Ad

Tag: UPSatire

यूपी के १२ विधायकों से १० लाख रु की फिरौती की मांग:तौबा तौबा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है? औए १२ विधायकों से बदमाशों ने १० लाख रु की फिरौती की मांग की है |राजस्थान के अशोक परनामी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है |औए पत्रकार भी अछूते नहीं है|लेकिन हसाड़े धाकड़ सी एम महंत आदित्यनाथ योगी ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया है |ये बदमाश चाहे यू एस ऐ के टेक्सास में हो या फिर डुबाई में छुपे हों उन्हें ढूंढ निकालेंगे

झल्ला

ये तो वाकई क़ानून व्यवस्था को बदमाशों की तरफ से खुल्लेआम चुनौती है लेकिन झल्ले विचारअनुसार विधायक ही बदमाशों को पालते आये हैं इसीलिए कहीं पुरानी देनदारी तो लंबित नहीं है

यूपी की सत्तारूढ़ “सपा” पर इंडिया टुडे की सर्जिकल स्ट्राइक

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये मीडिया वालों ने चुनावी सर्वे के नाम पर क्या नया षटराग फैला दिया?ओऐ प्रदेश को ऊपर उठाने में हमारे चाचा ,भतीजे का खून,पसीना एक हुआ जा रहा है और २०१७ में इंडिया टुडे वाले भाजपा को जितवाने केलिए हम पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर बैठे

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी !आपलोगों से एक रावण का पुतला तो ठीक से फूँका नहीं गया |आपजी के ही प्रदेश की राजधानी में भी दिल्ली से प्रधानमंत्री को आना पढ़ गया |नॉएडा के स्टेडियम में एक पढ़े लिखे चाचा ने पुतला फ़ूंकने का उपक्रम किया तो अव्यवस्थाओं के अनेको रावण उजागर हो गए |

अखिलेश जी!पंचायती राज विभाग के साथ ही जिला पंचायत बैठकों की भी समीक्षा कर लेते

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! तुम पत्रकार लोग हमारे परिवार में झगड़ा ढूंढते रहो लेकिन हसाड़े मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं |ओऐ अखिलेश जी ने जिला पंचायतों को गति प्रदान करने के लिए पंचायती राज विभाग की समीक्षा कर डाली है और जिलाधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं के सब जगह से अवैध बेरियर तत्काल हटा लिए जाएँ

पंचायत के लिए किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

पंचायत के लिए किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

झल्ला

पहलवान जी! वाकई इन अवैध बैरियरों के हट जाने से इधर का मॉल उधर ले जाने में [माल ढुलाई]आसानी हो जाएगी लेकिन मेरठ जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पंचायत का कोरम ही पूरा नही हो रहा|जिला पंचायत की मीटिंग कोरम पूरा नहीं होने से केंसिल हो रही है इसीलिए झल्लेविचारानुसार ,अखिलेश जी!पंचायती राज विभाग के साथ ही जिला पंचायत बैठकों की भी समीक्षा कर लेते| किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

यूपी में तो सडकों पर ही खोमचे+खोखे+रिपेयर वर्कशॉप+कबाड़ लगा करके काम चला लेते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली समाजसेवी

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये ये दिल्ली में “आप” और भाजपा वाले बयान बाजी के अलावा कुछ नही कर रहे |हसाडे सेंसर पाल सिंह ने एक जनहित याचिका दायर करके फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है|ओये माननीय हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी रोहिणी और जस्टिस जयंत नाथ की पीठ ने “आप” की दिल्ली सरकार और स्थानीय निकाय के वकीलों को हड़काते हुए कह दिया है के बिना परमिट के फुटपाथों पर खोमचे[Eateries] लगाना भी अतिक्रमण है इसके विरुद्ध की जा रही कार्यवाही का विवरण भी मांग लिया गया है |ओये अब देखना फुटपाथ हो जायेंगे अतिक्रमण से मुक्त और एक्सीडेंट हो जायेंगे कम

झल्ला

ओ मेरे बादशाहो ये गल तो आपजी ने अच्छी सुनाई |चलो यूपी वाले तो बेचारे बच गए |भापा जी यूपी में तो सडकों पर ही खोमचे+खोखे+रिपेयर वर्कशॉप+कबाड़ लगा करके काम चला लेते हैं|