[मेरठ,यूपी]मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला और फरार हो गया :इस दुर्घटना से एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है| बाइक पर एक साथ तीन सवार और उसके अलावा प्राणघातक दुर्घटना के पश्चात् कर चालक के फरार होने से पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
कार चालक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी
मोहम्मद सलमान (20),
गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा
गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
कल देर रात तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे।

होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता |मंसूरपुर की शादीलाल डिस्टिलरी से १५ दिसंबर को ५० लाख कीकीमत की शराब आगरा लेकरजा रहा एक ट्रक गायब हो गया है|ट्रक का ड्राइवर हरिओम भी लापता बताया जा रहा है
फाइल,सिंबॉलिक,फोटो

अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु की बढ़ोत्तरी

[लखनऊ ,यूपी ]अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी|
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस विषय में शासनादेश जारी कर दिया गया है
गौरतलब हे के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा २१ अक्टूबर२०१६ को इस भत्ते बढ़ोत्तरी की घोषणा की जा चुकी है,जिसका लाभ अराजपत्रित अधिकारी+कर्मचारियों को २८ अक्टूबर से मिलेगा|बैरेक में रहने वाले पी ऐ सी कर्मियों को २५%अनुमन्य फॅमिली अकॉमोडेशन भत्ता देने का फैंसला लिया जा चूका है

पुलिस अधीक्षक[ग्रामीण]राकेश जॉली का भी तबादला

[मुजफ्फरनगर,यूपी]पुलिस अधीक्षक[ग्रामीण]राकेश जॉली का तबादला
उत्तर प्रदेश में तीन पुलिसकर्मियों का ट्रान्सफर
उत्तर प्रदेश सरकार में समाजवादी सरकार ने प्रशासनिक आधार पर तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पदस्थापना आदेश जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक [ग्रामीण] राकेश जॉली
पुलिस अधीक्षक [अपराध]प्रदीप गुप्ता,
नगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा
तबादला आदेश जारी किया गया है
एसएसपी दीपक कुमार का गाजियाबाद के लिए पांच दिन पूर्व तबादला किया जाचुका है