झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाडे मंत्री अशोक गजपति राजू पुश्पति जी एयरइंडिया +ऐ ऐ आई और हसाडे ही पवन हंस की हालत सुधारने के लिए बेशक इनका फिलहाल अधिकरण करने से बचते फिर रहे हैं मगर उन्होंने शेयर बाजार से पूँजी जुटाने के लिए इन्हे एनलिस्ट करवाने की बात तो मान ही ली है |अब तो एयरपोर्ट सुधर जायेंगे |हवाई यात्रियों को अनेको सुविधाएँ मिल जाएंगी|कर्मियों को भी अच्छी तनख्वाहें मिलेंगी | ओये मंत्री जी ने पहली जनवरी से लागू किये जाने वाले ड्राफ्ट सिविल एविएशन पोलिसी को नेट पर भी डाल दिया है | अब तो नोट +डॉलर्स+पोंड्स +येन सभी कुछ बरसेंगे
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजाण दुनिया को देख खोल कर आँख और कान |
[१]ये इंडिया टीवी और जीटीवी वाले चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं कि सूरत में भैंसे ही प्लेन्स से नहीं टकराती बल्कि इसकी आलोचना करने वाले नितीश कुमार के “पटना” और “गया” में भी कुत्ते और गाय वहां के समाजवाद का सुख लाभ लेने के लिए रनवे पर विचरण करते रहते हैं|
[२]इंदौर में “सियार” शिकार ढूंढते रहते हैं|जिससे आये दिन यात्रियों की जान मॉल को खतरा बना रहता है |
[३]इसके अलावा यह भी चर्चा में हैंकि हैंगरों में बंद जहाजों के बीमा की मोटी किश्त डॉलर्स में बहाई जा रही हैं
[४] शायद इन्ही कारणों से अंतराष्ट्रीय नियामक ने आप जी के सिविल एविएशन को डाउन ग्रैड किया हुआ है
इसके बावजूद भी अगर आप लोग बाजार को बेवकूफ बना सके तो वाकई आप लोग बधाई के पात्र होगें
Recent Comments