Ad

Tag: ZilaParishdElections

कांग्रेस के साथ ही चुनाव आयोग भी पंजाब में लोक तंत्र का हत्यारा:वरिष्ठ बादल

[चंडीगढ़,पंजाब] कांग्रेस के साथ ही चुनाव आयोग भी लोक तंत्र का हत्यारा:वरिष्ठ बादल
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री [बाबा बोड] प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में बुधवार को हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को ‘लोकतंत्र की नृशंस और दिन दहाड़े हत्या’ करार दिया।
बादल ने कहा कि 19 सितंबर 2018 को पंजाब में लोकतंत्र के लिए ‘सबसे काले दिनों में से एक’ रूप में याद किया जाएगा जब कांग्रेस ने ‘बिहार के सबसे बुरे समय के जैसी’ स्थितियां राज्य में भी पैदा कर दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘‘बेहद दर्दनाक और खेदजनक’’ था कि राज्य चुनाव आयोग ने कल अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी तरह त्याग दी।
गौरतलब हे के २२ जिला परिषद और १५० पंचायत समितियों के लिए हुए चुनावों में बढ़ी संख्या में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं
जिसके फलस्वरूप ८ जिलों की परिषद और पंचायत समितियों के ५० बूथों पर पुनः मतदान करवाया जा रहा है|अमृतसर +मोगा+फाजिल्का+पटिआला + फरीदकोट +बठिंडा+
लुधियाना+मुक्तसर आदि में चुनाव दुबारा होने हैं |इससे पूर्व अकाली नेताओं ने नामांकन के समय अपने नुमायंदे निर्विरोध चुनवाने के लिए कांग्रेस पर धक्केशाही का भी आरोप लगाया है

पीएम मोदी की वाराणसी में जिलापरिषद के ४८ में से भाजपा के केवल आठ उम्मीदवार ही जीते

[[वाराणसी,यूं पी ]मोदी की वाराणसी में जिला परिषद के ४८ में से भाजपा के केवल आठ उम्मेदवार ही जीते |यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लोक सभा कोंस्टीटूऐंसी हैं |यहाँ समाजवादी पार्टी के समर्थित २५ उम्मीदवार जीते हैं यहां तक मोदी द्वारा अंगीकार किये गए गाव जयपुर में भी भाजपा के अरुण सिंह को बसपा के रमेश तिवारी के हाथों शिकस्त मिली|कांग्रेस के उम्मीदवारों में से दो को विजय मिली है