Ad

चेन्नई एयरपोर्ट पर ५० हादसा हो ही गया, सिविल एविएशन मंत्री जी अब तो जागो

[चेन्नई]सिविल एविएशन मंत्री जी चेन्नई एयरपोर्ट पर ५० हादसा हो ही गया अब तो चेतो |यह ३२ महीने में ५० वां और आठवें दिन में दूसरा हादसा है
चेन्नई हवाई अड्डे में फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिरा यह ५० वीं घटना है हालांकि, इस घटना में भी कोई जख्मी नहीं हुआ है ।६ अगस्त को हलोजन बल्ब का आॅउटर गिलास कवर गिरा था जिसमे ३ लोगों के जख्मी होने के समाचार हैं
हवाईअड्डे पर घरेलू विमान आगमन क्षेत्र के निकट आज फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर जाने से लोगों में दहशत फैल गई ।
घटना आज तड़के उस समय हुई, जब सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और अन्य एजेंसियों के कर्मचारी सुरक्षा संबंधी रिहर्सल कर रहे थे ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर हवाईअड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।
आज की घटना नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों पर ग्लास पैनल+ग्रेनाइट स्लैब + फॉल्स सीलिंग के गिर जाने की जनवरी 2013 से लगभग 50वीं घटना है ।
छह अगस्त को हुई पिछली घटना में हवाईअड्डा की दर्शक दीर्घा में एक हैलोजन बल्ब पर लगा शीशे का बाहरी कवर टूट जाने से तीन व्यक्ति घायल हो गए थे ।