Ad

Tag: Varun Gandhi

राहुल ने वरुण की विचारधारा को अस्वीकार किया_भारत जोड़ो यात्रा

(होशियारपुर)राहुल ने वरुण की विचारधारा को अस्वीकार किया_भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को
 भाजपा और आरएसएस पर संस्थानों पर कब्जा करने और चुनाव आयोग तथा न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और यह भी घोषणा की कि वह आरएसएस के कार्यालय नहीं जाएंगे, भले ही कोई उनकी हत्या कर दे। गला। अपने चचेरे भाई और भाजपा सांसद वरुण गांधी तक पहुंचने की संभावना पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी विचारधाराएं मेल नहीं खाती हैं। “मैं कभी भी आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता। तुम मेरा गला रेत सकते हो, लेकिन मैं नहीं जाऊंगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है, इसकी एक विचार प्रणाली है," उन्होंने यहां अपनी भारत जोड़ो
 यात्रा के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा।

लखीमपुर हिंसा को हिन्दू बनाम सिख बनाना निंदनीय;वरुण गांधी

लखीमपुर हिंसा को हिन्दू बनाम सिख बनाना निंदनीय;वरुण गांधी

किसानों की पैरोकारी कर रहे  वरूण गांधी ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटना को हिन्दू बनाम सिख बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश ना सिर्फ ‘‘अनैतिक व गलत धारणा’’ पैदा करने वाली है बल्कि ‘‘खतरनाक’’ भी है।वरूण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं। लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर भी उन्होंने वीडियो साझा किए थे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद भाजपा की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति से वरूण को बाहर कर दिया गया था। 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना को हिन्दू बनाम सिख की लड़ाई बनाने की एक कोशिश हो रही है। यह ना सिर्फ अनैतिक व गलत विमर्श पैदा करने वाली है बल्कि ऐसी कोई रेखा खींचना और उनके घावों को हरा करने का प्रयास, जिसे भरने में पीढ़ियां खप गईं, खतरनाक है। हमें राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय एकता को ताक पर नहीं रखना चाहिए।’’ 
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वरूध गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में न्याय के लिए संघर्ष गरीब किसानों की निर्दयी हत्या को लेकर है और इसका किसी धर्म विशेष से कोई लेनादेना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी बताया जाना ना सिर्फ हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए लड़ने और खून बहाने वालों देश के महान सपूतों का अपमान है बल्कि राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक भी है, यदि इससे गलत प्रकार की प्रतिक्रया हो जाए तो।’’

Targeted IPL Mughal Lalit Modi Now Drags Smt Sonia Via Varun Gandhi:BJP&Congress Denies

[New Delhi]Targeted IPL Mughal Lalit K Modi Now Drags Smt Sonia Gandhi Via Varun
Scam tainted former IPL chief Lalit Modi today sought to drag BJP leader Varun Gandhi in the Lalitgate controversy alleging that a deal was offered to settle matters with Sonia Gandhi, which Varun dubbed as “baseless” and “nonsense”.
In a series of tweets, Lalit Modi has alleged,
“Mr Varungandhi came to see me at my house a few years ago and said he can settle everything in @INCIndia with his aunt. He wanted me to meet her[Sonia] sister from italy”
Vehemently denying the charge, Varun said “This is absolutely baseless and it is beneath my dignity to respond to this nonsense.”
The BJP has also come to Varun’s defence, saying he is in a different party than Sonia Gandhi.
“Varun Gandhi and Sonia Gandhi are in different parties and the world knows about the ties between the two families, BJP Spokesperson Shahnawaz Hussain said.
Modi further tweeted, “Please mr @varungandhi – let the world know what you told about what auntie wants – witness is our good friend world renowned astrologer.
“Please clarify @varungandhi did u or did u not come to my house in London. Whilst staying at the Ritz hotel in lon(don) a few years ago – the auntie he refers to is #soniagandhi. The sister is #soniagandhi sister – just for clarity.

नई कार्यकारिणी में नरेन्द्र मोदी को सुरक्षा कवच और वरुण गाँधी को उत्तर प्रदेश में नया चैलेन्ज मिला

भाजपा ने २०१४ के लोक सभा के चुनावों में विजय निर्माण के लिए अपने राजनीतिक अभियंताओं के दल की घोषणा कर दी है|इस में विशेष तौर से आज केवल दो तीन नामो पर चर्चा किया जाना श्रेयकर रहेगा|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह के लिए घोषित टीम में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके विशेष सिपाहसालार अमित शाह और उत्तर प्रदेश में सांसद वरुण गांधी को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है|इससे कई निशाने साधने के प्रयास किये गए हैं|
नरेन्द्र मोदी अभी तक विरोधियों के अलावा अनेकों एन जी ओ के निशाने पर रहे हैं| मोदी के अलावा गुजरात के ही अमित शाह भी आरोपों में घिरे हैं|यहाँ तक की उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है| तमाम विरोधों के बावजूद पहले अमित शाह को राज्य की मुख्य राजनीतिक धारा में लाया गया और अब अमित को राष्ट्रीय धारा में शामिल किया गया है|इसका एक प्रभाव तो यह हुआ है के आज नरेन्द्र मोदी से ज्यादा अमित शाह की आलोचना होने लग गई है| विरोध के स्वरों का लक्ष्य बदलने लग गया है|नरेन्द्र मोदी की कम और अमित शाह की आलोचना ज्यादा हो रही है|अमित के अपराधिक और साम्प्रदाईक दंगों के रिपोर्ट कार्ड को आगे लाया जा रहा है| गुजरात में विपक्षी और भाजपा में अपने नेताओं के सुरों में अमित गूंजने लगा है| आजकल नरेन्द्र मोदी अमेरिका की प्रशंसा पाने के लिए जरुरत से ज्यादा व्यस्त दिखाई देते हैं लेकिन इसके साथ ही केंद्र में भी मोदी की ढाल के रूप में अमित शाह को इंट्रोड्यूस कर दिया गया है|शायद यही पार्टी का उद्देश्य भी हो सकता है|
इसके अलावा युवा सांसद वरुण गाँधी को महासचिव के पद पर प्रोमोट किया गया है|उत्तर प्रदेश से सांसद वरुण को उत्तर प्रदेश में बड़ी भूमिका दी जा सकती है|वरुण के चचेरे बड़े भाई राहुल गांधी के मुकाबिले भाजपा को प्रभावी चेहरे की तलाश थी जो अब दूर हो सकती है| पिली भीत में दिए अपने विवादित बयानों से वरुण गांधी ने एक विशेष तबके को अपनी तरफ आकर्षित किया है|यह उनकी उपलब्धि साबित हो सकती है|इसके अलावा यह कहना अनुचित नहीं होगा के कांग्रेस के राहुल गांधी भरसक प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में कुछ ख़ास मुकाम नहीं दिला सके अब यदि वरुण गांधी यहाँ हिट हो जाते हैं तो स्वाभाविक रूप से दोनों भाईयों में तुलना शुरू हो जायेगी और इसका लाभ वरुण को राष्ट्रीय स्तर पर जरुर मिलेगा