Ad

कजाकिस्तान में SCAT एयर लाइन्स का जेट प्लेन क्रैश हुआ:सभी सवारों की मृत्यु की आशंका

कजाकिस्तान में २९ जनवरी की सुबह एक एयर क्रैश में यात्री विमान में सवार सभी लोगों की मृत्यु हो गई है| कजाकिस्तान की व्यावसायिक राजधानी अल्माटी के पास हुए इस हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। १९९७ से कार्यरत एससीएटी[SCAT] एयरलाइन के इस जेट विमान में मरने वालों की संख्या २१

कजाकिस्तान में SCAT एयर लाइन्स का जेट प्लेन क्रैश हुआ:सभी सवारों की मृत्यु की आशंका

बताई जा रही है जिनमे ५ स्टाफ सदस्य थे | स्कैट एयरलाइन का यह दुर्भाग्यपूर्ण विमान कनाडा निर्मित बोंम्बार्डियर चैलेंजर सीआरजे 200 था।
बताया गया है कि यह यात्री विमान उत्तरी कजाकिस्तान के कोकशेतु से दक्षिण पूर्व में अल्माटी आ रहा था।
कजाकिस्तान में इससे पहले 25 दिसंबर को खराब मौसम के कारण एक सैन्य मालवाही विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसमें 27 लोगों की मृत्यु हुई थी|एससीएटी[SCAT] एयरलाइन का यह जेट विमान अल्माटी एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले क्रेश हो गया।
हवा में विमान का क्रैश के पीछे ख़राब मौसम को कारण बताया जा रहा है मगर किसी भी एजेंसी ने अभी तक किसी प्रकार की टक्कर + या फैलउर की जानकारी नहीं दी है विमान के ब्लैक बाक्स की ढूढ़ जारी है|

Comments

  1. I’m not guaranteed why Tom, but it surely does seem like producing time for each other can occasionally fall on the bottom with the priority checklist when there are actually jobs, kids, bills, and social commitments to maintain up with. I think it really is a superb dilemma nevertheless, and if we didn’t from time to time take our partners for granted it wouldn’ t must be asked.

  2. I just want to mention I’m all new to blogging and site-building and definitely savored your web site. More than likely I’m likely to bookmark your site . You definitely have tremendous article content. Kudos for sharing your website.