Ad

Tag: Uttar PradeshNews

उ.प्र.में आधार कार्ड २५% तक पहुंचा ,यह आंकड़ा ५ करोड़ है

[नई दिल्ली]उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड का आंकड़ा ५ करोड़ के पार पहुंचा |यह प्रदेश की आबादी का २५% हैं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने उत्तर प्रदेश की एक-चौथाई आबादी का पंजीकरण कर लिया है यह आंकड़ा ५ करोड़ के पार जा पहुंचा है उत्तर प्रदेश की कुल 19.95 करोड़ आबादी (2011 की जनगणना के अनुसार) ,दूसरे चरण. में २५% अर्थार्त 05 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड के लिए पंजीकरण किया जा चुका है।
पंजीकरण का कार्य विभिन्न गैर-सरकारी पंजीयकों (बैंकों, एनएसडीएल आदि) के जरिए मार्च, 2014 में शुरू किया गया था।
योजना आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस समय उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में 55 पंजीकरण एजेंसियों द्वारा तैनात 5000 पंजीकरण किटों के जरिए प्रतिदिन ढाई लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। यूआईडीएआई कुछ और पंजीकरण किटों की तैनाती के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा है ताकि जल्द से जल्द अधिकतम पंजीकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।