Ad

Tag: Vice President Hamid Ansari

President.vice president and prime minister of India Greets the nation on Raksha Bandhan

President Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee

President.vice president and prime minister of India has greeted the nation on Raksha Bandhan
The President of India, Shri Pranab Mukherjee in his message on the occasion of Raksha Bandhan has said:-
On the auspicious occasion of Raksha Bandhan, I extend my warm greetings and felicitations to all fellow citizens.
The festival of Raksha Bandhan symbolizes the sacred bond of love, trust and commitment between sisters and brothers. It is an occasion for us to dedicate ourselves to the well-being of women and in particular, the girl child. Women should be provided a safe, secure and congenial environment in which their talents can flower and they can contribute their full share in the building of our nation. Traditional cultural values of respect for women need to be fully entrenched in our minds.
May this unique festival inculcate in every member of our society the highest respect for women, as we strive collectively for the prosperity of our people”
prime minister dr man mohan singh

prime minister dr man mohan singh

Prime Minister, Dr Manmohan Singh said that the festival of Raksha Bandhan is an occasion to strengthen the bonds of love and affection within our family and in society. It is also an occasion to re-commit ourselves to ensuring the safety and security of women.
He wished the people a very joyous Raksha Bandhan and all happiness and prosperity.
उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


. Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has said that this festival not only celebrates the immaculate love between brothers and sisters but also transcends the confines of family to cover the entire society by underscoring the need for harmonious social life and peaceful co-existence. He has called upon people to imbibe the valuable message of Rakshabandhan to promote the spirit of amity, fraternity and harmony in our lives.

India Greets Persians On The auspicious occasion of the Parsi New Year, ‘Navroz’[ Nowruz ]

President Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee

The President+ Vice President and the Prime Minister today greeted the Parsis on the occasion of their New Year ‘Navroz'[ Nowruz], by saying “Navroz symbolises new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity.
” President of India shri Pranab Mukherjee. said “This festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture,
Shri Mukherjee said: “On the auspicious occasion , I extend my greetings and good wishes to all my fellow citizens particularly my Parsi brothers and sisters.
Navroz symbolizes new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity. The festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture.
May this festival bring peace and prosperity in the lives of all people and reinforce our commitment to synthesis, harmony and goodwill towards all”.

The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


has greeted the citizens on this auspicious occasion by saying ” Navroz, is celebrated with gaiety and enthusiasm in our country, It is an important symbol of our rich heritage and a vibrant composite culture.
shri ansari said “I convey my greetings and good wishes to all our citizens on the auspicious occasion of Navroz, which marks the beginning of the Parsi New Year.
May this joyous occasion bring peace, progress and happiness in our lives.”
डॉ मन मोहन सिंह

डॉ मन मोहन सिंह

Prime Minister, Dr. Manmohan Singh,

has greeted the nation on the joyous occasion of Navroz,
In his message, the Prime Minster said that Navroz is a celebration of nature and is dedicated to renewal, righteous living and harmony. It marks the unity in diversity of Indian culture with the focus on human values.
May the occasion bring well-being and happiness to all Parsis and the entire nation, he added.
Nowruz is a Persian New YearThis festival is celebrated and observed principally in Iran and has spread in many other parts of the world, including parts of Central Asia+ Caucasus+Northwestern China+ the Crimea and some groups in the Balkans. In India Most Of This Community Is Settled In Maharashtra and Gujrat
In Iran.Nowruz is an official holiday lasting for 13 days during which most national functions including schools are off and festivities take place.
Nowruz marks the first day of spring and the beginning of the year in the Iranian calendar.
UN’s General Assembly in 2010 recognized the International Day of Nowruz, describing it as a spring festival of Persian origin which has been celebrated for over 3,000 years.

 Happy Navroz’[ Nowruz ]

Happy Navroz’[ Nowruz ]

डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘ निशुल्‍क हेल्‍पलाइन खिदमत’ का तोहफा दिया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश को उल्‍लासपूर्ण ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और ‘खिदमत’ नाम की एक निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-तोहफे के रूप में दी
अपने संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद का त्‍योहार खुशियां बांटने और भाई-चारे का प्रतीक है।प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह त्योहार देशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।ईद के दिन रमज़ान के मुबारक महीने का समापन होता है|ईद-उल फितर के अवसर पर केंद्र सरकार के दि‍ल्‍ली स्थि‍त केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 9 अगस्‍त, 2013(शुक्रवार) को बंद रहेंगे।

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

[२]उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने ईद-उल फितर के मुबारक मौके पर सभी नागरिकों का अभिनंदन किया है। । अपने संदेश में श्री एम हामिद अंसारी ने कहा कि यह त्‍यौहार पवित्रता और खुशी का त्‍यौहार है और यह अपने भाईचारे, प्‍यार और दया के संदेश के जरिए पूरे देश को एकजुट करता है
[३]केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ने ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्‍होंने बताया कि ईद- श्रद्धा, शांति और भाईचारे का त्‍यौहार है। इस अवसर पर उन्‍होंने मुसलमानों से अनुरोध किया है कि वे रमजान के रोजे रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए खुदा का शुक्र अदा करें और समुदाय के ऐसे लोगों की सहायता करें जो इसके हकदार हैं। उन्‍होंने सर्वशक्तिमान अल्‍लाह से राष्‍ट्र में समृद्धि तथा शांति बनाए रखने की प्रार्थना की।
 केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए

केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री के. रहमान खान ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत करते हुए


इसके साथ ही उन्होंने ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन की शुरुआत भी की‘ यह सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी |
‘ केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्यमंत्री श्री खान ने आज यहां ‘खिदमत’ नाम की एक समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन-1XXX-XX-2001 शुरू की।
‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन भारत के अल्‍पसंख्‍यकों को समर्पित करते हुए उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों के समावेशी विकास का राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का सपना साकार करेगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री के. रहमान खान ने कहा कि यह सेवा ताजा सूचना के माध्‍यम से अल्‍पसंख्‍यकों को सशक्‍त बनाएगी। यह हेल्‍पलाइन अब चालू हो चुकी है। शुरूआत में यह हेल्‍पलाइन सभी कार्यदिवसों के दौरान सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी। श्री खान ने कहा कि इसकी सफलता और मांग को देखते हुए इसे नई सुविधाओं से युक्‍त करके 24×7 भी बनाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि बदलते भारत में जब फोन सेवाएं और मोबाइल देश के कोने-कोने तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में यह समर्पित हेल्‍पलाइन संभवत: विकास और कल्‍याणकारी कार्यक्रमों के बारे में सूचना देने का बेहतर विचार साबित हो सकती हैं।
उन्‍होंने कहा कि समय पर मिली सही जानकारी ताकत होती है। श्री खान ने कहा कि ‘खिदमत’ हेल्‍पलाइन के माध्‍यम से मंत्रालय ने सभी स्‍तरों के अल्‍पसंख्‍यकों को समान रूप से शक्ति सम्‍पन्‍न बनाने का प्रयास किया है।
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अल्‍पसंख्‍यकों के बुनियादी विकास, शैक्षिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और वक्‍फ विकास के लिए अनेक विकास और कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन और कार्यान्‍वयन किया है।
विभिन्‍न कार्यक्रमों और योजनाओं को कार्यान्वित करते समय व्यवहारिक दिक्‍कतों के अलावा मंत्रालय को महसूस हुआ कि कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में लक्षित आबादी में जानकारी का अभाव सबसे बड़ी रूकावट है। पिछले कुछ वर्षों से मंत्रालय ने हालांकि नियमित रूप से प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और नये मीडिया माध्‍यमों के जरिए मल्‍टी मीडिया प्रचार शुरू किया है। इसके बावजूद कार्यक्रमों की पहुंच व्‍यापक बनाए जाने की जरूरत है।
मंत्रालय ने यह समर्पित निशुल्‍क हेल्‍पलाइन इसलिए शुरू की है, क्‍योंकि उसका मानना है कि लक्षित आबादी को एक मंच की जरूरत है। यहाँ से वे आसान भाषा में बातचीत के माध्‍यम से नई जानकारी प्राप्‍त कर सके और उनकी अधिकांश जिज्ञासाएं शांत हो सके।
इस हेल्‍पलाइन की शुरूआत के साथ ही किसी गांव या दूरदराज के इलाके में बैठा कोई छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में तत्‍काल सूचना प्राप्‍त कर सकता है। किसी बेरोजगार अल्‍पसंख्‍यक नौजवान को मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा रोजगार के अवसरों के बारे में तत्‍काल जानकारी प्राप्‍त हो सकती है।