Ad

Tag: WiFiAtShriMataVaisnoDeviShrine

श्री माता वैष्णोदेवी शक्तिपीठ में वाई-फाई[१०००वां]हॉटस्पॉट आज से शुरू

[नई दिल्ली,जम्मू ]श्री माता वैष्णो देवी शक्ति धाम में वाई-फाई हॉटस्पॉट आज से शुरू::यह १०००वां हॉटस्पॉट है
केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज माता वैष्णो देवी धाम में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।
अब देशभर के देवी भक्त माँ वैष्णो देवी के आसपास से सुविधाएं पा सकेंगे।
यह 1000वां वाई-फाई हॉटस्पॉट है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को आधुनिक बनाने की सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में यह प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रासंगिक है क्योंकि आज दूरसंचार क्षेत्र इसी तरह ही प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अपना नेटवर्क उन्नत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, इसमें 21000 बीटीएस की क्षमता और बढ़ाई गई है। इसके अलावा 13000 बीटीएस को भी शामिल किया जाएगा जिसका बीएसएनएल अपनी 3जी सेवाओं में इस्तेमाल करेगा।
इस के अंतर्गत देशभर के सभी धार्मिक, पर्यटन और महत्वपूर्ण स्थलों को सीधे जोड़ा जाना है। समूचे देश में योजना के पहले चरण में 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित करने का प्रस्ताव है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad launched the new initiatives of BSNL including Wi-Fi at Vaishno Devi & mobile network enhancement plan, at a function, in New Delhi on March 17, 2016.
The Secretary, DeitY, Shri J.S. Deepak and other dignitaries are also seen.