Ad

मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला

[मेरठ,यूपी]मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला और फरार हो गया :इस दुर्घटना से एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है| बाइक पर एक साथ तीन सवार और उसके अलावा प्राणघातक दुर्घटना के पश्चात् कर चालक के फरार होने से पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
कार चालक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी
मोहम्मद सलमान (20),
गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा
गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
कल देर रात तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे।