Ad

Tag: VasundhraRajeSindhia

पीएम “मोदी” ने “राजस्‍थान रिफाइनरी” कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये

[बाड़मेर राजस्थान]पीएम “मोदी” ने पचपदरा के राजस्‍थान रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍थान के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्‍थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ होने के अवसर पर एक विशाल एवं उत्‍साहपूर्ण सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के संतों+नेताओं+वीरों का स्मरण करके वाहवाही लूटी|सबसे ज्यादा अस्वस्थ चल रहे वयोवृद्ध जसवंत सिंह का उल्लेख कर तालिया बटोरी | अपनी विशेष शैली में मोदी ने कांग्रेस और अकाल के साथ ही वसुंधरा राजे और पानी के संयोग सुना कर कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार किये |पीएम् ने अनेकों उद्धारण सूना कर कांग्रेस की शिलापट कार्यशैली का भी खूब मजाक उड़ाया|उन्होंने बताया के इस राजस्‍थान रिफाइनरी के लिए भी आनन् फानन में श्रीमती सोनिया गांधी को बुलवा कर शिलापट लगवा दिया गया लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई गई |यहां तक जमीन भी चिन्हित नहीं की गई |
इस अवसर पर राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और केन्‍द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत में मकर संक्रान्ति बड़े उत्‍साह के साथ मनाई गई। उन्‍होंने कहा कि यह त्‍योहारी सीजन समृद्धि का अग्रदूत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्‍न तरह के त्‍योहारों के तत्‍काल बाद वह एक ऐसी परियोजना के लिए राजस्‍थान आकर अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं जो अनगिनत लोगों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘संकल्‍प से सिद्धि’ का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने लक्ष्‍यों की पहचान करनी है और देश की आजादी के 75वें साल यानी वर्ष 2022 तक उनकी प्राप्ति के लिए अथक कार्य करने हैं।
प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्‍ट्रपति एवं राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री भैरों सिंह शेखावत के योगदान का स्‍मरण किया और कहा कि उन्‍होंने राजस्थान के आधुनिकीकरण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान दिया था। उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में श्री जसवंत सिंह ने उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने सूखे के हालात का समुचि‍त प्रबंधन करने और कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए आम जनता की भरपूर मदद करने हेतु राज्‍य सरकार और मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को एक वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार ने इसे संभव बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘जन धन योजना’ का उल्‍लेख किया और कहा कि गरीबों की पहुंच अब बैंकिंग सेवाओं तक सुनिश्चि‍त हो गई है। उन्‍होंने रसोई गैस से जुड़ी ‘उज्‍ज्वला योजना’ के साथ-साथ 18,000 गैर विद्युतीकृत गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में हुई उल्‍लेखनीय प्रगति का भी उल्‍लेख कि‍या।
प्रधानमंत्री ने राजस्‍थान के हितों और प्रगति के प्रति मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की कटिबद्धता के लिए उनकी सराहना की
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being welcomed by the Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje, on his arrival at Uttarlai Air Force Station, in Barmer, Rajasthan on January 16, 2018.

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।

वसुंधरा की कुर्सी पर भाजपाई तलवार नहीं चली तो क्या ये जरूरी है कि सीएमशिप ही कुल्हाड़ी पर मारी जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेस हितेषी टीवी एंकर

ओये झल्लेया इन भाजपाइयों ने तो हसाडे लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया है |ओये राजस्थान की दागी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली आई +उन्होंने नीति आयोग की बैठक में भाग लिया ,लेकिन ललित मोदी के साथ अपनी कारगुजारियों से पार्टी अध्यक्ष अमितशाह और अपने पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करने के बजाय उन्हें अंगूठा दिखाया और उनसे मिले बगैर वापिस लौट गई|ओये ये तो लोकतंत्र के बजाय राजेतंत्र+ललित तंत्र हो कर रह गया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अगर वसुंधरा की कुर्सी पर पार्टी की तलवार नहीं चली तो ये जरूरी है कि कुर्सी को ही कुल्हाड़ी पर दे मारा जाये

कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली ४ भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों का स्तर तो बेहद नीचे गिर चुका है|देख तो नरेंद्र मोदी+ललित मोदी+अरुण जेटली पर बस नही चला तो अब हसाड़ी महिला मंत्रियों पर अटैक करने शुरू कर दिया |ओये एक दो नहीं बल्कि पूरी चार चार महिला मंत्रियों का उत्पीड़न हो रहा है ओये जया+ममता+ माया को भुला कर इन मीडिया वालों ने चटखारे ले ले कर हसाड़ी सुषमास्वराज +वसुंधराराजे +पंकजा मुंडे +स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जीना मुश्किल कर दिया है|

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत है कि बीट द
वीकर मर्सिलेस्ली|अर्थार्त कमजोर को जम कर पीटो ताकि पीटने वालों का डर बना रहे और आम जन सहमा रहे वैसे विपक्ष की इस प्रकार की धमाचौकड़ी से जिस हमाम में अभी तक कांग्रेस की कालिख दिखाई देती थी उसी हमाम में अब ये सारे भी काले ही नजर आने लग जाते हैं |बोले तो कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

मोदी की जली वसुंधरा ने लन्दन दौरा रद्द किया

[जयपुर]ललित मोदी की जली वसुंधरा राजे ने लन्दन दौरा रद्द किया
आईपीएल के पूर्व दागी मुग़ल ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर पैदा विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 26 जून से निर्धारित लंदन दौरा रद्द हो गया है।इसके लिए नीति आयोग की बैठक को आधार बनाया गया है|गौरतलब है के राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल 26 जून को लंदन जाने वाला था जबकि 27 जून को भारत में ही नीति आयोग की एक बैठक का आयोजन किया गया है |
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली में 27 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक के कारण मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विदेश यात्रा रद्द हो गई है।
उन्होने बताया कि राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल 26 जून को लंदन जाने वाला था। राजे ने अपना यह विदेश दौरा 27 जून को नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक के कारण रद्द कर दिया।गौरतलब है के दागी ललित मोदी को सहायता पहुँचाने वालों में वसुंधरा राजे और मोदी से लाभ पाने वालों में उनके पुत्र दुष्यंत का नाम भी घसीटा जा रहा है |मोदी वर्तमान में यूंके में शरण लिए हुए हैं |

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में पीएम को पांच करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली]राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में पीएम को पांच करोड़ रुपये दिए राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष [ PMNRF ]के लिए प्रधानमंत्री को पांच करोड़ रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया
राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को पांच करोड़ रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया।
यह राशि राज्‍य से सभी सांसदों और विधायकों द्वारा दिए गए एक महीने के वेतन और अधिकारियों तथा कामगार यूनियनों द्वारा दिए गए एक दिन के वेतन के रूप में एकत्र की गयी थी।
फोटो कैप्शन
The C Mof Raj, Smt. Vasundhara Raje presenting a draft worth Rs. 5 crore to Shri Narendra Modi for the Prime Minister’s National Relief Fund, in New Delhi on December 07, 2014.