Ad

Tag: VigilanceAwarenessWeek

केंद्रीय गृहमंत्रालय में,सतर्कता जागरूकता सप्ताह,के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई

[नई दिल्ली ] गृह मंत्रालय में, सतर्कता जागरूकता सप्ताह,के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई
सचिव (सीमा प्रबंधन), अनूप कुमार श्रीवास्तव ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर गृह मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा यह घोषित किया गया है कि प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जाना चाहिए। वर्ष 2000 से प्रति वर्ष नवम्बर के पहले सप्ताह के आसपास सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह फैसला किया गया है कि इस वर्ष 26 से 31 अक्तूबर, 2015 तक केन्द्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा।
सीवीसी के निर्देशों के अनुसार निर्धारित सप्ताह के सोमवार को सुबह 11 बजे शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया।
संस्थानों से आग्रह किया गया है कि सतर्कता सप्ताह के दौरान उनके उपभोक्ता से संबंधित कार्यक्रमों में कुशलता और पारदर्शिता पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए।

मोदी भापे काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा”सतर्कता जागरूकता सप्ताह”है, जड़ों में मट्ठा डाल दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके भी दिखा रहे हैं | हसाडे सोणे वित्तमंत्री अरुणजेटली जी ने माननीय सुप्रीमकोर्ट के माध्यम से एस आई टी को ६२७ विदेशी खाता धारकों के नामों की तीन लिस्टें सौंप दी हैंये भेड़े :आप: और पापी कांग्रेसी ख्वाहमख़ाह शोर मचा रहे हैं ओये हमने जो कहा वोह करके दिखाएंगे इनकी तरह जिम्मेदारियों से भागेंगे नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो रहे सेठ जी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह”में काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा,जड़ों में मट्ठा डालो|
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पुरानी लिस्ट दिखाने भर से झल्ला खुश नहीं होगा+गंगा के पानी और झाड़ू चलाने से भी जान नहीं छूटेगी+बर्लिन की आर्थिक सहयोग संगठन [OCD] से अनुपस्थित रह कर भी भाग नहीं सकते|
अब तो समय आ गया है कि देश में कुकुरमुत्तों की तरह फ़ैल रही ब्लैकमनी की जड़ों में मठ्ठा डाल दिया जाये|
शुरुआत के लिए ६०% ब्लैकमनी के जन्मदाता रियल स्टेट को सही मायनों में रियल बनाया जा सकता है|