Ad

Tag: US Federal Aviation Administration (USFAA)

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की |डी जी सी ऐ आये दिन सुधार के दावे कर रहा है जबकि अंतरास्ट्रीय ऍफ़ ऐ ऐ सुरक्षा को लेकर व्यवस्था को ही डाउन ग्रैड करने पर तुला है |पिछले दिनों इंडिगो +जेट एयरवेज और एयर इंडिया के प्लेन्स दुर्घटना ग्रस्त हुए गंमत रही की इनमे सवार सैंकड़ों यात्री सुरक्षित रहे |
भारत में उड्डयन छेत्र में असुरक्षा को लेकर आये दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर से नकारात्मक टिपण्णियां मिल रही हैं|सिविल एविएशन के महानिदेशक द्वारा स्थिति में सुधार के लिए बढे बढे दावे भी किये जा रहे हैं लेकिन वास्तविक दृष्टि से जमीनी हकीकत इसके उलट ही दिखाई दे रही है|जेट एयरवेज और इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाइट्स में नवीनतम दुर्घटनाओं से राष्ट्रीय अपमान की स्थिति बनती जा रही है| गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय नियामक यूं एस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन [ USFAA ] ने भारतीय सिविल एविएशन को सुरक्षा कारणों से डाउन ग्रैड किया हुआ है जिसे लेकर डी जी सी ऐ द्वारा आये दिन सुधार के दावे किये जा रहे हैं लेकिन कथित बजट विमानकंपनियों में लापरवाही की घटनाओ से स्थिति और विकट हो रही है | इंडिगो एयर लाइन्स के प्लेन की जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया जबकि अन्य के विषय में जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन डी जी सी ऐ या सिविल एविएशन की वेब साइट्स पर लेटेस्ट अप डेट्स अप लोडेड नहीं हैं|
जेट एयरवेज की लगातार दो फ्लाइट्स में पायलट्स की लापरवाही और इंडिगो के प्लेन्स में हवा में ही दुर्घटना के समाचार मिले हैं |इंडिगो की लगातार दो फ्लाइट्स को हवा में ही झटके झेलने पढ़े| बीते माह बजट एयर लाइन्स इंडिगो का विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |
|१०१ [ ९५+6 ]फ़्लायर्स के साथ अहमदाबाद -मुंबई बाउंड फ्लाइट 6E-244 को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पढ़ी|बतायब गया कि प्लेन को किसी पक्षी ने हिट किया जिसके कारन प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पढ़ी| कंपनी के इस दलील की कोई जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया |
पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का यह विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|
|
दिल्ली से भोपाल के रूट पर ८० सवारियों के साथ निकले जेट एयरवेज की फ्लाइट9W-2654 के दायें इंजन में बीते दिनों आग लग गई| स्टाफ की तत्परता से दुर्घटना को टाला गया और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया | इसके अलावा मुंबई से ब्रुसेल्स की उड़ान पर निकले प्लेन के पायलट सो गया जबकि सहायक पायलट “टेबलेट” पर व्यस्त रही जिसके फलस्वरूप जहाज खतरनाक नीचाई तकआ गया |अंकारा कंट्रोल रूम से अलार्म बजाये जाने पर पायलट की नींद टूटी और जहाज को उचाई पर ले जाकर दुर्घटना को टाला गया | यह समाचार आग कि तरह विदेशी मीडिया में भी छाया हुआ है| डी जी सी ऐ ने दोनों मामलों की जांच का एलान किया है|
नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया का यात्री विमान लैंडिंग करते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ |
जेद्दा से आ रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान[फ्लाइट ९६२ के लैंडिंग करते समय पिछले टायर फट गए |यह हादसा कोझिकोड के पास करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुआ|
इसके अलावा हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई गई हैं
जीमे सुधर के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी।