Ad

Tag: UttrakhandNews

Former CM Bahuguna Along with 8 Cong MLAs Are Saffroned

[New Delhi,Dehradun] Former CM Bahuguna Along with 8 Cong MLAs Are Saffroned
The nine rebel Congress MLAs in Uttarakhand led by former Chief Minister Vijay Bahuguna, who were disqualified from the state assembly under the anti-defection law, today joined the BJP “unconditionally” and sought dissolution of the assembly and holding fresh polls.
The much-anticipated move came after Bahuguna along with eight other MLAs met the senior BJP leadership.
“All the nine rebel Congress MLAs who had raised the banner of revolt against Harish Rawat in Uttarakhand have today joined the BJP unconditionally,” Uttarakhand BJP President Ajay Bhatt said.
He said another dissident Congress MLA Rekha Arya, who had voted against Rawat during the floor test, was also to join the BJP today but could not as she was away in Ujjain to participate in the Mahakumbh.
Making it clear that their entry into the BJP was not for any personal gain but in the state’s interest, Bahuguna said they will continue to fight for protecting the interests of the state.
Praising Prime Minister Narendra Modi, Bahuguna said, “He is a pragmatic leader and has unflinching commitment towards good governance and development. We have confidence in his leadership and are impressed by his working and policies of last two years.
Among those came to the BJP fold included former minister in the Rawat government Harak Singh Rawat, who rejoined the party after a gap of 20 years.
Besides Bahuguna and Rawat, those who joined BJP are:
Amruta Rawat,
Shailendra Mohan,
Kunwar Pranav Singh,
Subodh Uniyal,
Pradeep Batra,
Shaila Rani Rawat and
Umesh Sharma

उत्तराखंड के डीजीपी सिद्धू को सेवानिवृति पर अपमानित करते हुए चार्जशीट थमाई

[देहरादून,उत्तराखंड] उत्तराखंड के डीजीपी सिद्धू को सेवानिवृति पर अपमानित करते हुए चार्जशीट थमाई |सिद्धू पर भूमि अधिग्रहण का आरोप है
डीजीपी बी एस सिद्धू 37 साल की सेवा के बाद ३० अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति बेमजा हो गई क्योंकि सेवानिवृत्ति से महज एक दिन पहले उन्हें भूमि पर कब्जा करने के एक मामले में चार्जशीट किया गया।
प्रधान सचिव :गृह: उमाकांत पंवार के अनुसार ‘2013 में भूमि पर कब्जा करने के मामले में सिद्धू को एक चार्जशीट जारी किया गया है।यह पूर्व डीजीपी के खिलाफ यह एक विभागीय कार्यवाही है जिसका उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देना है।
चार्जशीट में सिद्धू पर राजपुर में आरक्षित वन क्षेत्र में भूमि पर कब्जा करने और पेड़ों को अवैध तरीके से काट गिराने का आरोप लगाया गया है।
इससे पहले, इस सप्ताह की शुरूआत में रेलवे की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने सिद्धू पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था, जब वह मध्य रेलवे में मुंबई में 2004 में रेलवे सुरक्षा बल में मुख्य सुरक्षा आयुक्त थे

कांग्रेस के सीएम रहे विजय बहुगुणा ने हटाए गए हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा

[देहरादून,उत्तराखंड]कांग्रेस के सीएम रहे बहुगुणा ने हटाए गए सी एम रावत को मानहानि का नोटिस भेजा|
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार गिराने के लिये बहुगुणा द्वारा भाजपा से पैसे लेने का आरोप लगाया था|गौरतलब हे के पूर्व में विजय बहुगुणा की सरकार को गिराने के लिए स्वयं हरीश रावत ने पार्टी के केंद्रीय लीडरशिप का सहारा लिया था
भाजपा द्वारा उन्हें 25 करोड रूपये दिये जाने संबंधी गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए विजय बहुगुणा ने रावत को मानहानि नोटिस भेजा है।बहुगुणा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और रीता बहुगुणा जोशी के भाई हैं
अपने वकील राजेश्वर सिंह के माध्यम से दिये गये इस नोटिस में बहुगुणा ने रावत से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने की स्थिति में वह उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।
हांलाकि, एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कोई नोटिस मिलने से इंकार किया और कहा कि अगर उन्हें भविष्य में इस तरह को कोई नोटिस मिलता है तो वह उसका मीडिया के जरिये नहीं बल्कि कानूनी तरीके से जवाब देंगे।
मानहानि नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बहुगुणा ने कहा, ‘पूरे देश ने स्टिंग सीडी में रावत को खुले आम खरीद फरोख्त करते देखा है। मेरे खिलाफ ऐसे झूठे और निराधार आरोप लगाकर वह केवल अपनी करतूतों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं

Smt.Maneka Gandhi Gives Increased Social Security@1000/= to First Ten Pensioners

Smt.Maneka Gandhi Gives Increased Social Security@1000/=Pension to First Ten Pensioners
Smt.Maneka S Gandhi Gives Away Increased Pension to First Ten Pensioners
Smt. Maneka Sanjay Gandhi launches the New Guaranteed Minimum Pension Scheme By Giving Away Certificates Of Increased Pension to First Ten Pensioners in Dehradun,Uttrakhand
The Union Minister of Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi today presided over a function to launch the New Guaranteed Minimum Pension Scheme of Government of India in Dehradun. The Minister gave away certificates of increased pension to first ten pensioners. The Government of India recently announced launch of a guaranteed minimum pension of Rs. 1000 per month under Employees Pension Scheme, 1995. Under the new Scheme, the pension has been increased from Rs. 650 to Rs. 1000. Also, the maximum wage limit for eligibility has been increased from Rs 6500 per month to Rs 15000 per month.
Speaking on the occasion, the Union Minister of Women and Child Development said that this measure has been taken by the Central Government to provide increased social security to workers through the Pension Scheme.
The Minister said that the pension is a small token of gratitude which the nation pays to workers who spend a life time in building the nation through their hard work.
She requested the Uttarakhand Government to consider banning the use of plastics in the State.
The State Labour Minister of Uttarakhand, Sh. Harish Chander Durgapal, Surveyor General of India, Sh. Subba Rao were among those present on the occasion
Photo Caption
The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi honouring a pensioner, at the launch of PPF Pension scheme, in Dehradun, Uttarakhand on September 30, 2014.
The Uttarakhand Labour Minister, Shri Harish Durgapal and the MLA Shri Ganesh Joshi are also seen..

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए सांसद हरीश रावत को आठवां सी एम् बनाया

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए जमीन से जुड़े वरिष्ठ नेता हरीश रावत को प्रदेश की कमान सोंप कर एक तरफ तो पार्टी में भीतरी असंतोष को दूर किया तो इसके साथ ही लोक सभा के चुनावों में उतरने के लिए नया चेहरा भी उतारा|प्रदेश में पांच लोक सभा की सीटें हैं कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चीफ मिनिस्टर विजय बहुगुणा के पूरे मंत्री मंडल को बदलने का निर्णय सर्व सम्मति से ले लिया गया है| विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरीश रावत और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई लेकिन उनके मंत्रिमंडल में फिलहाल सारे पुराने चेहरों को ही रखा गया है|हरीश रावत उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हैं
देहरादून में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के रूप में रावत के नाम की घोषणा की थी। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक ऐलान से पहले ही हरीश रावत के देहरादून पहुंचने पर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया।
प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाने वाले और स्वर्गीय ललित माकन तथा गांधीपरिवार के करीबी रावत के समर्थकों ने सुबह रेलगाड़ी से उनके उतरते ही रेलवे स्टेशन पर उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.
हरीश रावत इस समय केंद्र में मंत्री हैं और जब पार्टी ने 2012 में विधानसभा चुनाव जीता था, तब भी वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे.
लेकिन तब कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को राज्य सरकार की कमान सौंपी थीं|
2012 में और आज यानी शनिवार को दोनों बार विधायक दल ने जिस व्यक्ति को अपना नेता चुना,वह सांसद है|
2000 में उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से यहाँ 13 वर्षों में आठ मुख्यमंत्री हुए हैं.विजय बहुगुणा की छवि ‘पैराशूट मुख्यमंत्री’ की रही है. विरोधी ख़ेमे के विधायक और मंत्री उनके ख़िलाफ़ गोलबंदी ही करते देखे जाते रहे हैं कहा जा रहा है कि . केदार नाथ में जून में आई प्रलयंकारी आपदा में राहत और बचाव में बेहद लापरवाही और राहत राशि के दुरुपयोग के आरोपों के कारण भी उन पर ये गाज गिरी है|

प्राकृतिक आपदा से त्रस्त उत्तराखंड के मंत्री की दावत में पिस्तौल की गोलियां चली:दो नेता घायल

प्राकृतिक आपदा से त्रस्त उत्तराखंड के नेताओं के ठाठ में कोई कमी नहीं आई है | प्रदेश के एक मंत्री के निवास पर चल रही दावत में एक विधायक ने ही गोलियां चला दी और दो नेताओं को घायल कर दिया| कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास पर चल रहे डिनर के दौरान पिस्तौल की गोलियां चल गई जिससे सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पिस्टल से चलाई गई गोलियों से दो कांग्रेसी नेता घायल हो गए हैं ।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर मंगलवार को कांग्रेसी विधायकों का डिनर आयोजित किया गया था। इसी दौरान विधायक चैंपियन वहां पहुंचे और अपनी
फायरिंग की जिसमे देहरादून के कांग्रेसी नेता विवेकानंद खंडूड़ी + हरिद्वार के रवींद्र सैनी घायल हो गए। घटना की ऍफ़ आई आर के दर्ज़ होने की कोई पुष्ठी नहीं हो पाई है|