(लखनऊ)यूपी में कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख ,टेस्टिंग 20000 प्रतिदिन होगी
#यूपी में #कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख होगी और #टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन 20000 की जाएगी
मुख्यमंत्री महंत #आदित्यनाथयोगी ने लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में कोविड अस्पतालों की समीक्षा करते हुए कहा के कोविड अस्पतालों में वर्तमान बेड की संख्या को जून माह के आह्त तक दोगुना करके डेढ़ लाख की जाए और कोविड टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा कर 20000 किया जाए
सीएम ने पब्लिकएड्रेससिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक करने के भी आदेश दिए
Tag: YogiAdityaNath
यूपी में कोविड 19 अस्पतालों में बेड की संख्या डेढ़ लाख ,टेस्टिंग 20000 प्रतिदिन होगी
यूपी ने यूएन में तय गांधी के विचारों वाले लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया
(लखनऊ,उत्तर प्रदेश ) #यूपीकेलॉमेकर्स ने गांधी के विचारों के अनुरूप #यूएन
में तय लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया
विधानमंडल का 36 घंटे लंबा चला यह मैराथन सत्र गुरुवार देर रात संपन्न हुआ।
यह सत्र दो अक्टूबर को #महात्मागांधी की #150वींजयंती के मौके पर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ था।
#विधानमंडल के दोनों सदनों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उन सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात की गई जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र में तय किए गए हैं।
#मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ ने करीब डेढ़ घंटे सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरा देश उत्तर प्रदेश की ओर देख रहा है। सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 16 समितियों का गठन किया गया है। वर्ष 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्ष 2022, 2024 और 2025 तक के लक्ष्यों को अलग-अलग तय किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश तेजी से काम कर रहा है।
योगी ने यूपी के २१५ पीड़ितों को ३२९८७००० रु दिए
[लखनऊ,यूपी]योगी ने २१५ पीड़ितों को ३ करोड़ २९ लाख ७ हजार रु दिए
उत्तरा प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से २१५ लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की |सरकारी प्रवक्ता के अनुसार देवरिया+बहराइच+इटावा आदि के कैंसर+किडनी+हृदय+लिवर से पीड़ित २१५ लोगों को यह आर्थिक सहायता प्रदान की है|
योगी जी!आपके कोष से बरस रही आर्थिक सहायता लेकिन मेरठ में सूखा [व्यंग]
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर
औए झल्लेया! देखा ! हसाड़े योगी मुख्य मंत्री ने इस महीने भी विभिन्न रोगों से पीड़ित 75 लोगों को 95 लाख 32 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की है
झल्ला
योगी जी!आपके कोष से बरस रही आर्थिक सहायता लेकिन मेरठ में सूखा [व्यंग]
मेरे चतुर सेठ जी!बेशक आपजी के मुख्यमंत्री जी प्रत्येक माह ये सहायता बाँट रहे हैं लेकिन पश्चिमी यूपी विशेषकर मेरठ में तो सूखा ही नजर आ रहा है
मायावती ने कांग्रेस की एमपी और भाजपाई यूपी की सरकारों को बता डाला “आतंकी सरकार “
[लखनऊ,यूपी]मायावती ने कांग्रेसी कमलनाथ और भाजपाई योगी सरकार दोनों की ही कर दी आलोचना
सपा की नई नई वेलेंटाइन बनी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित ‘बर्बर’ कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की निंदा की है।
मायावती ने ट्वीट किया ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गोहत्या के संदेह में मुसलमानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत बर्बर कार्रवाई की।’
दोनों सरकारी आतंक है और अति—निन्दनीय हैं। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है?’
मालूम हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के संदेह के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
योगी ने शुक्राने के रूप में माया का बँगला उसके धुर्र विरोधी शिवपाल को दिया
[लखनऊ ,यूपी]योगी ने शुक्राने के रूप में माया का बँगला उसके धुर्र विरोधी शिव पाल को दिया| कोर्ट के आदेशानुसार मायावती से खाली कराये गए आलिशान बंगले को अब सपा के असंतुष्ट नेता शिव पाल यादव को एलॉट किया गया है | शिव पाल यादव पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के चा चा है और मुलायम सिंह यादव के भाई हैं|इन्होने अपने भतीजे के महागठबंधन से अलग अपनी एक पार्टी बनाई है और यूपी में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का एलान किया हैं |राजनीती के पंडितों के अनुसार इस एक कदम से प्रदेश में भाजपा को सहारा मिलने का रास्ता साफ़ हुआ है
योगी ने उपचुनावों में हार को विघटनकारी राजनितिक सौदेबाजों की जीत बताया
[लखनऊ,यूपी]महंत आदित्यनाथ योगी ने उपचुनावों में अपनी हार को राष्ट्रहानिकारक राजनितिक सौदेबाजों की जीत बताया और विजेताओं को बधाई दी |उत्तर प्रदेश के सी एम महंत आदित्यनाथ योगी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके गोरखपुर और फूलपुर में हार को अप्रत्याशित बताया और नतीजों को सबक बताये हुए इन की समीक्षा करने की बात कही |उन्होंने अतिआत्मविश्वास को हार का कारन बताये हुए जनता के फैसला को स्वीकार किया |सपा बसपा की राजनितिक सौदे बाजी के विरुद्ध कारगर रणनीति बनाने की बात भी कही|
योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी
[लखनऊ,यूपी]योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी | सी एम् ने कहा के कासगंज में हिंसा भड़काने वालों को बक्शा नहीं जाएगा | शुक्रवार को भड़काई हिंसा के पश्चात आज मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी ने अपनी चुप्पी तोड़ी |मोटर साइकिल रैली पर पथराव किये जाने से यह बवाल हुआ है| इस हिंसा में चन्दन नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं |२ बसों को आग के हवाले किया गया और ३ दुकानों में आग लगाईं गई |मीडिया के समक्ष बोलते हुए योगी ने हिंसा के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा के दोषियों को किसी भी हाल में बच कर निकलने नहीं दिया जाएगा |उन्हें ढूंढ कर कडा दंड दिया जाएगा |
गवर्नर राम नाइक ने कासगंज की हिंसा को उत्तर प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है |
मालूम हो के सरकार ने ११८ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है
मुस्लिम समाज को स्वावलम्बी बनाने को अब मदरसों का होगा आधुनिकीकरण
[लखनऊ,यूपी]मुस्लिम समाज को स्वावलम्बी बनाने को अब मदरसों का होगा आधुनिकीकरण
यूपी के सी एम महंत आदित्य नाथ योगी ने आज कहा के मदरसों का आधुनिकीकरण आज की आवश्यकता है |९ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों की विकास समन्वय बैठक के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने बताया के प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से समाज के जरुरत मंदों को हुनर के माध्यम से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराये जा सकते हैं|उन्होंने कहा के मदरसों का आधुनिकीकरण आज की आवश्यकता है इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा | केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा के उनकी केंद्र में सरकार अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण बिना तुष्टिकरण के कर रही है|
योगी सरकार ने रिटायर्ड मनोज कुमार को बनाया यूपी का इलेक्शन कमिश्नर
[लखनऊ,यूपी] योगी सरकार ने रिटायर्ड मनोज कुमार को बनाया यूपी का इलेक्शन कमिश्नर |
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मनोज कुमार को प्रदेश का चुनाव कमिश्नर बनाया |मनोज १९८२ के २०१४ फरवरी में रिटायर्ड हुए आई ऐ एस अधिकारी है
Recent Comments