Ad

Tag: WalkOutFromAssembly

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा वृद्धावस्था पेंशन के अपने ही दावं में फंस गये और सदन से वाक आउट कर गए

[चंडीगढ़] हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सियासी दावं उलटे कांग्रेस पर ही भारी पड़ गया | जिसके चलते कांग्रेस को सदन से वाक आउट करना पड़ा|
श्री हुड्डा ने सत्ता रुड भाजपा को घेरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन २००० रुपये प्रति माह की दर से वितरित किये जाने के वायदे को पूरा करने को कहा जिसके जवाब में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी सरकार द्वारा पेंशन वितरण प्रणाली में अनेकों अवय्वस्थाओं को पहले दूर करने की बात कही |
श्री खट्टर ने कहा कि दो हजार रुपये पेंशन देने का उनका चुनावी वायदा था और उस पर वे अभी भी कायम हैं लेकिन पुरानी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन वितरण प्रणाली में अनेको खामियां है जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है इसके आलावा श्री खट्टर ने पुरानी सरकार से प्राप्त आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र लाने की भी बात कही|वही विपक्ष में बैठी इनेलो के नेता अभय चौटाला ने रोबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ में हुई जमीन डील की जांच की मांग कर डाली|
सभी तरफ से घिरा पाकर क्षुब्ध कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया , जबकि बीते दिन श्री हुड्डा ने स्वयं सत्र की कार्यशैली में बदलाव के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया था |