Ad

Tag: UttarPradesh

मोदीभापे!हमारे टैक्स से सोने की लंका बनाई,देखने के लिए टिकट दिखाते हो

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव आने वाले है सो हसाडे यशस्वी+तेजस्वी मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने कह दिया है कि चुनांवों से डरने की जरूरत नही क्योंकि हसाडी सरकार की लोक कल्याण पर आधारित ढेरों उपलब्धियां हैं जिन्हें घर घर पहुंचाना जरूरी है।ओए उनके आदेशों का पालन करने को हमने भी टीम स्प्रिट से कमर कस ली है
झल्ला
चतुर सेठ जी! आपकी सरकारों की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि जिस नागरिक के टैक्स से सोने की लँकाएं बना रहे हो उन्ही लँकाओं को देखने के लिए करदाता से टिकट के पैसे वसूल रहे हो।

योगी जी! फिल्मसिटी को बदनजर से बचाने के लिए पुलिसिंग सुधार दो

#सिनेप्रेमी
ओए झल्लेया! योगी जी ने वोह मारा पापड़ वाले को
ओए ये मुम्बई वाले बाहर वालों के दम पर तिजोरिया भरते हैं और फिर उन्ही को ही आंखे दिखाते हैं।अब उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने यमुना एक्सप्रेसवे ,हाँ हाँ,नोएडा ग्रेटरनोएडा में 1000 एकड़ भूमि पर विशाल+भव्य+विकसित सिनेमा नगरी बसाने के लिए ₹ 5000 करोड़ देने का एलान कर दिया है।अब तो सभी के हो जाणे है वारे न्यारे
#झल्ला
भापा जी! बात तो ये वाकई बधाई वाली है लेकिन इसे बदनजर से बचाने के लिए पहले यहां की पुलिसिंग ऐसी करवा दो कि रात बेरात कन्यायाएँ निडर होकर काम पर जा सकें

राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा

(लखनऊ,यूपी)राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल आनंदीबेनपटेल ने आवास, गन्ना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, एमएसएमई, सौभाग्य योजना, अटल पेंशन योजना और आम आदमी बीमा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा, ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना में 27 . 58 लाख आवास स्वीकृत कर 17 लाख से अधिक आवास बनाकर उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया ।’
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश ने 86 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 47 लाख से अधिक परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर राज्य ने पहला स्थान हासिल किया और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों :एमएसएमई: की स्थापना में भी राज्य का देश में प्रथम स्थान है । प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना :सौभाग्य: एवं अन्य योजनाओं में एक करोड़ 24 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन देकर राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।’
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया । दुग्ध, चीनी, गन्ना एवं आम उत्पादन में भी राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया और अटल पेंशन योजना में भी देश में पहला स्थान उत्तर प्रदेश का है ।

After BSP &SP in UP Now AAP Also Sidelined Congress in Delhi

[New Delhi]After BSP &SP in UP Now AAP Also Sidelined Congress in Delhi
Aam Aadmi Party (AAP) on Monday made it clear that there would be neither any alliance with the Congress nor a rollback of any of its candidates in Delhi.
Asserting that “enough is enough”, senior AAP leader Gopal Rai said these are the final seven candidates of the party and there is no question of “any roll back”.
The ruling AAP had earlier on March 2, announced the names of its candidates for the six Lok Sabha seats.
On Sunday, the party declared its last candidate in Delhi, with a senior leader saying the announcement was made seeing the Congress’s “irresponsible and indecisive” attitude towards an alliance.
There were rumours of an alliance between Congress-AAP last week when the Congress decided to seek feedback from its booth-level workers on a tie-up with the AAP
Elections to the seven Lok Sabha seats in Delhi will be held on May 12. The results will be declared with the rest of the country on May 23
Mayawati and Akhilesh Yadav asked the grand old Congress party not to spread any kind of confusion while maintaining that the BSP-SP-RLD alliance is capable of defeating the BJP in Uttar Pradesh.
In a series of tweets, Mayawati made it amply clear that BSP will not enter into any alliance with the Congress.
Earlier Akhilesh & Mayawati had offered two seats to congress whereas in return Congress Agreed to leave seven seats in UP

शिवपाल यादव ने यूपी में बदलाव के लिए सत्ता पर कब्ज़ा जरूरी बताया

[इटावा,यूपी]शिवपाल यादव ने यूपी में बदलाव के लिए सत्ता पर कब्ज़ा जरूरी बताया
नवगठित समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि उनका मकसद इस मोर्चे को एक बड़ी सियासी ताकत बनाकर देश-प्रदेश की सत्ता पर काबिज कराना है।
सैफई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि उन्होंने उपेक्षित समाजवादियों, बेरोजगारों और नौजवानों के लिये समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है। समान विचारधारा वाले जितने भी दल हैं, उनसे बात करके मोर्चे को एक बड़ी ताकत बनाना है और सत्ता पर काबिज होना है।

Uttar Pradesh Blames Center For Price Rise

[Lucknow,UP]UP Blames Center For Price Rise
Attacking Centre for spiraling prices, Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav today said that time has come when BJP should work on its “formula”, for curbing price rise.
Yadav told reporters That .”Centre is responsible for the price rise. It should come forward to curb it. During elections, they (BJP) had promised through out the country to have formula for curbing price rise. Now time has come when they should apply their formula,”
He Added
“If they (BJP) have formula, SP is ready to help them.
Boosting his own efforts the CM Said
“In UP, we have worked on strengthening infrastructure of ‘mandi’ (markets) and increase production of potatoes and milk. We will devise ways to increase production of pulses too,”
He said
“We have increased number of cows and buffaloes. But when we talk of cow they will take the discussion to other angle,”
On increasing number of communal incidents, Yadav said that every Chief Minister was trying to get investment for his state.
“There is Samajwadi party government in UP. Suppose an investor comes and someone blacken his face…You sent back an investor. What atmosphere you are creating
“There is no debate on increasing investment, unemployment. The prices have risen and once they rise it is difficult to curb them. Poverty has increased. There should be constructive debate so that people did not have to face difficulties,”
Yadav also asked media to tell who is responsible for “price rise”.

अखिलेशयादव जी उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो केंद्र के १३ साथ ३१ शहर और स्मार्ट बन जाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदार दास मोदी आये दिन कुछ स्मार्ट सिटी बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन यारा गावं वालों का क्या कसूर है ?ये सरे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की बात क्यूँ नही करते ?ओये हसाडे सोणे मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव साहब ने भी पीएम से पूछ ही लिया है कि उत्तर प्रदेश ने भाजपा को 73 सांसद दिए मगर केवल १३ शहरों को ही स्मार्ट क्यूँ बनाया जा रहा है ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी! अगर अपनी सूरत दिखने के लिए विज्ञापनों पर ९० करोड़ रुपये खर्च करने बजाय उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो १३ के बजाय एक झटके में ३१ शहर स्मार्ट बन सकते थे |झल्ले विचारानुसार अखिलेशयादव जी उपलब्ध बजट का उचित प्रयोग कर लेते तो केंद्र के १३ साथ ३१ शहर और स्मार्ट बन जाते

उत्तर प्रदेश भयंकर तपिश से झुलसा:कल भी राहत की कोई उम्मीद नहीं

[लखनउ]उत्तर प्रदेश में भयंकर तपिश के रूप में झुलसाने वाली गर्मी का दौर जारी है और तपिश की इस प्रचंडता से हाल-फिलहाल राहत मिलने की संभावना भी नहीं हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इस दौरान मेरठ +आगरा+गोरखपुर+वाराणसी+फैजाबाद+इलाहाबाद+कानपुर+लखनउ+ बरेली+आगरा+ झांसी + मुरादाबाद मण्डलों में अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी और दिन का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 . 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मेरठ में सुबह ३२ डिग्री सेल्सियस से बढ़ कर अब ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है मौसम विभाग ने आने वाले कल में भी ४४ डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया है