Ad

Tag: VidyaGlobalpark

विद्या नाॅलेज पार्क के इंजीनीयरिंग काॅलेज में ८० स्कूलों की ३५० प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

[मेरठ] बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क के इंजीनीयरिंग काॅलेज के सेमिनार हाॅल मे, आज प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
14 जून 2015 को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु मेरठ जीनियस 2015 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । डी0 आई0 जी0 रमित शर्मा+आइ0 आइ0 एम0 अहमदाबाद के फेलो (एफ0 डी0 पी0) डा0 नीरज गुप्ता और नाॅलेज पार्क के महानिदेशक रिटायर्ड मेजर जेनरल डा0 जे0 आर0 भट्टी ने अपने संबोधन मे छात्रा छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदानकी और 80 स्कूलो के 350 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मेजर नुपूर गुप्ता +डीन रोहित खोखर+सुरेन्द्र कुमार जैन+उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रबंधकीय निदेशक सौरभ जैन ने प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं के मेहनत को सराहा। विद्या प्रवंधन तंत्र के सुरेन्द्र जैन+प्रदीप जैन+सौरभ जैन+विशाल जैन आदि ने सहयोग दिया

राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों ने मानव शृंखला बनाई और एकता की शपथ ली

Radha Gobind Group Of institutions

Radha Gobind Group Of institutions

[मेरठ]विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड+कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल और राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष +भारतीय बिस्मार्क सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया।इस अवसर पर सामुदायिक सेवा+ हेलोविन + क्विज+हुए और एकता की शपथ ग्रहण कराई गई
[१] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल में सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हेलोविन का आयोजन किया गया। सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत पी0वाईपी0, एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओ द्वारा लाये गये वस्त्रों व खाद्यय वस्तुओं का वितरण जरूरतमंद, लोगो में किया गया। संस्था के प्रत्येक छात्र ने अपने हाथों से वस्तुओं का वितरण किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम का शुभारंभ मषाल प्रज्ज्वल से हुआ। इस आयोजन में एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र के आकार में श्रंखला बनाई, कक्षा 11 की छात्रा शौर्या ने राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया। तीन छात्र सेना के तीनों सेनाध्यक्षों के रूप में आए जिन्होने राष्ट्रीय घ्वज को सलामी दी।
इस आयोजन के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने हेलोविन शों का प्रदर्षन किया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर जनरल जे0आर0भट्टी, प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने सभी बच्चों के समारोह आयोजन की प्रषंसा की व उनका उत्साहवर्धन किया। । अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैनए वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन ने सभी को हार्दिक षुभ कामनाएँ दी।
[२]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर कालिज में विभिन्न कार्यक्रम किये गये। सर्वप्रथम कालिज प्रेक्षागार में बी.टेक, एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थीयो के लिये सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन से सम्बधित एक क्विज का आयोजन किया गया । इसके बाद विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन से सम्बधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया। इसके बाद कालिज के प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष के लिये आजादी से पहले ओर आजादी के बाद जो कुछ किया वो अतुलनीय है। लौह पुरुष के जीवन से सबको सीख लेनी चाहिये ओर हमे हमेशा देशहित में त्याग के लिये तैयार रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन ने किया।
प्रो. हुसैन ने राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाये रखने ओर स्वयं को देशहित मे पूर्णरुप से समर्पित करने हेतु प्रेरित करने के लिये एक शपथ दिलाई । इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। प्रो. अनूप श्रीवास्तव, डीन डा. राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. माधव सारस्वत, प्रो. एस.के.सिह, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, जय कुमार, डा. रुचि गोयल, संजीव गोयल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया

मेरठ,८ अक्टूबर
इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया |
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज के अधिकारियों ने कॉलेज के १२ मेधावी छात्रों का चयन किया
चयनित छात्रों में शैल्जा राणा+सम्पदा पपनेजा+चिराग दीवान+उपासना गुप्ता+विधि सक्सैना+सम्रिधी आत्रे+प्रनिका महेश्वरी+अंजली पंवार+परिधी गर्ग+निधि शर्मा+मेघा चौधरी +सुनैना रावल रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर आदि ने सहयोग दिया|
डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।