Ad

Tag: ZilaPanchayat

अखिलेश जी!पंचायती राज विभाग के साथ ही जिला पंचायत बैठकों की भी समीक्षा कर लेते

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! तुम पत्रकार लोग हमारे परिवार में झगड़ा ढूंढते रहो लेकिन हसाड़े मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं |ओऐ अखिलेश जी ने जिला पंचायतों को गति प्रदान करने के लिए पंचायती राज विभाग की समीक्षा कर डाली है और जिलाधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं के सब जगह से अवैध बेरियर तत्काल हटा लिए जाएँ

पंचायत के लिए किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

पंचायत के लिए किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

झल्ला

पहलवान जी! वाकई इन अवैध बैरियरों के हट जाने से इधर का मॉल उधर ले जाने में [माल ढुलाई]आसानी हो जाएगी लेकिन मेरठ जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पंचायत का कोरम ही पूरा नही हो रहा|जिला पंचायत की मीटिंग कोरम पूरा नहीं होने से केंसिल हो रही है इसीलिए झल्लेविचारानुसार ,अखिलेश जी!पंचायती राज विभाग के साथ ही जिला पंचायत बैठकों की भी समीक्षा कर लेते| किराये पर मंगाए गए सोफे कुर्सियां खाली रह जाती है

जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज मखदूमपुर में गंगा मेले का शुभारम्भ किया

[मेरठ,मवाना]जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज मखदूमपुर में गंगा मेले का शुभारम्भ किया और गंगा में विशेष सफाई रखने को भी कहा |
यह मेला २५ नवम्बर तक चलेगा |श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा के पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है |यहां आकर लोग पतित पावनि गंगा में स्नान कर धर्म लाभ कमाते हैं |उन्होंने गंगा सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया
फोटो कैप्शन
जिलाधिकारी पंकज यादव मखदूमपुर मेले का उद्घाटन करते हुए

बाल्मीकि मित्र मंडल की २८वी बैठक में २ लाख रुपयों का लाभांश वितरित किया गया

[मेरठ] सरकारी कर्मियों की सामाजिक संस्था बाल्मीकि मित्र मंडल की २८वी बैठक में आज सांसदों को २ लाख रुपयों का लाभांश वितरित किया गया |लालकुर्ती स्थित पी लौहारे के निवास पर आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य वी सुधा +कांग्रेस युवा नेता मुनेन्द्र सूद ने बाल्मीकि मित्र मंडल के निस्वार्थ समाज सेवा के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की औरसमाज के उत्थान+शिक्षा+आर्थिक सहयोग+के लिए संगठित होने का आह्वाहन भी किया |भविष्य में योगदान के लिए संस्था को आश्वासन दिया
जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष जगदीश कुमारने संस्था का लेख जोखा प्रस्तुत किया|सचिव अरविन्द कुमार ने सञ्चालन किया|विजय कुमार+सुनीत मनोठिया+जीतेन्द्र कुमार+मनोज कुमार+अशोक कुमार आदि उपस्थित थे|आमंत्रित आडिटर जग मोहन सबलोक को संस्था के एकाउंट्स का निशुल्क आडिट करने के लिए सम्मानित किया गया