Ad

Tag: ViolationOfModelCodeOfConduct

रालोद प्रत्याशी के दो सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

[मुजफ्फरनगर,यूपी]रालोद के दो सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
रालोद के प्रत्याशी सलमान के निजी सुरक्षा गार्ड सुनील कुमार और कुलदीप राठी को आग्नेय शस्त्र के साथ प्रतिबंधित छेत्र में पाए गए थे
सलमान छात्रवाल से रालोद के प्रत्याशी हैं|

अखिलेश ने स्वास्थ्य विभाग में आचार संहिता का उल्लंघन किया,भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

[लखनऊ,यूपी] मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में आचार संहिता का उल्लंघन किया,भाजपा तुरंत पहुंची चुनाव आयोग
सपा की यूपी में सरकार ने आचार संहिता का उल्लंघन करके स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य बिगाड़ा,भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की है के स्वास्थ्य विभाग में की जा रही सभी नियुक्तियां, निविदाएं व वर्क आर्डर रद्द किये जाएँ |
भाजपा का आरोप है के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सेवा का बहाना बनाकर अनावश्यक भर्तियां की जा रही हैं। इन नियुक्तयों के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है और सपा के पक्ष में चुनावी कार्यक्रमों में जुटने के निर्देश दिये जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में उपाध्यक्ष जेपीएस राठौड़ ने तीन जनवरी 2017 के बाद की सभी नियुक्तियां, निविदाएं व वर्क आर्डर रद्द करने की मांग की है।

केंद्रीय सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक साल की जेल और फिर बेल

[लखनऊ] केंद्रीय सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आचार सहिंता के उल्ल्घन के एक मामले में एक साल की जेल और फिर बेल अल्पसंख्यक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ धारा १४४ का उल्ल्घन करके थाने का घेराव + जाम लगाने के मुकदमे में अदालत ने आज उनकी मौजूदगी में एक साल के कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाये के फ़ौरन बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया|इसके पश्चात उनके वकील ने बेल एप्लीकेशन सबमिट की जिसे मंजूरी मिल गई
2009 के लोकसभा चुनाव में पटवाई थाने में आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा का झंडा लगा वाहन रोक और उसे सीज करने पर भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया था। रोड पर जाम लगा दिया था। जानकारी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी भी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए थे। इस मामले में पटवाई पुलिस ने नकवी समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तब से अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। कल इस मामले में बहस पूरी हो चुकी थी।

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर अहमदाबाद में आज भी एक नया विवाद खड़ा हो गया |
मोदी ने मतदान करने के बाद अपने मोबाईल से कमल के निशान के साथ सेल्फ़ी फोटो खेंची और संवाददाताओं को संबोधित किया। इस कदम के विरोध में कांग्रेस और “आप” पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है और निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग ने अहमदाबाद के चुनाव अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा है |
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।इन दोनों दलों ने गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया द्वारा निर्धारित स्थल पर गए|
मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात की जनता से १०० दिनों में मात्र १८ घंटे ही देने के लिए माफी मांगी|
इसके पश्चात उन्होंने अपनी आदत के अनुसार कांग्रेस को जम कर निशान बनाया
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अबकी बार मां- बेटे की सरकार चली गई। भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+ मंहगाई + शहीदों की कुर्बानी को ध्यान में रखकर वोट देने का आग्रह किया|

“आप” पार्टी ने कपिल सिब्बल पर बल्ली मारां में रुपये बांटने का आरोप लगाया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने कपिल सिब्बल पर वोटरों में धन बांटने का आरोप लगाया है|
चांदनी चौक के आर ओ/पि सी/ डी ई ओ [नॉर्थ]को लिखे पत्र में आप आपर्ति ने यह आरोप लगाया है कि दिनाक ८ अप्रैल को बल्ली मारान छेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वोटर्स में लिफाफे बांटते देखा गया है इन लिफाफों में करेंसी थी आरोप लगाया गया है कि ये धन वोट खरीदने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल कि तरफ से दिए जा रहे हैं |आई पी सी की धारा १७१ ई के अंतर्गत अपराध है और मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का घोर उल्लंघन है | आप पार्टी के चांदनी चौक कन्वेनोर अंतरिक्ष पाठक द्वारा हस्ताक्षरित इस आरोप पत्र में इसकी जाँच और रोकथाम की मांग की गई है |इस विषय में केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल से कोई टिपण्णी प्राप्त नहीं हुई है