Ad

Tag: UPSC

Smt. Alka Sirohi to Chair Union Public Service Commission

[New Delhi]Smt. Alka Sirohi to Chair UPSC .Deepak Gupta [65] Demitting Office On 20th September
The President has appointed Smt. Alka Sirohi, Member, Union Public Service Commission to perform the duties of the post of Chairman, Union Public Service Commission, with effect from the September 21, 2016 (Forenoon).
The appointment is till further orders or till completion of her term as Member on January 03, 2017, whichever is earlier.
The post of Chairman. UPSC will fall vacant on 20.09.2016, consequent upon demitting of office by Deepak Gupta on attaining 65 years of age.

Three Betis [Daughters] Top 1st Three Slots In UPSC’s Prestigious C S Exams

[New Delhi] Three Beti [Daughters]Top 1st Three Slots In The UPSC’s Prestigious C S Exams
UPSC Announced Results Today
Women candidates have bagged all the three top slots in the prestigious Civil Services examination to select IAS and IPS officers among others.
[1]Ira Singhal
has topped the examination followed by
[2]Renu Raj + [3]Nidhi Gupta,
who have secured second and third positions respectively, according to the results announced by Union Public Service Commission (UPSC) today.
Ira and Nidhi, who hail from Delhi, are Indian Revenue Service (Customs and Central Excise) officers whereas, Renu Raj is a doctor by profession. She hails from Kerala.
As Per PTI Ira topped the exam in general category despite being physically handicapped. “I want to be an IAS officer. I want to do something for the benefit of physically-handicapped people,” she said.
Renu Raj got the second rank in her first attempt.
Renu Raj, who works in a hospital in Kollam in Kerala, hails from Kottayam.
Third rank holder Nidhi said it is a proud moment for her to get selected in the examination. Nidhi is presently Assistant Commissioner of Customs and Central Excise.

पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श

[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्‍ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्‍यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्‍यों की समिति इत्‍यादि जैसी कई महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय समितियों के लिए सदस्‍य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्‍ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्‍यक्ष थे।

Smt. Rajni Razdan ,Of Haryana Cadre, Takes Over as Chairman, UPSC

[New Delhi]
Smt. Rajni Razdan Of Haryana Cadre takes over as Chairman, UPSC
Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions Has Released That Smt. Rajni Razdan, Member, Union Public Service Commission, took the oath of office and secrecy as Chairman, Union Public Service Commission (UPSC) today. The oath was administered by Prof. D.P. Agrawal, outgoing Chairman of the Commission.
Smt. Razdan, an Indian Administrative Service[ IAS] Officer of Haryana Cadre of 1973 Batch, joined the Commission as Member on April 19, 2010. Prior to joining the UPSC,
She was Secretary, Department of Pension & Pensioners’ Welfare and Administrative Reforms & Public Grievances.
Smt.i Razdan has held various important positions in Government of India and Government of Haryana.

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से की सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा के
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में यूं पी से काफी तादाद में परीक्षार्थी सम्मलित होते हैं जिनकी मूल भाषा हिंदी ही है|
श्री यादव ने कहा के वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी सैटके अंतर्गत जो प्रश्न पत्र हिंदी/अन्य भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध कराये जाते हैं उसमे मूलतः अंग्रेजी भाषा का रूपांतरण सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है इसमें मूल अर्थ में विसंगतिियां उत्पन्न हो जाती हैं |और परीक्षार्थी को संशय का सामना कारण पढता है | इसलिए इस पद्धति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए |

सर्वोच्च सेवा को आतुर प्रतियोगी अगर थोड़ा ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले ले तो क्या भैंस बिदक जाएगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये यूपीएससी वाले सरकार के साथ मिल कर सिविल सर्विसेज एप्टिट्यूड टेस्ट [सीसैट] के नाम पर हिंदी भाषी छात्रों के साथ क्या जुल्म ढा रहे हैं ? २४ अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाँट दिए गए अब जब छात्रों का विरोध सड़क से संसद तक पहुँच गया है| राज्य सभा और लोक सभा चल नहीं रही|ऐसे में ये मोदी सरकार एक सप्ताह का समय मांग कर इस महत्वपूर्ण+उग्र +जायज+ मांग को लटकाना चाह रही है|ओये अब तो हसाडे नाल जे डी[यूं]+बसपा+सपा भी आ गई हैं ओये अब तो सरकार को घुटनों पर आना ही पढ़ेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ये सब आपकी सरकार का किया कराया है बस इतना ले जांण |पहले राज्य सभा में मंत्री को बारह बजे तक का समय नहीं दिया फिर अब इस सरकार को एक सप्ताह का समय नहीं देकर आप लोग जो सड़क से संसद तक हंगामा कर रहे हो उसके पीछे की मंशा नजर आने लग गई है|
राज्य सभा को रोजाना किसी न किसी मसले पर बाधित करने से देश का विकास भी बाधित होता है ये आप लोग ही कहते रहते थे |अब अज्ञानता के समर्थन में उसी गलत काम को कर रहे हो|
हमने बचपन में प्रार्थना सुनी थी कि हे प्रभु हमें अंधकार से प्रकाश+अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले चल लेकिन अब पचपन में देखने को मिल रहा है कि आप लोग ज्ञान को छोड़ अज्ञानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं|
ओ भापे ठीक है छेत्रिय भाषाओं का सम्मान जरूर किया जाना चाहिए लेकिन जरा सोचो देश की सर्वोच्च सेवा के लिए इच्छुक अगर थोड़ा बहुत ज्ञान दूसरी भाषाओं का भी ले लेगा तो आपकी कौन सी भैंस बिदक जाएगी |अरे साउथ वालों ने भी अब अपनी छेत्रिय भाषा और इंग्लिश के आलावा हिंदी में भी महारत हासिल करनी शुरू कर दी है |चीन वाले तो पहले से ही हिंदी सीखने में लगे हैं

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को परीक्षा, 2013 के लिए पुनः फार्म डीएएफ भरना होगा

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को परीक्षा के नियमों के अनुरूप सीएस (मुख्य) परीक्षा, 2013 के लिए पुनः विस्तृत आवेदन फार्म डीएएफ (सीएसएम) भरना होगा सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डीएएफ (सीएसएम) फार्म भरने और सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए उसे ऑनलाइन जमा कराने की सलाह दी गई है। यह परीक्षा 1 दिसंबर, 2013 को होगी।
सफल घोषित उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ (सीएसएम) फार्म भरने से पहले वैबसाइट के संबंधित पृष्ठ पर पंजीकरण कराना होगा। सफल उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि 5.3.2013 को प्रकाशित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा , 2013 के नियमों
डीएएफ (सीएसएम) फार्म ऑनलाइन जमा कराने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट लेकर अलग से भी डीएएफ (सीएसएम) जमा कराना होगा। अनुक्रमांक 290376, 722998 और 783890 का परिणाम अदालत के निर्देश पर रोका गया है।