Ad

Tag: UttarPradeshGovt

माया ने योगी के ₹ ५ लाख करोड़ के बजट को छलावा बताया

(नयी दिल्ली)माया ने योगी के ₹ ५ लाख करोड़ के बजट को छलावा बताया
बसपा की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को जनता की अपेक्षाओं के साथ छलावा बताते हुये कहा है कि बजट में सरकार ने जो बड़े बड़े वादे और दावे किये हैं वे पूरी तरह से खोखले हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास और यहां की 22 करोड़ जनता का हित एवं कल्याण संभव नहीं है।’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये मंगलवार को 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए इसमें 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान किया है।

अजय देवगन की फ़िल्म तानाजी यूपी में #टैक्सफ्री

(लखनऊ)अजय देवगन की फ़िल्म #तानाजी यूपी में #टैक्सफ्री
#उत्तरप्रदेशसरकार ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी ट्वीट की है
“मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सिंहगढ़ की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित एवं श्री @ajaydevgn जी द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘तानाजी – द अनसंग वाॅरियर’ को प्रदेश में करमुक्त घोषित किया है।”
इस फ़िल्म में मराठा गौरव और देशभक्ति को बखूबी फिल्माया गया है

“योगी” सरकार ने “यूपी के ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया

[लखनऊ ,यूपी]‘योगी सरकार ने ढाई हजार मदरसों को फर्जी घोषित किया
इन पर पर 100 करोड़ रुपये खर्च होते थे|
वेब पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किये जाने के बाद ‘फर्जी‘ पाये गये दो हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त मदरसों पर सालाना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये जाते थे।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के अनुसार ,उनकी सरकार ने मदरसों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये पिछले साल सभी मदरसों के प्रबन्धन से उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपने बारे में पूरी जानकारी अपलोड करने को कहा था। मदरसों द्वारा अपनी जानकारी नहीं दी गई | इसके अलावा करीब 2300 मदरसों ने भी पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया। इन सभी पर अब तक हर साल करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाते थे।
मंत्री के अनुसार वे मदरसे और आईटीआई दरअसल फर्जी हैं|
प्रदेश में 19108 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं।
उनमें से 16 808 मदरसों ने पोर्टल पर अपना ब्यौरा फीड किया है।
वहीं, करीब 2300 मदरसों ने अपना विवरण नहीं दिया है। उन्हें फर्जी माना जा रहा हैं

यूंपी के”खान”ने पीएम को पाकिस्तान से आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दिया

[झांसी]यूंपी के”खान”ने पीएम को पाकिस्तान से आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दिया पीएम ने अभी पाकिस्तान जाने के न्यौते पर अमल भी नही किया कि यूंपी के”खान”के स्वर तीखे हो गए| भारत के प्रधानमंत्री ने सार्क सम्मलेन में पाकिस्तान जाने के न्यौते को स्वीकार किया है जिसे लेकर यूंपी के कबीना मंत्री आजम खान ने तंज कसने में देरी नहीं लगाईं |
कबीना मंत्री आजम खान ने नरेंद्रमोदी को आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दे दिया है
अपने बयानों के लिये अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड़ लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार में दहशतगर्दो को उनके साथियों के सुपुर्द किया था।
कल रात एक इफ्तार पार्टी में शिरकत के दौरान उन्होंने कहा ‘‘जिस तरह दिसम्बर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रियों ने आतंकवादियों को कंधार ले जाकर उन्हें उनके साथियों के सुपुर्द किया था, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी को चाहिये कि वह लौटते वक्त पाकिस्तान से देशद्रोही आतंकवादियों को हथकड़ी लगवाकर अपने ही विमान से वापस ले आयें।’’
फाइल फोटो
मेरठ में कबीना मंत्री आज़मखान

डी जी पी ने बदायूं में दलित बहनों के साथ दुराचार+हत्याकांड की तफ्तीश को एक नया मोड़ दिया

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध ग्राफ से चहुँ और आलोचनाओं में घिरी समाज वादी पार्टी की सरकार ने डी जी पी और मुख्य सचिव गृह को संकट मोचक के रूप में उतारा है | इसका लाभ भी नजर आने लग गया है |डीजीपी आनंद लाल बनर्जी ने बदायूं में दो बहनों के साथ दुराचार+हत्याकांड की तफ्तीश को एक नया मोड़ दे दिया है | जिस केस की तफ्तीश के लिए सी बी आई की मांग स्वीकार कर ली गई है और कुछ पोलिस वाले सस्पेंड किये जा चुके हैं उसी केस में अब कहा जाने लगा है के एक किशोरी के साथ तो बलात्कार हुआ ही नहीं और दोनों किशोरियों की हत्या संपत्ति [ HonourKilling]के लालच में की गई होगी | इसके अलावा यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है के एक आरोपी ने बलात्कार किया ही न हो |बदायूं का दौरा करने के पश्चात डी जी पी ने शनिवार को मीडिया को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बाबत बताया |
टॉप कॉप बनर्जी ने बताया कि दोनों दलित बच्चियों की मौत से किन लोगों को फायदा हो सकता था। उस एंगल पर भी कार्य हो रहा है |

समाजवादी सरकार से आनंद और पारस की बर्खास्ती और दुधारू आबकारी विभाग के ३ अधिकारियों का भी निलम्बन

समाजवादी सरकार से आनंद और पारस की बर्खास्ती और दुधारू आबकारी विभाग के ३ अधिकारियों का भी निलम्बन
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी सरकार से दो मंत्री पारस और आनंद को निकाल कर दुधारू आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को भी निलम्बित कर दिया है| इनमे से एक अधिकारी अल्प संख्यक समुदाय से भी हैं
त्रुटि पूर्ण विभागीय आंकड़े देने और वित्तीय अनियमितता करने पर आबकारी विभाग के जिन तीन अधिकारियों के विरुद्ध निलम्बन की यह कार्यवाही की गई है उनके नाम निम्न है
[१]जिला आबकारी अधिकारी कानपूर =====विनोद कुमार
[२]==================आगरा ======एस पी सिंह
[३]आबकारी निरीक्षक =====कानपूर=======मुबारक अली
शासन प्रवक्ता के अनुसार वास्तविक से ३३% अधिक अांकड़े प्रस्तुत करने पर यह कार्यवाही की गई है| २०११-१२ में विदेशी मदिरा और बीयर के उपभोग के अांकड़े भी गलत पाये गए हैं
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने मंत्रीपरिषद से स्टाम्प +पंजीयन राज्य मंत्री [गैंग रेप आरोपी ]मनोज पारस[नगीना] और कृषि मंत्री[बीज घोटाला आरोपी] आनंद सिंह[गौंडा] को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्खास्त कर दिया है

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया|
आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है| अरविन्द केजरीवाल ने लालबत्तियों की गाड़ियोंके प्रयोग और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग नहीं करने के पार्टी के संकल्प को दोहराया |
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखकर सूचना दी है कि अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है और इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए|आज गाजियाबाद के एल. आई. यू. के अधिकारियों ने अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सुरक्षा लेने का अनुरोध किया था. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गृह मंत्रालय- दिल्ली से इस बाबत आदेश प्राप्त थे. लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से मना कर दिया कि देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा खतरे में है. ऐसे में कोई एक नेता सुरक्षा के धेरे में सुरक्षित रखने की सोच भी कैसे सकता है.
आम आदमी पार्टी का संकल्प है कि दिल्ली सरकार बनने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री अथवा मंत्री न तो लालबत्तियों की गाड़ियों में चलेंगे और न ही सुरक्षा का तामझाम लेकर चलेंगे