Ad

Tag: VyapamScam

व्यापम घोटाले में व्यापक पैमाने में हुई मौतों के विषय में शक की सूई दूसरी और घूमी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे थप्पड़ खा खा कर इन भाजपाइयों ने आखिर कार व्यापम की जांच सीबीआई को सौंप ही दी|ओये इससे अब व्यापम घोटाला करने वालों की मौतों पर भी लगाम लग गई है |जब से जांच सी बी आइए को सौंपी गई है तब से इस मामले से जुड़े एक भी व्यक्ति की मौत नही हुई है |ओये अगर थप्पड़ खाए बगैर ही व्यापम की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई होती तो “व्यापम”के लोग मरते ही नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी शायद आप ये कहना चाह रहे हो के अगर सीबीआई की जांच नहीं होती तो लोग ऐसे ही मरते रहते |मेरा तो इसमें कुछ नही इसीलिए मेरी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि लेकिन आप जी तो ये कह कर इन मौतों के विषय में शक की सूई अपनी और ही घुमा रहे हो

Vyapam Scandals Stuffed Into CBI’s Crowded Investigation Box By SC

[New Delhi] Vyapam Scams Stuffed Into CBI’s Crowded Investigation Box By SC. At Present This Agency Is Burdened With More Then 1100 Cases
The Supreme Court today ordered CBI probe into all Vyapam scam cases and alleged deaths related to it and also issued notice to the Centre, Madhya Pradesh Government and the Governor on a plea seeking his removal over his alleged involvement in the scandal.
The apex court’s order transferring all Vyapam-related cases to the CBI came after the state government gave its consent to shifting investigation from the Special Investigation Team (SIT) and the Special Task Force (STF).
It issued notice and sought response of Centre and the state government on a plea for removal of Madhya Pradesh Governor Ram Naresh Yadav for his alleged involvement in the scam. The court also issued notice to the Governor.
A bench headed by Chief Justice H L Dattu clarified that all cases will be transferred to the CBI from Monday and the agency will file its report before it on July 24.
Before handing over the probe to the CBI, the apex court took on record the submission of Attorney General Mukul Rohatgi, who on behalf of the MP government, said that the state has no objection on transferring the investigation of cases relating to Vyapam scam to CBI and the cases related to the deaths of people allegedly related to the scam for free and fair probe.

C M Shivraj Singh Met And Assured Journo’s Family On an Fare Probe:Vyapam Scam

[New Delhi]Shivraj Singh Chouhan Met And Assured Journo’s Family on an Fare Probe
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan today met the family of journalist Akshay Singh , who died under mysterious circumstances while probing the Vyapam scam, and assured the family of an unbiased probe into his death and help in providing a government job to his kin.
C M Said
“I want that the truth should come out and we have sent the viscera samples to AIIIMS in Delhi”.
“The mission of my life is that the entire truth in this case (Singh’s death and Vyapam case) should come out,” he said after meeting the family.
The CM, who was at the residence of Singh for about 30 minutes, said he has left the decision of choosing the nature of the job on the family and said there is a provision of providing government job to the kin at ‘Madhya Pradesh Bhavan’in Delhi
Singh died under mysterious circumstances last week when he was covering the case of Jhabua-based MBBS student Namrata Damor, who was found dead after her name had figured in connection with the Vyapam scam case.
Chouhan later left for Bhopal

एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने हामी भरी

[भोपाल]एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हामी भरी
व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की लगातार हो रही मौतों से व्यथित सीएम ने मामले की जांच सी बीआई से कराने की घोषणा की इसके लिए उच्च न्यायालय को लिखेंगे ||इससे न केवल कांग्रेस के विरोध की धार कुंद पड़ेगी वरन परसेप्शन भी सुधरेगा |
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल [व्यापमं]घोटाले में नाम घसीटे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतत: आज कहा कि वह उच्च न्यायालय से मामले की जांच, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो [सीबीआई]को सौंपने का आग्रह करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज यहां मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मन में दोनों उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के प्रति पूरी आस्था है तथा व्यापमं घोटाले की अभी उच्च न्यायालय की निगरानी में चल रही एसटीएफ एवं एसआईटी जांच पर भी मेरा पूरा भरोसा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस तरह मौतों के नाम पर वातावरण तैयार किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है। लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मैं उच्च न्यायालय को एक अनुरोध पत्र भेज रहा हूं कि व्यापमं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें’’
मुख्यमंत्री का यह कदम इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कुछ अन्य की कई याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय 9 जुलाई को सुनवाई करने वाला है, जिसमें व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।
सीएम चौहान ने दोहराया कि जैसे ही व्यापमं की गड़बड़ियां उजागर हुईं उन्होंने ही एसटीएफ को निष्पक्ष जांच सौंपने का निर्णय लिया था। उन्होने जोर देकर कहा कि उन्होंने ही तय किया था कि व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की जांच एसटीएफ से कराई जाए। इनमें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश और विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं शामिल थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराने की अनेक जनहित याचिकाओं का निपटारा करते हुए उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय ने एसटीएफ जांच पर संतोष जाहिर किया था। पत्रकार :अक्षय सिंह: सहित हुई कुछ लोगों की मौतों पर कुछ लोग जनता के मन में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी लोगों के मन में संदेह है । इसलिए मैंने तय किया है कि मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय से लिखित अनुरोध किया जाए’’

व्यापम घोटाले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विवेक तनखा वास्तव में कांग्रेस का”तनखैया”है:भाजपा

[नई दिल्ली]व्यापम घोटाले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विवेक तनखा वास्तव में कांग्रेस का तनखैया:भाजपा
भाजपा के उमा शंकर गुप्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा पर कांग्रेस के हित में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और व्यापम घोटाले की चल रही जांच को सही दिशा में रखे जाने का आश्वासन भी दिया|

,