Ad

Tag: VIPCultureAtAirports

अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे

[नई दिल्ली] अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे |
फूटबाल के खेल ग्राउंड की भांति भारत में घुन की तरह व्याप्त वीआईपी कल्चर ग्राउंड भी चेंज होने जा रहा है |आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सत्ता संभालते ही ख़ास होने के तेवर अपनाये तो केंद्र में स्थापित सरकार ने एयरपोर्ट्स पर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की तरफ पहल कर दी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन मंत्रालय ने इसके लिए पहल कर दी है|यदि यह स्वीकृत होजाती है तो निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्री +सचिव भी एयरपोर्ट पर लाइन लगाये हुए दिख जायेंगे |अभी तक विशिष्ठ और अति विशिष्ठ यात्रियों को सिक्योरिटी चेक्स कि असुविधा से बचाया जाता है| गौरतलब है कि बीते दिनों सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लाइट में माचिस लेजाने के विवाद में फंस चुके हैं उन्होंने स्वयं कहा था कि जब से वोह मंत्री बने हैं उनकी सिक्योरिटी चेक नहीं होती जिसके फलस्वरूप फ्लाइट्स में आसानी से माचिस ले जाते हैं |जिस प्रकार फूटबाल में हाफ गेम के पश्चात टीमों के गोल बदल जाते हैं ठीक उसी प्रकार आम आदमी पार्टी और भाजपा के गोल पोस्ट भी बदलने नजर आ सकते हैं