Ad

Tag: VijayBahuguna

Rita Bahuguna Punctures Rahul’s Brahmin Tyre& Joins BJP

[New Delhi]Rita Bahuguna Punctures Rahul’s Brahmin Tyre& Joins BJP
Rita Bahuguna Joshi Following Her Brother Vijay Bahuguna Joins BJP
In a jolt to Congress in poll- bound Uttar Pradesh, senior party leader Rita Bahuguna Joshi today joined BJP and attacked Rahul Gandhi over the way he was running the party and his reaction to the army’s surgical strikes.
67-year-old Joshi, daughter of late Congress veteran Hemvati Nandan Bahuguna, over whom there has been speculation of deserting Congress, joined BJP in the presence of party president Amit Shah at the party headquaters
A former UPCC president who resigned as a Congress MLA today, said there is no alternative to Prime Minister Narendra Modi and BJP.
Joshi, who was said to be unhappy with the Congress leadership over projection of Sheila Dikshit as its chief ministerial face in Uttar Pradesh, rued the present state of affairs in the party, alleging that it is in such a bad shape that it has contracted out its working to strategist Prashant Kishore.
Slamming Rahul for his ‘dalali’ barb at Modi over the surgical strikes, Joshi said she has been disheartened by the events which happened in the last few days.
Noting that she had spent 24 years out of 27 years of her political career in Congress and only 10 months in Samajwadi Party, she said, “The decision to quit Congress was not easy.
However, I took it in the interest of the nation and the state (UP).”
Her joining BJP is expected to give a boost to the party’s efforts to consolidate Brahmin voters as it looks to capture power in the state following a gap of over 15 years.
The assembly polls in UP are due early next year. Ruling Samajwadi Parry and BSP have been in the power by turn all this while

Former CM Bahuguna Along with 8 Cong MLAs Are Saffroned

[New Delhi,Dehradun] Former CM Bahuguna Along with 8 Cong MLAs Are Saffroned
The nine rebel Congress MLAs in Uttarakhand led by former Chief Minister Vijay Bahuguna, who were disqualified from the state assembly under the anti-defection law, today joined the BJP “unconditionally” and sought dissolution of the assembly and holding fresh polls.
The much-anticipated move came after Bahuguna along with eight other MLAs met the senior BJP leadership.
“All the nine rebel Congress MLAs who had raised the banner of revolt against Harish Rawat in Uttarakhand have today joined the BJP unconditionally,” Uttarakhand BJP President Ajay Bhatt said.
He said another dissident Congress MLA Rekha Arya, who had voted against Rawat during the floor test, was also to join the BJP today but could not as she was away in Ujjain to participate in the Mahakumbh.
Making it clear that their entry into the BJP was not for any personal gain but in the state’s interest, Bahuguna said they will continue to fight for protecting the interests of the state.
Praising Prime Minister Narendra Modi, Bahuguna said, “He is a pragmatic leader and has unflinching commitment towards good governance and development. We have confidence in his leadership and are impressed by his working and policies of last two years.
Among those came to the BJP fold included former minister in the Rawat government Harak Singh Rawat, who rejoined the party after a gap of 20 years.
Besides Bahuguna and Rawat, those who joined BJP are:
Amruta Rawat,
Shailendra Mohan,
Kunwar Pranav Singh,
Subodh Uniyal,
Pradeep Batra,
Shaila Rani Rawat and
Umesh Sharma

कांग्रेस के सीएम रहे विजय बहुगुणा ने हटाए गए हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा

[देहरादून,उत्तराखंड]कांग्रेस के सीएम रहे बहुगुणा ने हटाए गए सी एम रावत को मानहानि का नोटिस भेजा|
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार गिराने के लिये बहुगुणा द्वारा भाजपा से पैसे लेने का आरोप लगाया था|गौरतलब हे के पूर्व में विजय बहुगुणा की सरकार को गिराने के लिए स्वयं हरीश रावत ने पार्टी के केंद्रीय लीडरशिप का सहारा लिया था
भाजपा द्वारा उन्हें 25 करोड रूपये दिये जाने संबंधी गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए विजय बहुगुणा ने रावत को मानहानि नोटिस भेजा है।बहुगुणा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और रीता बहुगुणा जोशी के भाई हैं
अपने वकील राजेश्वर सिंह के माध्यम से दिये गये इस नोटिस में बहुगुणा ने रावत से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने की स्थिति में वह उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।
हांलाकि, एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कोई नोटिस मिलने से इंकार किया और कहा कि अगर उन्हें भविष्य में इस तरह को कोई नोटिस मिलता है तो वह उसका मीडिया के जरिये नहीं बल्कि कानूनी तरीके से जवाब देंगे।
मानहानि नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बहुगुणा ने कहा, ‘पूरे देश ने स्टिंग सीडी में रावत को खुले आम खरीद फरोख्त करते देखा है। मेरे खिलाफ ऐसे झूठे और निराधार आरोप लगाकर वह केवल अपनी करतूतों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए सांसद हरीश रावत को आठवां सी एम् बनाया

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए जमीन से जुड़े वरिष्ठ नेता हरीश रावत को प्रदेश की कमान सोंप कर एक तरफ तो पार्टी में भीतरी असंतोष को दूर किया तो इसके साथ ही लोक सभा के चुनावों में उतरने के लिए नया चेहरा भी उतारा|प्रदेश में पांच लोक सभा की सीटें हैं कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चीफ मिनिस्टर विजय बहुगुणा के पूरे मंत्री मंडल को बदलने का निर्णय सर्व सम्मति से ले लिया गया है| विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरीश रावत और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई लेकिन उनके मंत्रिमंडल में फिलहाल सारे पुराने चेहरों को ही रखा गया है|हरीश रावत उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हैं
देहरादून में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के रूप में रावत के नाम की घोषणा की थी। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक ऐलान से पहले ही हरीश रावत के देहरादून पहुंचने पर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया।
प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाने वाले और स्वर्गीय ललित माकन तथा गांधीपरिवार के करीबी रावत के समर्थकों ने सुबह रेलगाड़ी से उनके उतरते ही रेलवे स्टेशन पर उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.
हरीश रावत इस समय केंद्र में मंत्री हैं और जब पार्टी ने 2012 में विधानसभा चुनाव जीता था, तब भी वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे.
लेकिन तब कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को राज्य सरकार की कमान सौंपी थीं|
2012 में और आज यानी शनिवार को दोनों बार विधायक दल ने जिस व्यक्ति को अपना नेता चुना,वह सांसद है|
2000 में उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से यहाँ 13 वर्षों में आठ मुख्यमंत्री हुए हैं.विजय बहुगुणा की छवि ‘पैराशूट मुख्यमंत्री’ की रही है. विरोधी ख़ेमे के विधायक और मंत्री उनके ख़िलाफ़ गोलबंदी ही करते देखे जाते रहे हैं कहा जा रहा है कि . केदार नाथ में जून में आई प्रलयंकारी आपदा में राहत और बचाव में बेहद लापरवाही और राहत राशि के दुरुपयोग के आरोपों के कारण भी उन पर ये गाज गिरी है|